Advertisment

30 वर्षों का जादू: रानी मुखर्जी की तारीफ में Anil Kapoor ने कहा

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी को-स्टार और करीबी दोस्त रानी मुखर्जी को एक भावनात्मक संदेश के जरिए सम्मानित किया है। रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 में शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापसी खास मानी जा रही है

New Update
रानी मुखर्जी की तारीफ में अनिल कपूर ने कहा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी को-स्टार और करीबी दोस्त रानी मुखर्जी को एक भावनात्मक संदेश के ज़रिए सम्मानित किया है। रानी मुखर्जी जल्द ही मर्दानी 3 में अपनी प्रतिष्ठित भूमिका शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। हिट फ्रैंचाइज़ी की यह नई कड़ी बेहद खास मानी जा रही है, क्योंकि यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रानी मुखर्जी के शानदार 30 सालों के सफ़र का प्रतीक है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए अनिल कपूर भी आगे आए और भारतीय सिनेमा पर गहरी छाप छोड़ने वाली इस यात्रा की सराहना की, जिसने इंडस्ट्री को उसकी सबसे चमकदार सितारों में से एक दिया। (Anil Kapoor emotional message for Rani Mukerji)

Advertisment

Anil Kapoor 'rooting' for 'truly brilliant friend' Rani Mukerji's 'Mardaani  3'

Mardaani 3' trailer: Rani Mukerji battles a sinister child trafficking  racket in action-packed film - The Hindu

सोशल मीडिया पर अनिल कपूर ने रानी मुखर्जी को बधाई देते हुए लिखा,

“इस लगातार बदलते उद्योग में 30 साल पूरे करने के बाद भी आप उतनी ही सुलभ, प्रासंगिक, देखने लायक और सबसे बढ़कर एक सच्ची प्रतिभाशाली अभिनेत्री बनी हुई हैं — एक अभिनेत्री, एक दोस्त और एक इंसान के तौर पर। इस अविश्वसनीय यात्रा के लिए बधाई और मर्दानी 3 के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएँ। हमेशा आपके साथ हूँ।” (Rani Mukerji 30 years in Bollywood journey)

Also Read: ‘Bhabiji Ghar Par Hain’ अब बड़े पर्दे पर: ट्रेलर लॉन्च में Ravi Kishan बोले- “दर्शकों ने चाहा तो इतिहास बनेगा”

Who is 'Amma' in Mardaani 3 trailer? Meet Mallika Prasad, the villain  opposite Rani Mukerji

गौरतलब है कि रानी मुखर्जी ने भी हाल ही में हिट फ्रैंचाइज़ी की नई कड़ी की रिलीज से पहले एक भावनात्मक नोट साझा किया था। मर्दानी भारत की एकमात्र महिला-प्रधान फ्रैंचाइज़ी है और भारतीय सिनेमा के इतिहास में देश की इकलौती सफल महिला-केंद्रित पुलिस फ्रैंचाइज़ी भी है। (Shivani Shivaji Roy character return)

Rani Mukerji: Rani Mukerji shares why Aditya Chopra's 'Come Fall..

अभिराज मिनावाला के निर्देशन में और आदित्य चोपड़ा के निर्माण में बनी मर्दानी 3 सामाजिक रूप से प्रासंगिक कहानियों की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाती है। यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Also Read: फ़िल्म 'Kabhi Khushi Kabhie Gham’ में जब (बोले चूड़ियाँ) बना , तो बजट हाथ से कैसे निकल?

actor Anil Kapoor | hindi cinema | Bollywood Actors | Women Centric Cinema not present in content

Advertisment
Latest Stories