Advertisment

The Great Indian Kapil Show Season 3: गौतम गंभीर ने दिखाया अपना अनदेखा अवतार, ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के 'देवरानी-जीजा' का किया मजेदार खुलासा

ओटीटी: कपिल शर्मा के The Great Indian Kapil Show में इस हफ्ते भारतीय टीम के खिलाड़ी दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे. वहीं मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर कर दिया हैं.

New Update
Gautam Gambhir Yuzi Chahal Rishabh Pant and Abhishek Sharma
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

The Great Indian Kapil Show Season 3: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) के नए सीजन के साथ वापस आ गए हैं. वहीं इस हफ्ते भारतीय टीम के खिलाड़ी दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे. वहीं अब मेकर्स ने शो का प्रोमो (The Great Indian Kapil Show Promo)  शेयर कर दिया हैं जिसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) का एक नया अवतार देखने को मिल रहा हैं, जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के बारे में राज बताते हैं.

नए अवतार में दिखे गौतम गंभीर

आपको बता दें नेटफ्लिक्स ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो शेयर किया हैं जिसमें आने वाले एपिसोड की झलक दिखाई गई है. यह एपिसोड पूरी तरह से मस्ती से भरपूर है. प्रोमो की शुरुआत गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल अपनी हंसी-मजाक से होती हैं. प्रोमो में कपिल शर्मा मजाकिया अंदाज में पूछते हैं, ‘ड्रेसिंग रूम का नजारा कैसा है? क्या गौतम भाई आप सभी के साथ गंभीर हैं?’ ऋषभ पंत हंसते हुए जवाब देते हैं, ‘जब मैच में उतार-चढ़ाव होता है, तो हम सभी तनाव में आ जाते हैं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है’. मजाक में बीच में कूदते हुए गौतम गंभीर जवाब देते हैं, ‘यह ऐसा है कि जब आपका शो अच्छा नहीं चलता है, तो आप कैसे रिएक्ट करेंगे?’इसके बाद गौतम गंभीर एक नए अवतार में नजर आते हैं, जहां वे अपनी बुद्धि और हास्य का प्रदर्शन करते हैं. 

 ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल के साथ फ्लर्ट करते दिखे कृष्णा अभिषेक

The Great Indian Kapil Showवहीं प्रोमो वीडियो में कृष्णा अभिषेक को ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल के साथ फ़्लर्ट करते हुए भी दिखाया गया है. इस बीच सुनील ग्रोवर नवजोत सिंह सिद्धू की नकल करते हैं और चहल को आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स की आरसीबी से हार के बारे में चिढ़ाते हैं. इसके बाद ऋषभ पंत अपने साथियों को 'देवरानी', 'जीजा' और अन्य जैसे टैग देते हुए नजर आते हैं.

5 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा ये एपिसोड़

The Great Indian Kapil Show

इस प्रोमो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, "इन क्रिकेट सुपरस्टार्स के साथ हंसी होगी बाउंड्री-पार .अब हर फनीवार, बढ़ेगा हमारा परिवार. क्रिकेट के दिग्गज गौतम गंभीर, युजी चहल, ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर नया एपिसोड देखें, इस फनीवार, रात 8 बजे, सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर". बता दें ये एपिसोड़ 5 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रात 8 बजे स्ट्रीम होगा.

Tags : The Great Indian Kapil Show 2 New Episode | The Great Indian Kapil Show 2 New Promo | The Great Indian Kapil Show 3 | the great indian kapil show cast interview | The Great Indian Kapil Show Season 3 | The Great Indian Kapil Show Season 3 first Episode | The Great Indian Kapil Show Season 3 On LOcation | The Great Indian Kapil Show: Season 3 New Promo

Read More

War 2 के प्रमोशन में Hrithik Roshan और Jr NTR नहीं आएंगे साथ, जानें इसके पीछे की असल वजह!

Karan Johar ने की Shanaya Kapoor की फिल्म 'Aankhon Ki Gustaakhiyan' के ट्रेलर की तारीफ की, बोले-'तुम बहुत ही शानदार....'

Vikrant Massey ने एक डिजाइनर आउटफिट किराए पर लेने के लिए खर्च किए 60 हजार रुपये, बोले-'इतना पैसा लगता है एक बार पहनने के लिए'

Sunil Shetty ने Hera Pheri 3 में Paresh Rawal की वापसी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैं भी सुन रहा हूं...'

Advertisment
Latest Stories