Advertisment

Raat Akeli Hai The Bansal Murders: रहस्य और रोमांच भरपूर है रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स

ओटीटी: Raat Akeli Hai The Bansal Murders: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. जानिए फिल्म कौन से OTT पर रिलीज हुई है.

New Update
Raat Akeli Hai The Bansal Murders
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raat Akeli Hai The Bansal Murders: क्राइम थ्रिलर  फिल्म रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स 2020 में रिलीज हुई रात अकेली है का सीक्वल है. करीब पांच साल बाद डायरेक्टर हनी त्रेहान एक बार फिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इंस्पेक्टर जटिल यादव के रोल में वापस लाए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’कब और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं.

Advertisment

Ikkis Movie: Sunny Deol ने शेयर किया पिता Dharmendra की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' का ट्रेलर

कहां देखें‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’

रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स शुक्रवार, 19 दिसंबर को सिर्फ़ नेटफ्लिक्स इंडिया पर प्रीमियर हो चुकी हैं. इसे हनी त्रेहान ने डायरेक्ट किया है और स्मिता सिंह ने लिखा है.

Sreenivasan: मलयालम आइकन श्रीनिवासन का 69 साल की उम्र में हुआ निधन

स्टारकास्ट (Raat Akeli Hai The Bansal Murders starcast)

Raat Akeli Hai The Bansal Murders

फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, चित्रांगदा सिंह, राधिका आप्टे, रजत कपूर, दीप्ति नवल, रेवती, संजय कपूर, इला अरुण मुख्य भूमिका में हैं.

‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’की कहानी (Raat Akeli Hai The Bansal Murders Plot) 

‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’की कहानी उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित अखबार मालिक बंसल परिवार से शुरू होती है, जो अपने फार्महाउस में एकत्र होता है. यहां मीरा (चित्रांगदा सिंह) के बेटे की बरसी के मौके पर परिवार की गुरु मां (दीप्ति नवल) पूजा-पाठ करवा रही होती हैं. इसी बीच फार्महाउस के बाहर कई पक्षियों के मरे मिलने से हड़कंप मच जाता है. जांच में सामने आता है कि कुछ अज्ञात लोग घर में घुसे थे. मामले की जांच के लिए पुलिस इंस्पेक्टर जटिल यादव (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) को बुलाया जाता है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद बंसल परिवार में एक ही रात के दौरान कई हत्याएं हो जाती हैं. शक की सुई मीरा पर आकर टिक जाती है और पुलिस पड़ताल शुरू होती है. कातिल कौन है और इन रहस्यमयी घटनाओं के पीछे की सच्चाई जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी.

Aryan Khan ने जीता पहला अवॉर्ड, बोले- 'मेरे डैड की तरह मुझे भी...'

एक्टिंग

Raat Akeli Hai The Bansal Murders

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने एक बार फिर साबित किया है कि वह रियलिस्टिक किरदारों के मास्टर हैं. उनका इंस्पेक्टर किसी सुपरहीरो की तरह नहीं, बल्कि एक आम इंसान की तरह पेश आता है, जो ज़िंदगी की दोहरी लड़ाइयां लड़ रहा है. उनकी सादगी और संयम फिल्म को खास बनाते हैं. चित्रांगदा सिंह ने अपने किरदार को गरिमा और भावनात्मक गहराई दी है. जबकि संजय कपूर, रजत कपूर, अखिलेंद्र मिश्रा, प्रियंका सेतिया, दीप्ति नवल और रेवती ने सपोर्टिंग रोल्स में कहानी को मजबूत किया है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ किस तरह की फिल्म है? (What kind of film is Raat Akeli Hai: The Bansal Murders?)

A1. यह एक क्राइम थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें सस्पेंस और कई प्लॉट ट्विस्ट देखने को मिलते हैं.

Q2. फिल्म की कहानी कहां से शुरू होती है? (Where does the story of the film begin?)

A2. कहानी उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित अखबार मालिक बंसल परिवार से शुरू होती है, जो अपने फार्महाउस पर एक पारिवारिक आयोजन के लिए इकट्ठा होता है.

Q3. मीरा का किरदार कौन निभा रहा है? (Who plays the character of Meera in the film?)

A3. फिल्म में मीरा का किरदार अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने निभाया है.

Q4. इंस्पेक्टर जटिल यादव कौन है? (Who is Inspector Jatil Yadav?)

A4. इंस्पेक्टर जटिल यादव एक पुलिस अधिकारी है, जो बंसल परिवार में हुई रहस्यमयी हत्याओं की जांच करता है.

Q5. फिल्म में हत्या का शक किस पर जाता है?(Who becomes the prime suspect in the murders?)

A5. घटनाओं के बाद शक की सुई मीरा पर जाती है, जिसके बाद जांच और गहरी होती जाती है.

Happy Patel Khatarnak Jasoos Trailer: आमिर खान और वीर दास की फिल्म 'हैप्पी पटेल' का ट्रेलर आउट

Tags : Raat Akeli Hai Trailer | Chitrangada Singh | Radhika Apte

Advertisment
Latest Stories