Advertisment

Ikkis Movie: Sunny Deol ने शेयर किया पिता Dharmendra की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' का ट्रेलर

ताजा खबर: Ikkis: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ ट्रेलर शेयर करते हुए सनी देओल ने एक भावुक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने पिता के लिए अपना प्यार और सम्मान जाहिर किया.

New Update
Ikkis Movie
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ikkis: धर्मेंद्र (Dharmendra) की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ नए साल 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिससे यह फिल्म उनके फैंस के लिए बेहद खास बन गई है. अक्टूबर में फिल्म का पहला ट्रेलर सामने आया था और अब मेकर्स ने इसका फाइनल ट्रेलर (Ikkis Final Trailer) रिलीज कर दिया है. ट्रेलर शेयर करते हुए सनी देओल (Sunny Deol) ने एक भावुक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने पिता के लिए अपना प्यार और सम्मान जाहिर किया.

Advertisment

Ikkis Postponed: अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' हुई पोस्टपोन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

पिता को याद कर इमोशनल हुए सनी देओल

आपको बता दें सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘इक्कीस’का ट्रेलर रिलीज किया. (Sunny Deol Shared Ikkis Final Trailer) इस ट्रेलर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "लव यू पापा. सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र अवार्डी की सच्ची कहानी देखें, एक हीरो जो सिर्फ 21 साल का था और हमेशा के लिए अमर हो गया. सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल. इक्कीस 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में".

Ikkis: Agastya Nanda की इक्कीस का ट्रेलर देखकर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan

जबरदस्त युद्ध के सीन से भरपूर हैं ट्रेलर

आपको बता दें 'इक्कीस' का 2 मिनट, 11 सेकंड' का ट्रेलर जयदीप अहलावत के वॉयसओवर से शुरू होता है, जिसमें वह कहते हैं, "मुझे आज भी उस धुएं और बारूद की गंध याद है. हम इतिहास बदलने वाले थे, लेकिन उस एक लड़के ने हमारी किस्मत बदल दी". इसके बाद ट्रेलर में जबरदस्त युद्ध के सीन और गोलियों और धमाकों की आवाज़ें सुनाई देती हैं. सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के रोल में अगस्त्य नंदा अपनी आर्मी यूनिफॉर्म में काफी इम्प्रेसिव लग रहे हैं. धर्मेंद्र ट्रेलर के आखिर में नज़र आते हैं. धर्मेंद्र एक ऐसे बेटे के दुख और गौरव को दिखाते हैं जो हमेशा 21 साल का रहेगा. ट्रेलर का इमोशनल हिस्सा दिग्गज एक्टर का दिल को छू लेने वाला डायलॉग है, "वह हमेशा इक्कीस का ही रहेगा". बैकग्राउंड में "ज़िंदगी एक सफ़र है सुहाना" गाना बज रहा होता है.

21 साल के हीरो ने नेटिज़न्स को किया इम्प्रेस 

ikkis

एक सोशल मीडिया यूज़र ने सही कहा कि 21 साल के हीरो ने हिम्मत का बहुत बड़ा काम किया, जिसने उसकी छोटी सी ज़िंदगी को एक मकसद दिया. एक यूज़र ने कहा, “21 साल की उम्र में, अरुण खेत्रपाल बसंतर की लड़ाई में दुश्मन के टैंकों को हरा रहे थे. 21 साल की उम्र में, हममें से ज़्यादातर लोग ‘स्टूडेंट लोन’ ले रहे थे और अपनी लॉन्ड्री से लड़ाई हार रहे थे”. एक और कमेंट में लिखा था, “यह कहानी सच्ची और इंस्पायरिंग लगती है. ट्रेलर यह देखने के लिए एक्साइटमेंट बढ़ाता है कि #Ikkis कौन सा अनकहा सच सामने लाएगा”.

Ikkis news

किस दिन रिलीज होगी 'इक्कीस'? (When will 'ikkis' release?)

Ikkis

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित, यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की प्रेरक सच्ची कहानी बताती है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान असाधारण साहस का परिचय दिया था. इक्कीस में धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता और जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (arun khetarpal) का किरदार निभाएंगे. सिमर भाटिया फिल्म में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. ट्रेलर में फिल्म के अन्य कलाकार जैसे जयदीप अहलावत, समीर भाटिया और सिकंदर खेर भी नजर आ रहे हैं. फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

क्या इक्कीस का सॉन्ग रिलीज हो चुका है? (Has the song of 21 been released?)

इक्कीस का पहला सॉन्ग सितारें रिलीज हो चुका हैं. एक दिल को छू लेने वाला रोमांटिक ट्रैक जिसमें अरिजीत सिंह की आवाज़, अमिताभ भट्टाचार्य के बोल और व्हाइट नॉइज़ कलेक्टिव्स का कंपोज़िशन है. दिसंबर 2025 में रिलीज़ होने वाला यह फ़िल्म का पहला गाना है, जिसमें अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया ने एक्टिंग की है, और यह अपनी खूबसूरत मेलोडी और केमिस्ट्री के लिए जाना जाता है.

Dharmendra Death: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का हुआ निधन

कब हुआ धर्मेंद्र का निधन?

dharmendra

बता दें धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में  निधन हो गया हैं. एक्टर उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ (Dharmendra Death Reason) रहे थे. उन्होंने जुहू में अपने घर पर आखिरी सांस ली, जहां ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार ने बिना किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के चुपके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके लिए उनकी बहुत आलोचना हुई.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘इक्कीस’ फिल्म किस जॉनर की है? (What genre is the film ‘Ikkis’?)

‘इक्कीस’ एक ड्रामा-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें इमोशन और सस्पेंस दोनों देखने को मिलते हैं.

Q2. फिल्म ‘इक्कीस’ क्यों चर्चा में है? (Why is the film ‘Ikkis’ in the news?)

फिल्म अपने कंटेंट, दमदार ट्रेलर और अनोखे टाइटल की वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई है.

Q3. क्या फिल्म का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो चुका है? (Has the final trailer of ‘Ikkis’ been released?)

A4. हां, मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का फाइनल ट्रेलर जारी कर दिया है.

Q4. सनी देओल का इस फिल्म से क्या कनेक्शन है? (What is Sunny Deol’s connection to the film?)

A5. सनी देओल धर्मेंद्र के बेटे हैं और उन्होंने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अपने पिता के लिए एक भावुक नोट लिखा है.

Q5. ‘इक्कीस’ फिल्म क्यों खास मानी जा रही है? (. Why is ‘Ikkis’ considered special?)

A6. यह फिल्म धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने की वजह से फैंस और सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास है.

Tags : Ikkis Movie | Ikkis Postponed | Ikkis First look Poster | Agastya Nanda | Agastya Nanda New Movie kkis Release Date

Advertisment
Latest Stories