Advertisment

Sunil Shetty ने Hera Pheri 3 में Paresh Rawal की वापसी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैं भी सुन रहा हूं...'

ताजा खबर: Suniel Shetty on Paresh Rawal Entry in Hera Pheri 3: सुनील शेट्टी ने परेश रावल की वापसी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने हेरा फेरी 3 के बारे में भी जानकारी शेयर की.

New Update
Suniel Shetty on Paresh Rawal Entry in Hera Pheri 3
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Suniel Shetty on Paresh Rawal Entry in Hera Pheri 3: दिग्गज एक्टर परेश रावल  (Paresh Rawal)  अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी 3'  (Hera Pheri 3)में वापसी कर चुके हैं जिससे फैंस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.वहीं अब सुनील शेट्टी ने परेश रावल की वापसी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. इसके साथ- साथ उन्होंने हेरा फेरी 3 के बारे में भी जानकारी शेयर की.

सुनील शेट्टी ने हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी पर दी प्रतिक्रिया

Akshay Kumar, Suniel Shetty and Paresh Rawal

दरअसल, सुनील शेट्टी से एक बातचीत के दौरान हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, "मैंने यह भी सुना है कि फाइन-ट्यूनिंग हो गई है.अब, मैं हेरा फेरी 3 के बारे में इसकी रिलीज के समय ही बात करूंगा.यह एक पारिवारिक फिल्म है.शायद यह उन फिल्मों में से एक है जिसे आप सभी एक साथ देख सकते हैं.एक बार जब आप टीवी चालू करते हैं, तो आपको चिंता करने या शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है".

फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर बोले सुनील शेट्टी

Suniel Shetty and Paresh Rawal

अपनी बात को जारी रखते हुए सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि, "आप जानते हैं कि लोग बस हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.इसे टीवी या अपने मोबाइल फोन पर छिपकर देखने की कोई जरूरत नहीं है.परिवार से छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.हम इस तरह की फिल्में बनाते हैं.हमने हमेशा उस तरह की फिल्में बनाई हैं जिन्हें हम चाहते हैं कि परिवार देखें और यह हेरा फेरी बिल्कुल वैसी ही होगी"

परेश रावल ने की थी हेरा फेरी 3 में वापसी की पुष्टि

paresh rawal and akshay kumar

बता दें कि हाल ही में परेश रावल ने फिल्म का हिस्सा होने की पुष्टि करते हुए कहा, "पहले भी फिल्म रिलीज होने वाली थी, लेकिन यह सिर्फ इतना था कि हमें खुद को ठीक करना था.आखिरकार, वे सभी रचनात्मक हैं, चाहे वह प्रियदर्शन हों, अक्षय हों या सुनील.वे कई, कई, कई सालों से दोस्त हैं”.

फिल्म से अचानक बाहर होने पर फैंस हो गए थे निराश

hera pheri

बता दें इस साल की शुरुआत में फिल्म हेरा फेरी 3 से परेश रावल  के अचानक चले जाने से फैंस हैरान और निराश हो गए थे. फिल्म से बाहर होने के बाद, अक्षय, जो हेरा फेरी 3 के निर्माता भी हैं. एक्टर ने परेश रावल पर मुकदमा दायर किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म छोड़ने के बाद, उन्होंने 15% ब्याज के साथ साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया था.

2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी 'हेरा फेरी'

Hera Pheri 3

परेश रावल ने हेरा फेरी फ्रैंचाइज में बाबूराव गणपतराव आप्टे की भूमिका निभाई थी. हेरा फेरी 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जबकि फिर हेरा फेरी 2006 में सिनेमाघरों में आई थी. पहली फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन  (Priyadarshan) ने किया था, जो तीसरी किस्त से भी जुड़े हैं. हेरा फेरी (2000) में अक्षय, सुनील शेट्टी, तब्बू, ओम पुरी और गुलशन ग्रोवर भी थे. स्वर्गीय नीरज वोरा द्वारा निर्देशित फिर 'हेरा फेरी' में बिपाशा बसु, रिमी सेन, शरत सक्सेना, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और मनोज जोशी जैसे कलाकार शामिल थे. फिलहाल फैंस हेरा फेरी 3 की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. 

Tags : Hera Pheri 3 update | Film Hera Pheri 3 | big update on Hera Pheri 3 | Sunil Shetty | sunil shetty news | paresh rawal films | Paresh Rawal Hera Pheri 3 exit controversy | paresh rawal latest news

Read More

Shefali Jariwala के साथ आखिरी मुलाकात को याद कर इमोशनल हुए एक्ट्रेस के एक्स पति Harmeet Singh, बोले-'हमने घंटों बात की...'

Diljit Dosanjh का समर्थन करने पर Ashoke Pandit ने Naseeruddin Shah को लिया आड़े हाथों, फिल्म निर्माता ने कही बड़ी बात

Tanvi: The Great Trailer: तन्वी द ग्रेट के ट्रेलर को देखकर Shah Rukh Khan ने बांधे तारीफों के फूल, Anupam Kher को दिया खास मैसेज

Ramayana: Ranbir Kapoor और Sai Pallavi स्टारर रामायण की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन रिलीज किया जाएगा फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर

Advertisment
Latest Stories