/mayapuri/media/media_files/2026/01/17/xz-2026-01-17-13-28-01.jpg)
टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) ने सालों से लोगों को एंटरटेन किया है. इस सीरियल की फैन फॉलोइंग इतनी है कि अब इस पर एक फिल्म भी बन गई है. शुक्रवार को 'भाबीजी घर पर हैं' के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शो और फिल्म से जुड़े सभी कलाकार, रवि किशन, मुकेश तिवारी, शुभांगी अत्रे, विदिशा श्रीवास्तव, आसिफ शेख, रोहिताश्व गौड़, बृजेंद्र काला, निर्माता बिनैफर कोहली (Binaifer Kohli), उमेश कुमार बंसल (Umesh Kumar Bansal – Zee Studios), को – प्रोड्यूसर विहान कोहली• (Vihaan Kohli), निर्माता संजय कोहली, रुचिर तिवारी और निर्देशक शशांक बाली (Shashank Bali) एक मंच पर नजर आए. आइये जानते हैं पूरे इवेंट में क्या हुआ.... (Bhabiji Ghar Par Hain movie trailer launch)
/mayapuri/media/post_attachments/img/popcorn/movie_lists/bhabiji-ghar-par-hain-movie-meet-the-star-cast-of-the-upcoming-comedy-film-based-on-the-hit-tv-serial-20260110162304-2351-978958.jpg)
रवि किशन ने कहा
ट्रेलर लॉन्च के दौरान रवि किशन (Ravi Kishan) ने फिल्म के बारे में कहा, आपने बस एक छोटा-सा टीज़र देखा है, सोचिए पूरी फिल्म कैसी होगी. यह कास्ट, यह परफॉर्मेंस और यह शो—जो अपने आप में एक कल्ट है—हर घर में देखा जाता है. बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मुंबई, गुजरात—हर जगह ‘भाबीजी घर पर हैं’ नाम सुनते ही हलचल मच जाती है.” आज के समय में जब हर किसी की ज़िंदगी में तनाव, डिप्रेशन और दुख हैं, ऐसे में ‘भाबीजी घर पर हैं’ लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाता है. “यह फिल्म आपको गुदगुदाएगी भी और भावुक भी करेगी. हमने बस एक छोटा-सा स्किट और टीज़र दिखाया है. पूरा ट्रेलर देखेंगे तो आपका दिल खुश हो जाएगा.”
उन्होंने आगे कहा, “कृपया इस फिल्म को भी वैसा ही आशीर्वाद दीजिए, जैसा आपने पिछले 10 सालों से टीवी शो को दिया है. यह फिल्म 6 फरवरी को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म की पूरी टीम की ओर से मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि इसका प्रचार ज़रूर करें. मुझे नहीं पता कि इस फिल्म का मार्केटिंग बजट कितना है, लेकिन अगर दर्शकों का साथ मिला तो किसी भी फिल्म को कोई नहीं रोक सकता. उदाहरण के तौर पर ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) जनता ने हिट करवाई थी. वह माउथ पब्लिसिटी के दम पर हिट हुई. दर्शकों के प्यार से इतिहास बना था. हमारी फिल्म भी उसी काबिल है, क्योंकि यह आपको एंटरटेन भी करेगी और इमोशनल भी करेगी.”
आगे उन्होंने कहा,“इस फिल्म का चलना बहुत ज़रूरी है. भाग्य में क्या लिखा है, यह कोई नहीं जानता. लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह भी कोई इतिहास रचेगी, जैसे धुरंधर ने रचा था. हमने इस फिल्म की शूटिंग सीमित बजट और सीमित दिनों में की है. इतने टैलेंटेड कलाकारों के बावजूद शूटिंग बहुत ही आर्थिक तरीके से पूरी की गई है. अगर इतनी खास फिल्म एक अच्छा वीकेंड निकाल लेती है, तो यह सिनेमा के लिए एक बेंचमार्क सेट करेगी. मुझे लगता है कि इस फिल्म में वह क्षमता है.”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/SHOCKING-mishap-on-Bhabiji-Ghar-Par-Hain-%E2%80%93-Fun-On-The-Run-sets-500-kg-tree-falls-inches-away-from-Ravi-Kishan-and-Aasif-Sheikh-255x191-134281.jpg)
एक्टर्स के लिए पेश किया संसद में बिल
इवेंट में उन्होंने बताया कि उन्होंने कलाकारों के लिए प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है, जिसमें कैरेक्टर आर्टिस्ट के लिए पेंशन की तरह स्कीम आए. इसके तहत उन्हें मकान या जमीन मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा, "कई टेलीविजन, फिल्म कलाकार और साइड आर्टिस्ट होते हैं, जो सिर्फ एक-दो डायलॉग बोलकर काम पूरा करते हैं, अक्सर अनिश्चितता की जिंदगी जीते हैं. काम मिलने पर भी उन्हें नियमित रोजगार नहीं मिलता. कई बार उनके पास इलाज के पैसे तक नहीं होते और वे आर्थिक तंगी से जूझते हैं. इसी समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने ये बिल पेश किया है." अभिनेता ने उदाहरण देते हुए कहा कि स्मृति ईरानी एक बेहतरीन मिसाल हैं. उन्होंने टेलीविजन से राजनीति में कदम रखा और भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया और इसी तरह कई टीवी कलाकार सिनेमा में आए, नेशनल अवॉर्ड जीते, और कुछ सांसद व विधायक भी बने. अभिनेता ने कहा, "प्राइवेट मेंबर बिल को सदन में पेश कर दिया है. अब इस पर चर्चा होगी. सिनेमा ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मेरा कर्तव्य है कि मैं भी हिंदी सिनेमा के लिए कुछ करूं." अभिनेता ने यह भी बताया कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे पर बात हुई. वह भी कलाकारों का बहुत सम्मान करते हैं और उन्होंने ही ऐसे कलाकारों के लिए बिल लाने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा, "इस बिल में टीवी कलाकार के लिए भी मैं नेशनल अवॉर्ड एड करवाउंगा ताकि टीवी सीरियल के लिए नेशनल अवॉर्ड कैटेगरी जोड़ी जाए." (Bhabiji Ghar Par Hain film cast event)
साझा किया शूटिंग का अनुभव
इस मौके पर उन्होंने शूटिंग के दौरान आसिफ शेख (Aasif Sheikh) की तबीयत का ज़िक्र करते हुए हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा,“आसिफ को भयानक बैक पेन था. चलना तक मुश्किल हो गया था. उन्हें उठाकर सेट पर लाना पड़ता था. इतनी पतली कमर लेकर सदियों से चले आ रहे हैं ये, तो ऊपर के शरीर का बोझ सह नहीं पा रही थी (हंसते हुए).”/mayapuri/media/post_attachments/uploads/2025/11/Bhabiji-Ghar-Par-Hain-Movie-573727.png)
मुकेश तिवारी और आसिफ शेख ने कहा
मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari) ने कहा कि यह फिल्म सिर्फ कॉमेडी नहीं, बल्कि पूरी तरह से फैमिली एंटरटेनर है. उन्होंने बताया कि रवि किशन के साथ काम करना उनके लिए बेहद सहज और सुखद अनुभव रहा और दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आएगी.
आसिफ शेख (Aasif Sheikh) ने कहा कि इस फिल्म को बेहद प्यार और मेहनत से बनाया गया है. उन्होंने दर्शकों से वादा किया कि, “हमने छोटे पर्दे पर जितना आपको हंसाया है, बड़े पर्दे पर उससे भी ज़्यादा हंसाने की पूरी कोशिश की है. यह फिल्म हमारी उस वफादार ऑडियंस के लिए है, जिसने हमें सालों तक प्यार दिया.” (Vidisha Srivastav Bhabiji Ghar Par Hain)
दुर्घटना का शिकार हुए रवि किशन
इस दौरान आसिफ शेख ने फिल्म के सेट से एक चौंकाने वाली घटना साझा की. उन्होंने कहा, “यह एक नए स्थान पर हमारा पहला दिन था. रवि और मैं कॉफी पीते हुए एक-दूसरे के बगल में बैठे थे. हमारे बीच कुछ दूरी थी. विश्वास करें या न करें, एक पेड़, जो 12-13 फीट लंबा था, हमारे बीच गिर गया. अगर हम में से कोई एक गिरे हुए पेड़ की जगह पर आ जाता, हमारी चटनी बन जाती . हम स्तब्ध थे. इसलिए, यह एक साहसिक पुनर्मिलन की तरह था (हँसते हुए).” रवि किशन ने कहा, “पेड़ का वजन 500 किलो रहा होगा. यह हमारे बीच में गिर गया. हालांकि, इससे मेरे कंधे पर चोट लग गई. इससे ‘बूम’ की आवाज आई.”
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-20253839412434884000-784498.webp)
Also Read: फ़िल्म 'Kabhi Khushi Kabhie Gham’ में जब (बोले चूड़ियाँ) बना , तो बजट हाथ से कैसे निकल?
निर्माता संजय कोहली ने खुलासा किया, “अच्छे 30 मिनट तक, हम सभी अवाक थे. रवि के कंधे पर चोट लग गई. वह (इलाज कराने) गए, लेकिन 30 मिनट के भीतर, वह आदमी सेट पर वापस आ गया. उन्होंने हमें बताया, ‘चलो, करते हैं शूटिंग” उन्होंने आगे कहा, “संयोग से, मेरा एक दोस्त रवि जी के सामने बैठा था. उसने पेड़ गिरते देखा और उसने रवि को थोड़ा धक्का दे दिया. अगर उसने ऐसा नहीं किया होता, तो उसका कंधा 110% कुचल गया होता. वह पेड़ बहुत भारी था.” आसिफ शेख ने टिप्पणी की, “भगवान का शुक्र है कि हम बच गए. वरना, आज, हममें से कोई भी ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद नहीं होता.”
/mayapuri/media/post_attachments/2020/09/sanjay-kohli-covid-positive-596839.jpg)
शुभांगी आत्रे और रोहिताश गौड़ ने कहा
शुभांगी आत्रे (Shubhangi Atre) ने कहा कि यह शो और अब फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है. उन्होंने कहा, “यह छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर है. कृपया 6 फरवरी को अपने पूरे परिवार के साथ सिनेमाघर जाकर इस फिल्म को देखें और अपना आशीर्वाद दें.” वहीं रोहिताश गौड़ (Rohitash Gour) ने दर्शकों से सीधे शब्दों में कहा, “6 फरवरी को कोई बहाना नहीं चलेगा. दोस्तों और परिवार के साथ घर से बाहर निकलिए और फिल्म देखिए. यह पूरी तरह से मज़ेदार और एंटरटेनिंग फिल्म है.”
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202512/694e296a5669d-shubhangi-atre-254801894-16x9-550184.jpg?size=948:533)
विजयेंद्र काला और तिल्लू चिरान ने कहा
विजयेंद्र काला (Brijendra Kala)ने कहा कि यह फिल्म हंसी, मस्ती और इमोशन से भरपूर है. उन्होंने कहा, “रवि किशन ने इस फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं. उनके साथ काम करना एक अलग ही ऊर्जा लेकर आया है.”
तिल्लू चिरान (Tillu Chiran) ने अपने खास कॉमिक अंदाज़ में कहा, “6 फरवरी को यह फिल्म हिट होने वाली है. जो नहीं देखेगा, उसकी किडनी निकाल लेंगे!” उनके इस मजाकिया बयान पर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा.
/mayapuri/media/post_attachments/article/142564-robslvlcad-1591603565-980043.jpeg)
निर्देशक शशांक बाली ने कहा
निर्देशक शशांक बाली (Shashank Bali) कि इस फिल्म को सीमित बजट और कम समय में बनाया गया है, लेकिन कहानी और कलाकारों की ताकत इसे खास बनाती है. उन्होंने दर्शकों को भरोसा दिलाया कि यह फिल्म शो से अलग अनुभव देगी.
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2026/01/20260116152803_Bhabhiji-Ghar-Par-Hain-Film-trailer-432155.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
जर्नलिस्ट चैतन्य पादुकोण ने किया मेकिंग पर सवाल
मीडिया राउंड के दौरान ‘मायापुरी’ मैगजीन के सीनियर जर्नलिस्ट चैतन्य पादुकोण (Chaitanya Padukone) ने फिल्म की मेकिंग को लेकर को-प्रोड्यूसर से एक अहम सवाल पूछा. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जब किसी फिल्म में इतने अनुभवी और नामचीन कलाकार शामिल होते हैं, तो उनके डेट्स मैनेज करना, तालमेल बैठाना और शूटिंग को सुचारू रूप से पूरा करना आसान नहीं होता. ऐसे में उन्होंने को-प्रोड्यूसर से यह जानने की कोशिश की कि क्या इस दौरान किसी तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
/mayapuri/media/post_attachments/37096df5-932.png)
इस सवाल का जवाब देते हुए को-प्रोड्यूसर विहान कोहली (Vihaan Kohli) ने कहा, “इसमें कोई खास मुश्किल नहीं आई. सभी कलाकारों ने पूरे दिल से साथ दिया. हर एक कलाकार प्रोफेशनल था और सबका मकसद एक ही था—एक अच्छी और यादगार फिल्म बनाना.” विहान कोहली ने आगे कहा कि पूरी टीम ने आपसी समझ और सहयोग के साथ काम किया, जिसकी वजह से शूटिंग न सिर्फ समय पर पूरी हुई, बल्कि काम का माहौल भी बेहद सौहार्दपूर्ण रहा. “जब कलाकार एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और कहानी पर भरोसा करते हैं, तब बड़ी से बड़ी कास्ट के साथ काम करना भी आसान हो जाता है,”
/mayapuri/media/post_attachments/fc7b589d-216.png)
एक अन्य सवाल ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक ऐसा टीवी शो है जो 10–11 सालों से लगातार दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. जब किसी कल्ट टीवी शो को फिल्म में बदला जाता है, तो अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या यह सिर्फ लंबे एपिसोड जैसा होगा या फिर दर्शकों को वाकई कुछ नया और सिनेमाई देखने को मिलेगा. फिल्म में नया क्या है, जो दर्शकों को थिएटर तक खींचकर लाएगा?” इस सवाल पर उमेश कुमार बंसल ने कहा, “यह फिल्म टीवी शो की कॉपी बिल्कुल नहीं है. आपने जो शो टीवी पर देखा है, वह अपनी जगह आइकॉनिक है, लेकिन फिल्म उससे बिल्कुल अलग अनुभव देती है. इसमें नई कहानी, नया ट्रीटमेंट और बड़ा सिनेमाई स्केल है. दर्शकों से बस यही कहूंगा कि दिमाग घर पर रखकर आइए, थिएटर में बैठिए और हंसते-हंसते फिल्म का मज़ा लीजिए. यह कॉमिक किरदारों और हंसी से भरी एक शानदार राइड है.”
Also Read:Suhana Khan अपनी पहली ऑडिशन पर क्यों रोई थी?
कब होगी रिलीज?
आपको बता दें कि ‘भाबीजी घर पर हैं फन ऑन द रन’ 6 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में शुभांगी आत्रे, विदिशा श्रीवास्तव, रोहिताश्व गौड़, आसिफ शेख, योगेश त्रिपाठी, रवि किशन, मुकेश तिवारी जैसे कलाकार हैं, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को जमकर हंसाने वाले हैं.
Bhabiji Ghar Par Hain! | Bhabiji Ghar Par Hain latest episodes | Bhabiji Movie | tv show not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/cover-2676-2026-01-16-18-38-43.png)