/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/thamma-ott-2025-12-02-15-06-22.jpg)
Thamma OTT: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'थामा' (thamma movie) की फिल्म थामा 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली. अब सिनेमाघरों में रिलीज के लगभग दो महीने बाद 'थामा' ओटीटी (Thamma OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं फिल्म कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म (Thamma OTT Release) पर रिलीज हुई हैं.
Thamma Box Office Collection: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
थामा ऑनलाइन कब और कहां देखें? (Thamma OTT release)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/thamma-2025-12-02-15-16-08.jpg)
हॉरर-कॉमेडी 'थामा' 21 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज़ होने के बाद अब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो चुकी है.यह दो फेज में डिजिटल आएगी.यह सबसे पहले 2 दिसंबर, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रेंट पर अवेलेबल हो चुकी हैं.प्राइम वीडियो सब्सक्राइबर इसे 16 दिसंबर, 2025 से फ्री में देख पाएंगे.
थामा कास्ट (Thamma Cast)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/06/thamma-2025-11-06-07-26-27.jpg)
थामा में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना हैं, और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी हैं.नीरेन भट्ट, अरुण फुलारा और सुरेश मैथ्यू ने स्क्रीनप्ले लिखा है, जबकि आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है.
'Thamma' और 'Ek Deewane Ki Deewaniyat' ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
थामा प्लॉट (Thamma Plot)
यह फिल्म, जो पौराणिक कथाओं और मनोरंजन का एक मज़ेदार मिश्रण है, अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग और बेहतरीन स्क्रीनप्ले से और भी बेहतर हो गई है.ट्रेलर आलोक गोयल के बारे में है, जो एक पत्रकार है जो बेताल ताड़का से मिलता है और उसके बाद मना किए गए प्यार और अपने बदलाव का अनुभव करता है.दोनों यक्षसन का सामना करते हैं, और इसमें हॉरर, रोमांस और माइथोलॉजी है, और यह सब MHCU के स्टाइल में है.
Thamma Movie: Ayushmann Khurrana की 'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड
थामा का रनटाइम (Thamma Runtime)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/27/thama-film-2025-09-27-10-44-29.jpg)
डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार और प्रोड्यूसर अमर कौशिक, दिनेश विजान. फिल्म का रनटाइम: 2 घंटे 27 मिनट की हैं.थामा के डिस्ट्रीब्यूटर यश राज फिल्म्स, PVR इनॉक्स पिक्चर्स हैं.
थामा ने किया इतना कलेक्शन (Thamma Collection)
थामा का इंडियन कलेक्शन 126 करोड़ नेट और 151 करोड़ ग्रॉस था. इसका ओवरसीज कलेक्शन 176.50 करोड़ ग्रॉस रहा. थामा का बजट (Thamma OTT Budget) 145 करोड़ था, और फिल्म ने अपने बजट से ज़्यादा का कलेक्शन किया हैं.
थामा की शूटिंग लोकेशन (Thamma Shooting Location)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/08/19/thama-release-2025-08-19-12-04-08.jpeg)
थामा की शूटिंग दिसंबर 2024 में मुंबई के चित्रा स्टूडियो से शुरू हुई, लेकिन रश्मिका मंदाना के पैर में चोट लगने के कारण इसमें देरी हो गई. इसके बाद मार्च 2025 में फिल्म सिटी, मुंबई में शूटिंग दोबारा शुरू हुई, जहाँ दिल्ली के घरों, सड़कों और कब्रिस्तानों जैसे सेट तैयार किए गए थे. अप्रैल 2025 में यूनिट ऊटी, नीलगिरी की पहाड़ियों और डोडाबेट्टा के जंगलों में फिल्मांकन के लिए पहुंची. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के किरदार की बैकस्टोरी, जिसमें उनके वैम्पायर बनने की प्रक्रिया भी शामिल थी, वहीं शूट की गई. आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मई 2025 तक अपनी शूटिंग पूरी कर ली. इसके बाद जुलाई 2025 में नोरा फ़तेही और सोनाली अरोड़ा पर फिल्माए गए स्पेशल डांस नंबर शूट हुए, और इसी महीने वरुण धवन ने अपना कैमियो मात्र छह दिनों में पूरा किया.
म्युजिक
फिल्म का म्युजिक सचिन-जिगर ने तैयार किया था, जिसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे थे.पहला सिंगल "तुम मेरे ना हुए" 29 सितंबर 2025 को रिलीज़ हुआ था।. दूसरा सॉन्ग "दिलबर की आँखों का" 07 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ हुआ था।तीसरा सॉन्ग "रहें ना रहें हम" 10 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ हुआ था। चौथा सॉन्ग "पॉइज़न बेबी" 13 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ हुआ था.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: थामा क्या है? (What is Thamma?)
उत्तर: थामा एक 2025 में बनी हिन्दी फैंटेसी-हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अलौकिक (वैंपायर), रोमांस और पौराणिकता का मिश्रण है.
प्रश्न 2: इसमें मुख्य कलाकार कौन-कौन हैं? (Who are the main actors in Thamma?)
उत्तर: फिल्म में आयुष्मान खुर्राना (अलोक गोयल), रश्मिका मंदाना (तडाका), नवाजूद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल मुख्य किरदारों में हैं.
प्रश्न 3: थामा थिएटर में कब रिलीज़ हुई थी? (When was Thamma released in theatres?)
उत्तर: थामा सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर 2025 (दिवाली के दौरान) रिलीज़ हुई थी.
प्रश्न 4: थामा OTT पर किस दिन और किस प्लेटफार्म पर आएगी? (When and where will Thamma be available on OTT?)
उत्तर: यह फिल्म 2 दिसंबर 2025 से OTT पर रेंट (किराए) के लिए उपलब्ध होगी, और 16 दिसंबर 2025 से Prime Video के सब्सक्राइबर्स के लिए सामान्य स्ट्रीमिंग शुरू होगी.
प्रश्न 5: थामा की कहानी क्या है? (What is the basic plot of Thamma?)
उत्तर: कहानी एक पत्रकार अलोक की है. एक हादसे के बाद उसकी मुलाकात तडाका नाम की एक रहस्यमयी लड़की से होती है, जो एक वैंपायर है. इसके बाद फिल्म में अलौकिक रोमांस, खतरनाक मोड़ और पौराणिक संघर्ष दिखाया गया है.
Tags : THAMMA REVIEW | thamma full movie | Thamma Movie review | Thamma Trailer | Ayushmann Khurrana film | Ayushmann Khurrana film Thama
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)