Advertisment

The Great Indian Kapil Show Season 3 New Promo: Kapil Sharma ने Jaideep Ahlawat का उड़ाया मजाक, विजय वर्मा, प्रतीक गांधी भी हुए शामिल

ओटीटी: विजय वर्मा, जयदीप अहलावत, जितेंद्र कुमार और प्रतीक गांधी , कोरियाई स्टार जैक्सन वांग के साथ The Great Indian Kapil Show Season 3 के अगले एपिसोड में एक साथ दिखाई देंगे.

New Update
The Great Indian Kapil Show Season 3 New Promo
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

The Great Indian Kapil Show Season 3 New Promo: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) के नए सीजन के साथ वापस आ गए हैं. वहीं अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी कर दिया हैं. बता दें विजय वर्मा, जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat), जितेंद्र कुमार (Jeetendra Kumar) और प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) , कोरियाई स्टार जैक्सन वांग (Jackson Wang) के साथ, द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 के अगले एपिसोड में एक साथ दिखाई देंगे.

कपिल शर्मा ने जयदीप अहलावत का उड़ाया मजाक

आपको बता दें नेटफ्लिक्स ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो शेयर किया हैं जिसमें आने वाले एपिसोड की झलक दिखाई गई है. यह एपिसोड पूरी तरह से मस्ती से भरपूर है. प्रोमो में कपिल, जयदीप के व्यक्तित्व पर टिप्पणी करते हुए और मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वह असल ज़िंदगी में भी पाताल लोक के अपने किरदार की तरह एक ज़िद्दी पुलिसवाले जैसे दिखते हैं. उन्होंने मजाक में कहा कि शराब की दुकान पर जयदीप की मौजूदगी ही विक्रेता को बिना कोई सवाल पूछे बोतल थमा देने के लिए काफी होगी. कपिल ने जयदीप से यह भी पूछा कि उन्होंने अपनी पत्नी को कैसे प्रपोज किया. जयदीप ने इस सवाल को यह कहते हुए टाल दिया, "क्या आपको सच में लगता है कि एक जाट लड़का प्रपोज करने की कला जानता है?"

प्रतीक गांधी को लेकर कपिल  ने कही ये बात

The Great Indian Kapil Show

The Great Indian Kapil Show

इसके बाद कपिल ने बारी-बारी से कलाकारों का मज़ाक उड़ाया. प्रतीक गांधी की तरफ देखते हुए, उन्होंने कहा कि एक्टर का चेहरा और रूप-रंग इस बात का सबूत है कि वह एक शराबबंदी वाले राज्य, गुजरात से आते हैं. बाद में जितेंद्र कुमार से पूछा कि जब लड़कियां उन्हें 'जीतू भैया' कहकर सेल्फी लेने आती हैं, तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होती है. जितेंद्र ने बड़ी ही बेबाकी से स्वीकार किया कि वह उन लड़कियों को सेल्फी नहीं देते जो उन्हें 'भैया' कहती हैं. इस बीच, विजय ने मजाक में कहा कि नेटफ्लिक्स उनके बिल चुका रहा है.

12 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा ये एपिसोड़

The Great Indian Kapil Show

The Great Indian Kapil Show

वहीं प्रोमो में आगे कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा महिला सिक्योरिटी के वेश में स्क्रीन पर दिखाई दिए. दर्शक तब हंसते-हंसते लोटपोट हो गए जब कृष्णा ने जितेंद्र के साथ छेड़खानी शुरू कर दी, जिससे विजय और प्रतीक शर्म से छिप गए. ट्रेलर में सुनील ग्रोवर भी एक्शन में वापस दिखाई दिए. प्रोमो में कोरियाई एक्टर- सिंगर जैक्सन वांग ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई. वे खूब मस्ती करते और कलाकारों को डांस स्टेप सिखाते नजर आए. जैक्सन के डांस मूव्स देखकर प्रतीक खुद को रोक नहीं पाए और मजाक में कहा, "यह गरबा है" यह सुनकर पूरा ग्रुप हंस पड़ा. बता दें ये एपिसोड़ 12 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रात 8 बजे स्ट्रीम होगा.

Tags : the great indian kapil show finale episode | the great indian kapil show latest news | the great indian kapil show latest episode | The Great Indian Kapil Show 3 | The Great Indian Kapil Show Season 3 Episode | The Great Indian Kapil Show: Season 3 New Promo 

Read More

रूमर्ड बॉयफ्रेंड Raj Nidimoru के साथ घूमती दिखीं Samantha Ruth Prabhu, फैंस बोले- 'ऑफिशियल कर दिया'

Dhadak 2 Trailer: Siddhant Chaturvedi और Triptii Dimri की धड़क 2 का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, मेकर्स ने शेयर किया नया पोस्टर

Anurag Basu ने Deepika Padukone की 8 घंटे काम करने की मांग का किया समर्थन, बोले- 'मुझे भी लंबी शिफ्ट पसंद नहीं'

Alia Bhatt Ex Personal Assistant Arrest: आलिया भट्ट की एक्स पर्सनल असिस्टेंट हुईं गिरफ्तार, एक्ट्रेस से ठगे 76 लाख रुपये

Advertisment
Latest Stories