Advertisment

Shilpa Shetty-Raj Kundra ने लंदन जाने की बॉम्बे हाई कोर्ट से मांगी इजाजत

ताजा खबर: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी देकर LOC को सस्पेंड करने की मांग की है ताकि वे लंदन में मौजूद राज कुंद्रा के बीमार पिता से मिल सकें.

New Update
Shilpa Shetty
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) हाल के महीनों में कई वजहों से चर्चा में बने हुए हैं. धोखाधड़ी के मामले में नाम आने के बाद दोनों कानूनी झंझटों का सामना कर रहे हैं.(Shilpa Shetty Fraud Case)  इनके खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर (LOC) के चलते वे देश से बाहर नहीं जा सकते. इसी बीच, दोनों ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी देकर LOC को सस्पेंड करने की मांग की है ताकि वे लंदन में मौजूद राज कुंद्रा के बीमार पिता से मिल सकें.

Advertisment

Shilpa Shetty: 60 करोड़ की ठगी केस में EOW ने शिल्पा शेट्टी से की 4 घंटे पूछताछ

शिल्पा शेट्टीऔर राज कुंद्रा ने कोर्ट से मांगी इजाजत (Shilpa Shetty Raj Kundra seek permission to travel to London)

Shilpa Shetty and Raj Kundra

दरअसल,मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्ज़ी दी है कि उनके खिलाफ़ जारी लुक आउट सर्कुलर (LOC) को सस्पेंड किया जाए ताकि वे लंदन में कुंद्रा के बीमार पिता से मिल सकें. (Money Laundering Case) कपल की अर्जी के मुताबिक, राज कुंद्रा के पिता को 10 नवंबर को आयरन-अमोनिया की पुरानी और बिना किसी वजह के कमी का पता चला था, जिससे गंभीर दिक्कतें और खून की कमी हो रही थी. उन्हें दोबारा कैप्सूल एंडोस्कोपी या डबल-बैलून एंटरोस्कोपी कराने की सलाह दी गई है. अर्ज़ी में कहा गया है कि उन्हें बार-बार सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उनकी हालत बिगड़ती जा रही है. कपल ने जल्द से जल्द, 20 जनवरी, 2026 तक लंदन जाने की इजाजत मांगी है.

Shilpa Shetty Restaurant Fraud Case: ठगी के आरोपों के बीच शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट बंद, सोशल मीडिया पर दी सफाई

बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने राज कुंद्रा पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप (Businessman Deepak Kothari accuses Raj Kundra of fraud)

Shilpa Shetty and Raj Kundra

आपको बता दें कि बिजनेसमैन दीपक कोठारी की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने अगस्त 2025 में राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी (Raj Kundra Fraud Case)  और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था.दीपक  कोठारी का आरोप है कि उनकी बंद हो चुकी कंपनी, बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक ऋण-निवेश सौदे में उनके साथ 60 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी (Shilpa Shetty-Raj kundra Case) हुई है.उनका दावा है कि 2015 और 2023 के बीच बिजनेस विकास के लिए निवेश किए गए धन का निजी इस्तेमाल के लिए दुरुपयोग किया गया.ईओडब्ल्यू वर्तमान में इन आरोपों की जांच कर रही है. अब तक राज कुंद्रा सहित पांच लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

Shilpa Shetty Fraud Case: 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में बढ़ीं शिल्पा और राज की मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने जारी किया लुक आउट नोटिस

अक्टूबर में बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे थे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

Shilpa Shetty and Raj Kundra

वहीं कपल ने अक्टूबर में बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था ताकि वे विदेश यात्रा कर सकें, इसके लिए LOC को कुछ समय के लिए सस्पेंड किया जा सके. हालांकि, कोर्ट ने उनकी रिक्वेस्ट को मना कर दिया, जिससे शिल्पा शेट्टी को अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ी. उन्होंने राज कुंद्रा के माता-पिता से मिलने के लिए 20 दिसंबर, 2025 और 6 जनवरी, 2026 के बीच लंदन और दुबई जाने की परमिशन मांगने के लिए फिर से अर्जी दी.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की अपकमिंग फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो, शिल्पा शेट्टी अगली बार कन्नड़ एक्शन एंटरटेनर KD: द डेविल में नजर आएंगी, जिसमें वह सत्यवती का रोल निभा रही हैं. प्रेम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा नानैया और नोरा फतेही भी हैं. वहीं, राज कुंद्रा हाल ही में गीता बसरा के साथ मेहर में दिखे थे.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा लंदन क्यों जाना चाहते हैं? (Why do Shilpa Shetty and Raj Kundra want to travel to London?)

A. वे लंदन में मौजूद राज कुंद्रा के बीमार पिता से मिलने के लिए यात्रा करना चाहते हैं.

Q2. उन्हें विदेश जाने की अनुमति क्यों नहीं है? (Why are they not allowed to travel abroad?)

A. कपल के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी केस के चलते उन पर लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया है, जिससे वे देश छोड़कर नहीं जा सकते.

Q3. उन्होंने अनुमति किससे मांगी है? (Whom have they approached for permission?)

A. उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर अनुमति मांगी है.

Q4. उन्होंने कोर्ट से क्या अनुरोध किया है? (What have they requested from the court?)

A. उन्होंने आग्रह किया है कि उनके खिलाफ जारी LOC को अस्थायी तौर पर सस्पेंड किया जाए ताकि वे यात्रा कर सकें.

Q5. क्या कोर्ट ने अभी तक कोई फैसला दिया है? (Has the court given any decision yet?)

A. फिलहाल, कोर्ट का निर्णय आने का इंतजार है.

Tags : shilpa shetty new film | shilpa shetty news update | Shilpa Shetty news | ED attaches Raj Kundra properties | raj kundra case update | raj kundra case story | Raj Kundra owns property trasfer to Shilpa Shetty 

Advertisment
Latest Stories