/mayapuri/media/media_files/2025/04/26/lfw2cewwWAoeXW9jmrVX.png)
फोटोज़: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और फैशन दीवा दिशा पटानी ने एक बार फिर अपने स्टनिंग लुक से फैंस का दिल जीत लिया है. ग्लैमर और ब्यूटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन कहलाई जाने वाली दिशा, अक्सर अपने दिलकश फैशन स्टाइल से लोगों को दीवाना बना देती हैं, हाल ही में उन्होंने एक पार्टी के लिए येलो ट्यूब ड्रेस पहनकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.
आकर्षक लुक दे रही थी
दिशा पटानी ने पार्किंग एरिया के बैकड्रॉप में बेहद दिलकश अंदाज में पोज दिए. उनकी येलो मिनी ड्रेस ने हर किसी का ध्यान खींचा. इस ड्रेस में काले और सिल्वर स्टोन की रैंडम वेव-पैटर्न एम्बेलिशमेंट थी, जो ड्रेस को एक अनोखा और आकर्षक लुक दे रही थी. स्ट्रेट नेकलाइन वाली यह ट्यूब ड्रेस दिशा के परफेक्ट ऑवरग्लास फिगर को खूबसूरती से हाइलाइट कर रही थी. इस ड्रेस का हेमलाइन उनके थाई तक था,
जो उनके लुक में बोल्डनेस भी जोड़ रहा था.यह शानदार ड्रेस MMVM ब्रांड की है और इसकी कीमत करीब ₹22,000 बताई जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि इसी ड्रेस को एक्ट्रेस आलाया एफ भी एक हाई-एंड मैगजीन शूट के दौरान पहन चुकी हैं.
अपने इस लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए दिशा ने ब्लैक पॉइंटेड स्लिंगबैक हील्स पहनीं, जो ड्रेस पर लगे ब्लैक बारोक एम्बेलिशमेंट के साथ एकदम मैच कर रही थीं. उनके शूज़ ने उनके लुक में एलिगेंस और स्टैच्यू जैसी ग्रेस जोड़ दी थी.एक्सेसरीज़ की बात करें तो दिशा ने येलो रिफ्लेक्टिव स्क्वायर शेप की स्टोन इयररिंग्स पहनीं, जिन्हें डायमंड एप्लिकेशन से फ्रेम किया गया था.
मेकअप के मामले में भी दिशा ने सिंपल लेकिन पार्टी-परफेक्ट लुक चुना. उनका मेकअप ग्लोइंग और ड्यूई बेस पर आधारित था, जिसमें हल्का ब्लश और हाइलाइटर लगाया गया था. आंखों पर वार्म ब्राउन आईशैडो, काजल से रिम्ड आईज़ और वॉल्यूमिनस मस्कारा का इस्तेमाल किया गया था, जो उनके येलो ड्रेस के साथ बेहद खूबसूरती से मैच हो रहा था. लुक को कंप्लीट करने के लिए दिशा ने न्यूड टोन की सॉफ्ट लिपस्टिक लगाई थी, जो उन्हें एक सॉफ्ट लेकिन ग्लैमरस लुक दे रही थी.
फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आने वाली दिशा पटानी एक बार फिर साबित कर गईं कि फैशन और स्टाइल के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं उनका यह एनीमे गर्ल इंस्पायर्ड लुक फैशन लवर्स के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन बन गया है.
disha patani photoshoot | Disha Patani
Read More
Salman Khan और Akshay Kumar के ठुकराने के बाद SRk ने इस शर्त पर साइन की थी 'Baazigar'
Palak Tiwari ने खोला राज, क्यों रखती हैं अपनी लव लाइफ को सीक्रेट?
Akshay Kumar की सुपरहिट फिल्मों की सीक्रेट चाबी है ये एक्ट्रेस, जानिए कौन?
Mouni Roy ने बताया अपनी खूबसूरती का राज: 'Genes और Self Love', ट्रोलर्स बोले- ‘क्या हिम्मत है!’"