/mayapuri/media/media_files/2026/01/17/xc-2026-01-17-13-57-34.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी को-स्टार और करीबी दोस्त रानी मुखर्जी को एक भावनात्मक संदेश के ज़रिए सम्मानित किया है। रानी मुखर्जी जल्द ही मर्दानी 3 में अपनी प्रतिष्ठित भूमिका शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। हिट फ्रैंचाइज़ी की यह नई कड़ी बेहद खास मानी जा रही है, क्योंकि यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रानी मुखर्जी के शानदार 30 सालों के सफ़र का प्रतीक है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए अनिल कपूर भी आगे आए और भारतीय सिनेमा पर गहरी छाप छोड़ने वाली इस यात्रा की सराहना की, जिसने इंडस्ट्री को उसकी सबसे चमकदार सितारों में से एक दिया। (Anil Kapoor emotional message for Rani Mukerji)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/uploads/updates/2026-01-13/57277_5145126_anil_updates-807969.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/public/entertainment/movies/sb6657/article70501199.ece/alternates/FREE_1200/Rani%202-225846.jpg)
सोशल मीडिया पर अनिल कपूर ने रानी मुखर्जी को बधाई देते हुए लिखा,
“इस लगातार बदलते उद्योग में 30 साल पूरे करने के बाद भी आप उतनी ही सुलभ, प्रासंगिक, देखने लायक और सबसे बढ़कर एक सच्ची प्रतिभाशाली अभिनेत्री बनी हुई हैं — एक अभिनेत्री, एक दोस्त और एक इंसान के तौर पर। इस अविश्वसनीय यात्रा के लिए बधाई और मर्दानी 3 के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएँ। हमेशा आपके साथ हूँ।” (Rani Mukerji 30 years in Bollywood journey)
/mayapuri/media/post_attachments/view/acePublic/alias/contentid/1ogn9c8usspftelwtwb/1/amma-rani-mardaani3-jpg-385366.webp?f=3%3A2&q=0.75&w=900)
गौरतलब है कि रानी मुखर्जी ने भी हाल ही में हिट फ्रैंचाइज़ी की नई कड़ी की रिलीज से पहले एक भावनात्मक नोट साझा किया था। मर्दानी भारत की एकमात्र महिला-प्रधान फ्रैंचाइज़ी है और भारतीय सिनेमा के इतिहास में देश की इकलौती सफल महिला-केंद्रित पुलिस फ्रैंचाइज़ी भी है। (Shivani Shivaji Roy character return)
/mayapuri/media/post_attachments/bimg/cr-2025060868456e4496672-510085.jpg)
अभिराज मिनावाला के निर्देशन में और आदित्य चोपड़ा के निर्माण में बनी मर्दानी 3 सामाजिक रूप से प्रासंगिक कहानियों की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाती है। यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Dear Rani,
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 13, 2026
30 years in this ever-changing industry and you continue to be accessible, sellable, tradable, watchable and above all, truly brilliant - as an actress, friend and human being! https://t.co/VfOUOPQ8xs
Also Read: फ़िल्म 'Kabhi Khushi Kabhie Gham’ में जब (बोले चूड़ियाँ) बना , तो बजट हाथ से कैसे निकल?
actor Anil Kapoor | hindi cinema | Bollywood Actors | Women Centric Cinema not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/cover-2676-2026-01-16-18-38-43.png)