Advertisment

1957 Filmfare Awards: एक ही मंच पर दिग्गज सितारों की मौजूदगी ने लूटी महफिल

25 अक्टूबर 1957 का दिन हिंदी सिनेमा के लिए कभी न भूलने वाला दिन था. यह एक ऐसा दिन था जब फिल्मों में नज़र आने वाले दिग्गज सितारे एकसाथ एक ही जगह मौजूद थे...

New Update
G
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

25 अक्टूबर 1957 का दिन हिंदी सिनेमा के लिए कभी न भूलने वाला दिन था. यह एक ऐसा दिन था जब फिल्मों में नज़र आने वाले दिग्गज सितारे एकसाथ एक ही जगह मौजूद थे. मौका था चौथे फिल्मफेयर अवार्ड्स नाइट का. इस अवार्ड्स नाइट की ख़ास बात यह है कि उस वक्त कलर फ़िल्में नहीं हुआ करती थी, उस वक़्त सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट फिल्में होती थीं और इसी से लोगों का मनोरंजन हुआ करता था. 

1957 Filmfare Awards The presence of big stars on the same stage stole the show

J

आज हम आपको 1957 में हुए चौथे फिल्मफेयर अवार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी विडियो इंटरनेट पर भी अवलेबल है. बात करे अवार्ड नाइट की तो इसमें सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका के पुरस्कार पर एकाधिकार करने वाली स्वर्गीय भारतीय पार्श्व गायिका लता मंगेशकर साड़ी पहनें हुए नज़र आई. इस दौरान वह अपना पल्लू सम्भालते हुए भी देखी गई. तो वहीँ अवार्ड नाइट में भारतीय सिनेमा के मशहूर पार्श्वगायक और अभिनेता किशोर कुमार भी सूट-बूट में नजर आए. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी और भारतीय अभिनेत्री व गायिका रूमा गुहा ठाकुरता भी थीं.

;

इस दौरान अमर, आन और बरसात जैसी फ़िल्मों में नज़र आने वाली भारतीय अभिनेत्री निम्मी साड़ी पहने, बालों में गजरा लगाये हुए नज़र आई. वहीँ इस अवार्ड्स सेरेमनी में नरगिस रबाडी, जिन्हें सिनेमा जगत में 'शम्मी' के नाम से जाना जाता है, भी देखी गई. उन्होंने अपने करियर में मल्हार, संगदिल, आग का दरिया, कस्तूरी और खोज जैसी फ़िल्में की है. इस दौरान उनके साथ आन, श्री चार सौ बीस, दिल अपना और प्रीत पराई, पाकीज़ा, जूली, सागर और तमन्ना फिल्म करने वाली एक्ट्रेस नादिरा भी मौजूद थी. 

L

इसके अलावा 1957 में सम्पन्न हुए फिल्मफेयर अवार्ड्स समारोह में प्यासा, कागज के फूल, चौदहवी का चाँद, आर-पार, CID और जाल के फिल्म में नज़र आने वाले अभिनेता- निर्देशक गुरु दत्त अपनी पत्नी गीता दत्त के साथ देखे गए. 

N

वहीँ चौथे फिल्मफेयर अवार्ड्स नाइट में हिन्दी व भोजपुरी फिल्मो की अभिनेत्री कुमकुम भी देखी गई, उनके फ़िल्मी करियर की बात करे तो उन्होंने गवैया, मिस्टर एंड मिसेज़ 55, प्रीतम की भाभी, मदर इण्डिया, चम्पा, प्यासा, जूही, घर संसार और सुनंदा जैसी फिल्में की है. 

J

इस दौरान दिग्गज गायक मोहम्मद रफी भी सूट-बूट में नजर आए. वहीँ इस अवार्ड्स नाइट में कॉमेडियन मोहम्मद उमर मुकरी, सौरब मोदी बेबी नाज (जो उस समय इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर रही थी) भी देखी गई. इस सेरेमनी में अभिनेता राजेन्द्र कुमार, महबूब खान, याकूब खान, भारतीय निर्देशक, अभिनेत्री और निर्मात्री शोभना समर्थ भी मौजूद रहें. 

M

इसके अलावा अवार्ड्स नाइट में 'जॉनी जिनके घर शीशे के होते है वो दूसरे के घर में पत्थर नहीं फेंका करते' संवाद बोलने वाले एक्टर राकुमार, दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (फिल्म- सौदागर, आग का दरिया, इज्जतदार, कानून अपना अपना, कर्मा, मशाल, दूनिया, मज़दूर, शक्ति, विधाता) भी नज़र आए. इस मौके पर संजय दत्त की मां नरगिस दत्त भी स्पॉट की गई. नरगिस ने अपने करियर में सौदागर, श्री 420,आवारा, चोरी-चोरी आग, अंदाज़, बरसात और मदर इन्डिया जैसी फिल्मों से अभिनय किया है.

इसे देखकर तो मुंह से बस यहीं शब्द निकलते है- ओल्ड इज गोल्ड. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

महिला फैन को किस करने के विवाद पर Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी

करण जौहर की फिल्म Nadaaniyan में नजर आएंगे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर

Udit Narayan ने लाइव शो के दौरान फीमेल फैन को किया लिप किस, ट्रोल हुए एक्टर

द आर्चीज के बाद लवयापा को लेकर डिप्रेशन में हैं Khushi Kapoor, जानें वजह!

Advertisment
Latest Stories