Advertisment

Single Papa: Kunal Kemmu की वेब सीरीज ‘सिंगल पापा’ का ट्रेलर रिलीज

ओटीटी: Single Papa: कुणाल खेमू की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज 'सिंगल पापा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया हैं. सिंगल पापा 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

New Update
Single Papa
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Single Papa: एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) जल्द ही कॉमेडी-ड्रामा सीरीज 'सिंगल पापा' (Single Papa) में दिखाई देंगे. मंगलवार को इस सीरीज़ का धमाकेदार ट्रेलर (Single Papa Trailer) रिलीज़ हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा और उत्साह पैदा कर दिया है. सिंगल पापा 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स (Single Papa Release Date) पर रिलीज़ होने वाली है.

Advertisment

कुणाल खेमू की 'Madgaon Express' इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

पारिवारिक ड्रामा और भावनाओं का मिश्रण हैं ट्रेलर (Single Papa Trailer) 

आपको बता दें कि 'सिंगल पापा' का ट्रेलर कोर्ट में एक मज़ेदार बातचीत से शुरू होता है, जहां ईशा, जो कुणाल खेमू के कैरेक्टर की पत्नी का रोल कर रही हैं, उसके मर्दों वाले बिहेवियर के बारे में बात करती हैं. फिर कुणाल सबको बताता है कि उसने एक बच्चा गोद लेने और उसका 'सिंगल पापा' बनने का फैसला किया है. उसका परिवार हैरान रह जाता है और उसे समझाने की कोशिश करता है.(Single Papa Trailer) फिर कुणाल को बच्चे की देखभाल के लिए क्लास लेते हुए देखा जाता है. ट्रेलर नेहा के कैरेक्टर के कुणाल से यह कहने के साथ खत्म होता है कि वह उसे बच्चा गोद नहीं लेने देगी. ट्रेलर में गौरव की मज़ेदार यात्रा की झलक मिलती है, जिसमें वह बच्चे की बोतलों और गलत फैसलों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है.

'सिंगल पापा' स्टार कास्ट (Single Papa Starcast) 

Single Papa

कुणाल खेमू के साथ, इस सीरीज़ में मनोज पाहवा, नेहा धूपिया, प्राजक्ता कोली और आयशा रज़ा जैसी शानदार सपोर्टिंग कास्ट है. 

Smriti Mandhana संग शादी टलने के बाद प्रेमानंद महाराज आश्रम पहुंचे Palash Muchhal

'सिंगल पापा' रिलीज डेट(Single Papa Release Date)

इस सीरीज को इशिता मोइत्रा और नीरज उधवानी ने मिलकर बनाया और लिखा है. शशांक खेतान इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. इसे नीरज उधवानी और हितेश केवल्या ने डायरेक्ट किया है और इसे जगरनॉट प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. कॉमेडी, फैमिली ड्रामा और इमोशंस का मिक्स 'सिंगल पापा'  12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

सीरीज में होगा कुणाल खेमू का ये किरदार (Kunal Kemmu On Single Papa)

Single Papa

गौरव का रोल करने के बारे में बात करते हुए कुणाल खेमू ने कहा, “गौरव का रोल करना मेरे करियर के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक रहा है. यह कैरेक्टर कमियों वाला, मज़ेदार और बहुत प्यार करने वाला है… बिल्कुल असल ज़िंदगी के कई सिंगल पेरेंट्स की तरह. मुझे लगता है कि ऑडियंस इस शो में खुद को और अपने परिवार को देख पाएगी. हर कैरेक्टर का अपनापन ही इस शो को इतना खास और अच्छा बनाता है!”

Indian Idol विनर Pawandeep Rajan ने सड़क हादसे पर तोड़ी चुप्पी

प्राजक्ता कोली ने सीरीज को लेकर शेयर किए अपने विचार (Prajakta Koli On Single Papa)

Single Papaप्राजक्ता कोली सीरीज में गौरव की बहन नम्रता का रोल करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा, “सिंगल पापा दिखाता है कि एक पूरी तरह से अधूरा भारतीय परिवार कैसा दिखता है. शोर मचाने वाला, प्यार करने वाला, अपनी राय रखने वाला, ड्रामैटिक, लेकिन हमेशा एक-दूसरे के लिए मौजूद. मैं एक सिंगल चाइल्ड हूं, इसलिए सिंगल पापा से पहले मुझे कभी समझ नहीं आया कि भाई-बहनों के साथ झगड़ा कैसा लगता है. कुणाल के साथ मज़ाक, बहस, प्यार, बस अपने आप होता था. मुझे लगता है कि यह आपके परिवार के साथ देखने के लिए एक परफेक्ट शो है”.

नेहा धूपिया ने 'सिंगल पापा' को लेकर कही ये बात (Neha Dhupia On Single Papa)

neha dupia

नेहा धूपिया सीरीज में रोमिला नेहरा के किरदार में नजर आएंगी. उन्होंने कहा, “एक पेरेंट होने के नाते, सिंगल पापा के बारे में जो बात मुझे सबसे ज़्यादा छू गई, वह यह है कि यह कितनी ईमानदारी से उस उथल-पुथल, कोमलता और कमियों को दिखाता है जो परिवारों को वैसा बनाती हैं जैसा वे हैं. पेरेंटिंग कभी भी सीधी नहीं होती, कभी भी परफेक्ट नहीं होती, और शो ने इसे खूबसूरती से दिखाया है. यह ह्यूमर और दिल को इस तरह मिलाता है जो बहुत असली लगता है. इस दुनिया का हिस्सा बनना बहुत सुकून देने वाला था. मैं ऑडियंस को उस प्यार, पागलपन और प्यार को महसूस करने का इंतज़ार नहीं कर सकती जो हमने बनाया है”.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. Single Papa क्या है? (What is Single Papa?)

A. Single Papa एक वेब सीरीज़ है जिसमें कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में हैं.

Q2. कुणाल खेमू इस सीरीज़ में किस किरदार में हैं? (What role does Kunal Kemmu play in the series?)

A. कुणाल खेमू एक सिंगल पापा के किरदार में हैं, जो अपने बच्चे और जीवन की चुनौतियों से निपटता है.

Q3. इस वेब सीरीज़ का ट्रेलर कब रिलीज़ हुआ?(When was the trailer released?)

A. इसका ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ हुआ और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

Q4. सीरीज़ कहां उपलब्ध होगी? (Where will the series be available?)

A. यह वेब सीरीज़ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी. (प्लेटफॉर्म का नाम अभी घोषित नहीं हुआ)

Q5. सोशल मीडिया पर ट्रेलर का रिस्पॉन्स कैसा रहा? (How has the social media response been?)

A. ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इसे उत्साहपूर्वक देखा और खूब चर्चा की.

Tags : kunal kemmu | Single Papa | Single Papa Release Date | Neha Dupia | Prajakta Koli 

Advertisment
Latest Stories