पंकज त्रिपाठी की क्राइम ड्रामा सीरीज 'Criminal Justice 4' का हुआ एलान Criminal Justice 4: पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के तीनों सीजन दर्शकों को काफी पसंद आए थे. फिलहाल आज 17 मई को डिज्नी+ हॉटस्टार ने रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित क्रिमिनल जस्टिस के नए सीजन का एलान कर दिया हैं. By Asna Zaidi 17 May 2024 in ओटीटी New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ओटीटी: Criminal Justice 4: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice) के तीनों सीजन दर्शकों को काफी पसंद आए थे. वहीं सभी को बेसब्री से इसके चौथे सीजन का इंतजार था. फिलहाल आज 17 मई को डिज्नी+ हॉटस्टार ने रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित क्रिमिनल जस्टिस के नए सीजन का एलान कर दिया हैं. वकील माधव मिश्रा के रुप में वापसी करेंगे पंकज त्रिपाठी Court jaari hai, aur naye season ki taiyyari bhi ⚖️Aa rahe hai Madhav Mishra, #HotstarSpecials #CriminalJustice ke naye season ke saath! #CriminalJusticeOnHotstar #NewSeason pic.twitter.com/VkoLl3jmTa — Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) May 17, 2024 आपको बता दें डिज्नी+ हॉटस्टार ने शुक्रवार, 17 मार्च 2024 को क्राइम ड्रामा सीरीज़ "क्रिमिनल जस्टिस" के चौथे चैप्टर का एलान किया. हर सीजन की तरह पंकज त्रिपाठी एक बार फिर से वकील माधव मिश्रा की भूमिका में नज़र आएंगे. वहीं इस अनाउंसमेंट वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "कोर्ट जारी है, और नए सीज़न की तैयारी भी आ रहे है माधव मिश्रा, #HotstarSpecials #CriminalJustice के नए सीज़न के साथ". इस खबर को सुनते ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं पंकज त्रिपाठी वहीं एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा कि नया अध्याय मिश्रा के जीवन और जटिल मामलों को इतनी आसानी और स्थायित्व के साथ आगे बढ़ाने की उनकी क्षमता को और आगे बढ़ाएगा. त्रिपाठी ने कहा, "ऑन-स्क्रीन वकीलों के हॉल ऑफ फेम में, मुझे लगता है कि माधव मिश्रा ने 'क्रिमिनल जस्टिस' के साथ अपनी जगह बनाई है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि सीरीज में माधव का किरदार मुझसे कितना मिलता-जुलता है. हर जीत मुझे अपनी लगती थी और हर हार मुझे निजी नुकसान की तरह लगती थी. मैं डिज्नी+ हॉटस्टार पर नए सीजन की घोषणा करने के लिए एक्साइटेड हूं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस सीजन को भी वैसे ही प्यार देंगे जैसे उन्होंने पहले दिया है". साल 2018 में शुरु हुआ था 'क्रिमिनल जस्टिस' का पहला सीजन 'क्रिमिनल जस्टिस' का पहला सीज़न 2018 में शुरू हुआ था जिसे 2008 में इसी नाम की ब्रिटिश टेलीविज़न सीरीज़ से रूपांतरित किया गया था. दूसरा सीज़न साल 2020 में आया जिसका टाइटल “क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स” था. उसके बाद तीसरा अध्याय जोकि 2022 में आया जिसका टाइटल “क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच” था." क्रिमिनल जस्टिस" का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है. अप्लॉज एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक समीर नायर ने कहा कि यह शो एक ऐसा मामला पेश करता है जो जटिल नैतिक दुविधाओं को चुनौती देता है और नया सीज़न सीमाओं को और भी आगे ले जाएगा. Read More: Ramayana: रणबीर कपूर स्टारर रामायण का वर्किंग टाइटल आया सामने Vikrant Massey और Mouni Roy की फिल्म Blackout का फर्स्ट पोस्टर आउट शाहरुख खान की फिल्म में एक बार फिर अपनी आवाज का जादू चलाएंगे अनिरुद्ध 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के बंद होने पर कृष्णा अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी #pankaj tripathi #Criminal Justice 4 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article