/mayapuri/media/media_files/2025/04/26/k5emfVrsyuf2RV9x13Zx.jpg)
ताजा खबर: टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी (Shweta tiwari daughter) पलक तिवारी इन दिनों अपनी फिल्मों और निजी जिंदगी को लेकर खूब चर्चा में हैं. पलक का नाम अक्सर सैफ अली खान के बेटे (Saif Ali Khan Son) इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan and palak tiwari) के साथ जोड़ा जाता है. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया है, जिसके बाद से इनके डेटिंग की खबरें बी-टाउन में खूब वायरल होती रहती हैं. हालांकि, अब तक पलक और इब्राहिम ने अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इस बीच, पलक तिवारी ने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि वह क्यों अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं.
लव लाइफ नहीं बने चर्चा का विषय (Palak Tiwari On Love Life)
अपनी आने वाली फिल्म 'द भूतनी' के प्रमोशन के दौरान पलक तिवारी ( Palak Tiwari dating) ने फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "अपने करियर के इस पड़ाव पर मैं नहीं चाहती कि मेरी रोमांटिक लाइफ या लव लाइफ बातचीत का मुख्य विषय बन जाए, खासकर तब जब मैं अभी अपना नाम बनाने की कोशिश कर रही हूं. जब कोई व्यक्ति करियर में बहुत कुछ हासिल करना चाहता है, तो उसकी निजी जिंदगी पर चर्चा होना उसके पेशेवर सफर को प्रभावित कर सकता है. मैं चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे काम से पहचानें, न कि मेरी निजी जिंदगी से."
चीजों को निजी रखने की वजह बताई
पलक ने आगे कहा, "मेरे लिए रिश्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं और मैं नहीं चाहती कि कोई और उन मुद्दों पर राय बनाए जो मेरे दिल के बेहद करीब हैं. यही वजह है कि मैं अपनी निजी जिंदगी को मीडिया और पब्लिक से दूर रखना पसंद करती हूं. जब तक मेरे रिश्तों की बात मेरी जिंदगी में सकारात्मक ऊर्जा लाती है, तब तक मैं उन्हें खुद तक सीमित रखना पसंद करती हूं"
'द भूतनी' से बड़े पर्दे पर वापसी
पलक तिवारी जल्द ही फिल्म 'द भूतनी' (The Bhootnii) में नजर आने वाली हैं, जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, आसिफ खान और निक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे. 'द भूतनी' (palak tiwari film) का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है और फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पलक इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे अपने करियर का महत्वपूर्ण कदम मानती हैं.पलक तिवारी का ये स्पष्ट रवैया यह दिखाता है कि वह अपने करियर को लेकर बेहद गंभीर हैं और निजी जिंदगी को सुर्खियों से दूर रखकर अपने काम पर फोकस करना चाहती हैं.
Read More
Akshay Kumar की सुपरहिट फिल्मों की सीक्रेट चाबी है ये एक्ट्रेस, जानिए कौन?
Mouni Roy ने बताया अपनी खूबसूरती का राज: 'Genes और Self Love', ट्रोलर्स बोले- ‘क्या हिम्मत है!’"
Controversy On Movies: सिर्फ 'फुले' नहीं, इन फिल्मों ने भी विवादों में घेरा, देखिए पूरी लिस्ट