/mayapuri/media/media_files/2025/01/27/8O43CGEOTWmLWdYZpSvG.jpg)
भारत की पहली सिंगल-शॉट हिंदी फीचर फिल्म "2020 दिल्ली" का ट्रेलर से बॉलीवुड महकमें में हलचल है. यह फिल्म 2020 में दिल्ली में हुई दंगों की कहानी है, जिसमें साम्प्रदायिक तनाव, राजनीतिक साजिशें और आम लोगों द्वारा फेस किए जाने वाली चुनौतियों को स्पष्ट रूप से दिखाया गया है.
फिल्म यह बताती है कि कैसे शाही बाग में शुरू हुए एंटी-सीएए प्रोटेस्ट ने उस समय के दौरान दंगों का रूप ले लिया था जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आए हुए थे. फ़िल्म '2020 दिल्ली', 24 फरवरी 2020 का वो दिन दिखाती है, जब दिल्ली के दो पूरी तरह अलग हालात थे, एक तरफ एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय इवेंट चल रहा था और दूसरी तरफ एक ऐसा शहर जो हिंसा में झुलस रहा था, जिसमें 53 जानें गईं.
फिल्म के निर्देशक देवेंद्र मालवीय ने कहा, "इतने बड़े दंगों को सिंगल-शॉट में कैद करना बहुत बड़ा चैलेंज था. यह फिल्म दिखाती है कि जब क्रिएटिविटी और मेहनत एक साथ जुड़ जाती हैं, तो एक होनहार फिल्मकार सबसे बड़ी चुनौतियों को भी पार कर सकता है."
यह फिल्म पड़ोसी देशों में हिंदू अल्पसंख्यकों की समस्याओं को भी उजागर करती है, जैसे बलात्कार, हत्या, जबरन धर्मांतरण आदि. देवेंद्र मालवीय ने कहा कि सिंगल-शॉट तकनीक में सब कुछ बिल्कुल सही होना चाहिए—स्क्रीनप्ले, डांस, एक्टिंग, लाइटिंग और सेट डिजाइन. उन्होने कहा, "सिंगल-शॉट फिल्म में गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती. और यही वजह है जो इसे एक खास सिनेमा का अनुभव बनाती है. यह फिल्म अपने साथ दर्शकों को भी, फिल्म में पूरी तरह सम्पूर्ण रूप से शामिल कर लेती है," उन्होंने कहा. "2020- दिल्ली" का ट्रेलर जारी हो गया जो शाही बाग प्रोटेस्ट की कहानी बताती हैं.
देवेंद्र मालवीय का फिल्म इंडस्ट्री में बतौर फ़िल्मकार का कैरियर- सफर प्रेरणादायक है. उन्होंने शुरुआत में एक अभिनेता बनने की कोशिश की थी लेकिन उन्हे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा . इसके बाद उन्होंने अपनी खुद की अलग सी राह बनाई.
"2020 दिल्ली" के साथ, मालवीय ने दिखाया है कि बेहतरीन से बेहतरीन फिल्में बड़े स्टूडियो के बिना भी बन सकती हैं. उनके इस गजब के प्रयास ने तमान नए स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं को प्रेरित किया है.
फिल्म में एक बेहतरीन कास्ट है, जिसमें बृजेंद्र कल, समर जय सिंह, सिद्धार्थ भारद्वाज, भोुपेश सिंह, चेतन शर्मा और आकाश अरोरा शामिल हैं, जो अपनी अदाकारी से कहानी को जीवंत बनाते हैं.
Read More
Hari Hara Veera Mallu के मेकर्स ने Bobby Deol का पोस्टर किया शेयर
Sonu Nigam ने किशोर कुमार, अलका याग्निक को पद्म पुरस्कार नहीं मिलने पर जताया अफसोस
संन्यास लेने के बाद क्या फिल्मों में वापसी करेंगी Mamta Kulkarni?
Birthday Special: इस फिल्म से Shreyas Talpade को मिली थीं शोहरत