/mayapuri/media/media_files/2024/10/16/4bpQ7Qe6ceXE5Ey2qgXg.jpg)
ओटीटी: Panchayat Season 4: पंचायत दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज है. 'पंचायत 3' के बाद अब फैंस इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब वेब सीरीज पंचायत 4 को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं जिसको सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश हो जाएंगे.
इस दिन शुरु होगी पंचायत 4 की शूटिंग
दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, "पंचायत का चौथा सीजन 25 अक्टूबर से फ्लोर पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसमें शो के सभी लोकप्रिय किरदारों अभिषेक त्रिपाठी उर्फ सचिव जी (जितेंद्र कुमार), बृज भूषण दुबे उर्फ प्रधान पति (रघुबीर यादव), मंजू देवी (नीना गुप्ता), प्रह्लाद (फैसल मलिक), विकास शुक्ला (चंदन रॉय), रिंकी (संविका), भूषण (दुर्गेश कुमार), बिनोद (अशोक पाठक) और क्रांति देवी (सुनीता राजवार) की वापसी होगी. धूर्त विधायक की भूमिका निभाने वाले पंकज झा का भी अहम किरदार होगा. इसके अलावा, स्वानंद किरकिरे, जिन्होंने सीजन 3 में एक सीन में सांसद की भूमिका निभाई थी, इस बार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद हैं”.
निर्माता सीजन 4 की स्क्रिप्ट पर कर रहे हैं कड़ी मेहनत
वहीं रिपोर्ट्स में आगे बताया गया कि, "निर्माताओं को पंचायत सीरीज से बड़ी उम्मीदों का पता है. यह एक दुर्लभ वेब शो है जो पूरे परिवार के लिए उपयुक्त है और इसलिए, सभी उम्र के दर्शकों से इसे देखने को मिलता है. अब तक के सभी सीजन संतोषजनक रहे हैं और निर्माताओं ने सीजन 4 की स्क्रिप्ट पर कड़ी मेहनत की है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इसे प्रशंसकों द्वारा पसंद किया जाए".
पंचायत चुनावों के इर्द-गिर्द केंद्रित होगी सीरीज की कहानी
यही नहीं कथित तौर पर, दर्शक पिछले सीजन के कई अनसुलझे रहस्यों का अनुमान लगा रहे हैं, जैसे कि प्रधान जी पर किसने हमला किया और अभिषेक आखिरकार CAT परीक्षा पास करेगा या नहीं, आने वाले सीजन में सुलझ जाना चाहिए. इसके अतिरिक्त, पंचायत 4 पंचायत चुनावों के इर्द-गिर्द केंद्रित होगी, एक महत्वपूर्ण अवसर जो फुलेरा ग्राम पंचायत के नए प्रधान को चुनेगा. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले सीजन में जोड़े गए नए किरदार कथानक में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.
साल 2020 में 'पंचायत' सीरीज का प्रीमियर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेब सीरीज 'पंचायत' का पहला सीजन अप्रैल 2020 में प्रीमियर हुआ था. आठ एपिसोड वाला सीजन 1 प्राइम वीडियो पर आते ही हिट हो गया था और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद दूसरा सीजन मई 2022 में आया. और सीजन 3 साल 2023 में आया, इन दोनों सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. इसमें जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवार शामिल हैं. इसके निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा हैं. सीरीज की कहानी एक काल्पनिक फुलेरा गांव की है.
Read More:
वरुण को एक्शन फिल्म में कास्ट करने से आदित्य चोपड़ा ने किया था इनकार
Vedang Raina ने जिगरा टीम के लिए लिखा धन्यवाद नोट
राम गोपाल वर्मा ने बिश्नोई को बताया 'सतर्क मानसिकता वाला हिंदू डॉन'
भूल भुलैया 3 के लिए दिलजीत और पिटबुल, तनिष्क बागची बना रहे हैं सॉन्ग?