/mayapuri/media/media_files/2025/11/25/masti-1-2025-11-25-15-49-02.jpg)
‘मस्ती’ फ्रैंचाइज़ी अपनी चौथी फिल्म ‘मस्ती 4’ (Mastiii 4) के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने लौटी है. 21 नवंबर को रिलीज़ हुई इस कॉमेडी एंटरटेनर में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) अपनी हिट तिकड़ी के साथ धमाल मचाते दिखते हैं. श्रेया शर्मा (Shreya Sharma), रूही सिंह (Ruhii Singh) और एलनाज़ नौरोज़ी (Elnaaz Norouzi) जैसे नए चेहरे फिल्म में ताज़गी लाते हैं. रिलीज़ के मौके पर स्टारकास्ट और निर्देशक मिलाप जावेरी (Milap Zaveri) से हुई बातचीत के कुछ मुख्य अंश… (Mastiii 4 comedy film release 21 November)
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMjc0YTU4YmItOWEyNy00Yzc3LWIxYWYtNWQwOTU1ZmMyYzdmXkEyXkFqcGc@._V1_-613140.jpg)
कॉमेडी करना आसान नहीं—क्या वजह है कि इसे सबसे कठिन शैली कहा जाता है?
विवेक- कॉमेडी मेरी फेवरेट है. किसी के चेहरे पर दो पल की मुस्कान लाना आसान नहीं होता. इस फिल्म में हमने दिल से कोशिश की है.
रितेश- किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम है. अगर आपको लगता है कि आप फनी हैं लेकिन सामने वाला हंस नहीं रहा तो उससे बुरी बात और कुछ नहीं.
आफताब- कॉमेडी करना जितना मजेदार है, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी. लेकिन हमारी 21 साल की दोस्ती ने इसे आसान कर दिया.
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/11/masti4hitorflopmain-1763733823-111023.jpg)
जीत गांगुली और देव प्रोजापति 2 के लिए एक हाई एनर्जी टाइटल ट्रैक के साथ लौटे
क्या इतने सालों के अनुभव के बाद सेट पर काम ऑटोपायलट मोड में होने लगता है?
रितेश- हम तीनों पहली बार 2003 में मिले थे आज 21 साल हो चुके. हमारी दोस्ती और किरदारों की लाइनें ब्लर हो चुकी हैं. लगता है असल ज़िंदगी में भी हम अमर प्रेम मीत बन गए हैं. हर पार्ट में आपको आगे की कहानी देखने को मिलेगी. इस अब हम एक फैमिली बन चुके हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMDI2M2YwY2ItODYyZS00YTljLThhY2YtNDcyMjRlMzY2ZTQwXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-717423.jpg)
आफताब- हम इतने सिंक्रोनाइज्ड (पूरी तरह से एक सुर में होना) हो चुके हैं कि बिना बोले भी समझ जाते हैं कि सीन में क्या करना है. (Ritesh Deshmukh Vivek Oberoi Aftab Shivdasani Mastiii 4)
फिल्म में तीनों अभिनेत्रियाँ किन अनोखी आदतों या क्वर्क्स के साथ नज़र आती हैं?
रूही- मेरा किरदार पूजा-पाठ करने वाली भगवान से जुड़ी हुई लड़की है. थोड़ी कंफ्यूज रहती है पर दिल से बहुत खुशमिज़ाज है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/25/576073982_18212025745310532_7223794548434724577_n-2025-11-25-15-34-11.webp)
एलनाज- मैं बिंदिया हूं जो प्यार के लिए भी ‘भीख’ मांग सकती है. मेरा किरदार बहुत फनी है लेकिन साथ में बहुत प्यारा भी है.
श्रेया- मेरे किरदार का नाम आंचल है, जो बहुत पजेसिव पत्नी है. वो एक टेक्नोलॉजी को बार-बार चेक करती रहती है कि उसका पति कहां है. आप फिल्म देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. (Mastiii 4 movie November 2025 release)
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2025/09/23/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9bf5ce-283413.jpg)
आपका स्क्रीन पर अभिनेत्रियों के साथ कॉमेडी का तालमेल कितना सहज रहा?
रितेश- कॉमेडी एक खूबसूरत ‘लय–ताल’ की तरह होती है. हर नोट सही होना चाहिए नहीं तो पंच मर जाता है. तीनों लड़कियां इतनी अच्छी थीं कि कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि सीन बिगड़ा हो. उन्होंने अपने अंदाज़ से कॉमेडी को नया फ्लेवर दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/ritesh-290779.jpg)
मिलाप- एक सीन में ये तीनों (रितेश, विवेक, आफताब) रूही और निशांत के साथ अलग-अलग भेस में नज़र आते हैं—पूरी तरह पागलपंती से भरा हुआ सीन. मैंने बस ‘एक्शन’ कहा… और बाकी इन्होंने अपने कमाल और बवाल से स्क्रीन हिला दी.
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/09/20250902045313_Milap-Zaveri-expressed-gratitude-towards-Riteish-Deshmukh-590321.png?impolicy=website&width=770&height=431)
अभिनेत्रियों के किरदारों में ऐसा कौन-सा खास ट्विस्ट या क्वर्क है, जो ध्यान खींचता है?
रूही- मेरा किरदार पूजा-पाठ करने वाली भगवान से जुड़ी हुई लड़की है. थोड़ी कंफ्यूज रहती है पर दिल से बहुत खुशमिज़ाज.
/mayapuri/media/post_attachments/da9e9352-375.png)
श्रेया- मैं आंचल का किरदार निभा रही हूं जो बहुत पजेसिव पत्नी है. वो एक टेक्नोलॉजी को बार-बार चेक करती रहती है कि उसका पति कहां है. फिल्म में देखकर हंसी रुक नहीं पाएगी.
/mayapuri/media/post_attachments/fa050a6c-4c5.png)
एलनाज- मैं बिंदिया हूं जो प्यार के लिए भी ‘भीख’ मांग सकती है. बहुत फनी लेकिन बहुत प्यारा किरदार.
Global Peace Honours 2025 में Shah Rukh Khan और Nita Ambani ने शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
कॉमेडी सीन में जब लॉजिक न हो तब कैसे रिएक्ट करते हैं?
मिलाप जावेरी- ये तीनों इतनी नेचुरल कॉमेडी करते हैं कि मुझे समझाने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती. कभी-कभी तो रोकना पड़ता है. ये लोग फ्रंट फुट पर नहीं बॉलर की क्रीज पर जाकर ही सिक्स मारते हैं. ये लोग बहुत मंझे हुए कलाकार हैं. इन सब में सबसे ज्यादा रितेश मस्ती करते हैं. हम तो साइड हो जाते हैं पर ये बहुत ही अच्छी बात है और सेट पर भी माहौल काफी पॉजिटिव हो जाता है. (Vivek Oberoi comedy role Mastiii 4)
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2025/11/21/6a5ebc2b3a01e74477f06d1860a1e9b91763715794239274_original-746972.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
FAQ
1. ‘Mastiii 4’ कब रिलीज़ हुई?
‘Mastiii 4’ 21 नवंबर को रिलीज़ हुई थी।
2. इस फिल्म में मुख्य कलाकार कौन हैं?
फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
3. फिल्म की कहानी किस प्रकार की है?
यह एक हिट कॉमेडी फिल्म है, जिसमें तीनों मुख्य कलाकार अपनी मज़ेदार तिकड़ी के साथ धमाल मचाते हैं।
4. ‘Mastiii 4’ किस जॉनर की फिल्म है?
यह पूरी तरह से कॉमेडी जॉनर की बॉलीवुड फिल्म है।
5. फिल्म के दर्शकों और समीक्षकों का रिस्पॉन्स कैसा है?
फिल्म की कॉमेडी और तीनों कलाकारों की केमिस्ट्री को दर्शकों और समीक्षकों ने काफी पसंद किया है।
Mastiii 4 Trailer | Mastiii 4 Movie Review | MASTIII 4 FIRST SHOW REVIEW | Mastiii 4 Box Office Collection | Mastiii 4 - Dialogue Promo 2 | Riteish Deshmukh and Genelia | Akshay Oberoi talks about cousin Vivek Oberoi | November 2025 Bollywood Movies not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)