Advertisment

Akshay Kumar की सुपरहिट फिल्मों की सीक्रेट चाबी है ये एक्ट्रेस, जानिए कौन?

ताजा खबर: अक्षय बॉलीवुड में कॉमेडी और एक्शन जॉनर की बेहतरीन फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने फिल्मी दुनिया की ज्यादातर हिट अभिनेत्रियों के साथ फिल्में की हैं

New Update
This actress is the secret key to Akshay Kumar's superhit films, know who?
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: अक्षय कुमार बॉलीवुड में कॉमेडी और एक्शन जॉनर की बेहतरीन फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने फिल्मी दुनिया की ज्यादातर हिट अभिनेत्रियों के साथ फिल्में की हैं, लेकिन लोगों को अक्की की जोड़ी कुछ ही हीरोइनों के साथ पसंद आई है. अक्की की कई फिल्में रवीना टंडन ( Raveena Tandon) और शिल्पा शेट्टी जैसी खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों के साथ रिलीज हुईं, लेकिन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाईं.

Akshay Kumar

आज हम बात कर रहे हैं उस एक एक्ट्रेस की, जिनकी जोड़ी खिलाड़ी कुमार के लिए सबसे लकी है, क्योंकि दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. अक्षय कुमार केसरी चैप्टर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. स्काई फोर्स के बाद यह इस साल की उनकी दूसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इस साल अक्षय कई अन्य फिल्मों में भी नजर आएंगे. कुल मिलाकर पिछले कई सालों के मुकाबले 2025 उनके लिए लकी साबित हुआ है. बड़े पर्दे पर कई पॉपुलर एक्ट्रेस के साथ एक्टर की जोड़ी को पसंद किया गया है. इस लिस्ट में रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और काजोल (Raveena Tandon, Shilpa Shetty, and Kajol) का नाम शामिल है.

ये एक्ट्रेस अक्षय कुमार के लिए लकी साबित हुई

 Akshay Kumar-Katrina Kaif films

बॉलीवुड में अक्षय कुमार का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल है जो हिट या फ्लॉप की चिंता में काम करना नहीं छोड़ते. लगातार फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने हर किरदार की जरूरत को बेहतरीन तरीके से निभाने की कोशिश की. उन्होंने करीब 145 फिल्मों में काम किया है. अक्षय कुमार की हर साल 2 से 3 फिल्में रिलीज होती हैं.फिल्म इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर एक्टर के लिए कैटरीना कैफ सबसे लकी साबित हुई हैं. जी हां, कैटरीना और अक्षय ने कुल 7 फिल्मों में साथ काम किया है. इनमें से पांच बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं. दोनों की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में नमस्ते लंदन, वेलकम, सिंह इज किंग, दे दना दन (Namaste London, Welcome, Singh is King, De Dana Dan) और सूर्यवंशी (Akshay Kumar Film) शामिल हैं. यानी सात में से दोनों की पांच फिल्में कलेक्शन के मामले में सफल रही हैं.

अक्षय के लिए कैटरीना कैफ क्यों हैं सबसे लकी?

Akshay Kumar

कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी बड़े पर्दे पर जब भी साथ आई है लोगों का दिल जीतने में सफल साबित हुई है. इन दोनों की फिल्म ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनियाभर में अच्छा कलेक्शन किया है.

Read More

Mouni Roy ने बताया अपनी खूबसूरती का राज: 'Genes और Self Love', ट्रोलर्स बोले- ‘क्या हिम्मत है!’"

Dia Mirza:क्रिश्चियन पिता और हिंदू मां की बेटी होकर भी 'मिर्ज़ा' क्यों इस्तेमाल करती हैं दिया मिर्ज़ा? जानिए वजह

Controversy On Movies: सिर्फ 'फुले' नहीं, इन फिल्मों ने भी विवादों में घेरा, देखिए पूरी लिस्ट

Kesari 2 के लेखक पर लगा कॉपी करने का आरोप, यूट्यूबर ने पेश किए ठोस सबूत

Advertisment
Latest Stories