Advertisment

'45' Press Conference:  Shiva Rajkumar, Arjun Janya और Nikita Ghag की मौजूदगी,  Shiva बोले....

कन्नड़ स्टार शिवा राजकुमार की फिल्म ‘45 द मूवी’ की शानदार सफलता का जश्न मुंबई में मनाया गया, जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्देशक अर्जुन जन्या और पूरी टीम मौजूद रही।

New Update
'45' Press Conference
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कन्नड़ सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता शिवा राजकुमार (Shiva Rajkumar) की फिल्म ‘45 द मूवी’ (45 The Movie) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. कन्नड़ सिनेमा में यह फिल्म धमाल मचा रही है.  शनिवार, 3 जनवरी को में मुम्बई में इस फिल्म की सफलता का जश्न मनाया गया. इसके साथ ही प्रेस कांफ्रेस भी आयोजित की गई जहाँ सभी को फिल्म से जुड़ी जानकारी दी गई. इस प्रेस कांफ्रेंस में शिवा राजकुमार, फिल्म के निर्देशन अर्जुन जन्या (Arjun Janya), एम. रमेश रेड्डी और निकिता घाग (Nikita Ghag) भी मौजूद रहे. (Shiva Rajkumar 45 The Movie)

Advertisment

45 (2025) - IMDb

शिवा राजकुमार  ने कहा

इवेंट के दौरान शिवा राजकुमार (Shiva Rajkumar) ने कहा,“ अर्जुन जन्या ने महज़ चार–पांच मिनट में ही मुझे पूरी कहानी बेहद शानदार तरीके से सुना दी थी. फिल्म का इंटरवल और क्लाइमेक्स मुझ पर गहरी छाप छोड़ गए. 
उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए  कहा, “अर्जुन ने इस मौके के साथ पूरी तरह न्याय किया है. मुझे बेहद खुशी है कि माइथ्री हमारी फिल्म को तेलुगु में रिलीज़ कर रहा है. कन्नड़ वर्ज़न पहले ही सफल हो चुका है. इस फिल्म को देखने के बाद आप हर जीव से प्रेम और सम्मान करना सीखेंगे. हमें नहीं पता कि हम इस धरती पर कितने समय तक रहेंगे, लेकिन यह फिल्म सिखाती है कि जब तक रहें, खुशी से जिएं.” (45 The Movie Kannada cinema success)

Also Read: US प्रेसिडेंट Donald Trump ने George Clooney और Amal Clooney का उड़ाया मजाक, कहा - बुरे पॉलिटिकल......

मुंबई और शिवा राजकुमार का रिश्ता

इस इवेंट  के दौरान शिवा राजकुमार ने मुंबई से अपने पुराने रिश्ते को याद करते हुए कहा, “मेरी 50वीं फिल्म ‘AK 47’ की शूटिंग मैंने यहीं करीब ढाई महीने तक की थी. इससे पहले भी 3-4 फिल्मों की शूटिंग मुंबई में कर चुका हूं. मेरे पिता डॉ. राजकुमार (Dr. Rajkumar) की एक फिल्म की शूटिंग भी यहीं हुई थी, वही मेरी पहली मुंबई यात्रा थी.”
जब उनसे एक पत्रकार ने पूछा गया कि मुंबई किसी फिल्म के लिए कितना अहम टेरिटरी है, तो उन्होंने कहा, “मुंबई एक बड़ा विज़न देती है. आज KGF, कांतारा (Kantara), बाहुबली (Baahubali) और RRR के बाद पूरा देश साउथ सिनेमा की ओर देख रहा है. ‘45’ एक यूनिवर्सल सोच वाली फिल्म है, जो लोगों के दिलों तक पहुंचेगी और उनके जीवन में भावनाएं व संदेश छोड़ेगी.”

Also Read:Border 2: ‘Ghar Kab Aaoge’ पर झूमे Sunny, Varun और Ahan , Dharmendra की Haqeeqat से मिली प्रेरणा

Grand Success Press Conference of '45' Held in Mumbai with Superstar Dr.  Shivarajkumar and Team - TELLY REPORTER

K.G.F: Chapter 1 (2018) - IMDb

Kantara: A Legend - Chapter 1 (2025) - IMDb

Prime Video: Baahubali: The Beginning

RRR (2022) - IMDb

हिंदी सिनेमा के बारे में  कहा 

हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर शिवा राजकुमार ने कहा, “मैं सिर्फ डांस और फाइट वाली कमर्शियल फिल्म नहीं करना चाहता. अगर हिंदी सिनेमा में आऊं, तो ऐसा किरदार होना चाहिए जिसे देखकर लोग कहें—यह शिवा राजकुमार की फिल्म है. किरदार ऐसा हो जो लोगों के दिल में उतर जाए.” उन्होंने अपनी यादगार फिल्म ‘ओम (Om)’ का ज़िक्र करते हुए बताया कि कैसे वह फिल्म 500–600 बार री-रिलीज़ हुई और आज 30 साल बाद भी लोग उन्हें ‘सत्या’ कहकर पहचानते हैं. उन्होंने कहा  “मैं चाहता हूं कि लोग मुझे एक किरदार के रूप में, भारतीय संस्कृति के प्रतीक के रूप में पहचानें.”

#45Movie Grand Success Press Meet In Mumbai | Shiva Rajkumar

45 The Movie' Will Captivate Everyone: Karunada Chakravarthy Shiva Rajkumar  at the Pre-Release Event

तकनीकी पक्ष की तारीफ की 

इस मौके पर उन्होंने यह  भी कहा कि “सत्या (Satya) की सिनेमैटोग्राफी और रवि वर्मा (Ravi Varma) की एक्शन कोरियोग्राफी शानदार है. मुझे पूरा विश्वास है कि अर्जुन जन्या आने वाले समय में भारत के नंबर वन डायरेक्टर बनेंगे. यह फिल्म हर किसी के दिल को छुएगी.” (45 The Movie box office performance)

Also Read:Randeep Hooda ने नए साल पर अपने भीतर के बच्चे को जिया, दिल छू लेने वाला डांस किया

The much-awaited film "45" is slated to release on August 15; The makers of  the film have announced the release date of the film through a different  video.

कन्नड़ सिनेमा के नए सितारे 

जब ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) और यश (Yash) को लेकर सवाल पूछा गया, तो शिवा राजकुमार बोले, “मुझे उन पर बहुत गर्व है. अगर उन्होंने रिस्क न लिया होता, तो कन्नड़ सिनेमा यहां तक नहीं पहुंचता. वही जज़्बा अब हम भी लेकर आए हैं.

Rishab Shetty adopts government school in his hometown | Regional News -  The Indian Express

KGF' star Yash: Early in my career, people found me arrogant when I asked  for a script - The Hindu

युवा कलाकारों को दी सलाह 

वहीं युवा कलाकारों को सलाह देते हुए शिव राजकुमार (Shiva Rajkumar) ने कहा कि नए और उभरते कलाकारों को सबसे पहले कहानी और अपने किरदार पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सिर्फ़ स्टारडम या बड़े नामों के पीछे भागने के बजाय ऐसे रोल चुनने चाहिए, जो दिल को छू जाएँ और दर्शकों से भावनात्मक जुड़ाव बना सकें.
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कलाकारों को धैर्य रखना चाहिए, लगातार मेहनत करनी चाहिए और निर्देशक पर विश्वास करना चाहिए। उनके मुताबिक, मल्टी-स्टार फिल्मों में भी अपनी भूमिका को ईमानदारी से निभाना सबसे ज़रूरी होता है, क्योंकि अच्छी परफॉर्मेंस ही लंबे समय तक पहचान दिलाती है।

निर्देशक  अर्जुन जन्या ने कहा 

फिल्म के निर्देशक अर्जुन जन्या ने बताया कि यह उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म है. इस दौरान उन्होंने कहा. “20 सालों में मैंने कन्नड़ सिनेमा में 150 से ज़्यादा फिल्मों में म्यूज़िक दिया है. यह कहानी मैंने लिखी थी और चाहता था कि कोई और इसे डायरेक्ट करे. लेकिन शिवा ने कहा—यह फिल्म तुम्हें ही डायरेक्ट करनी चाहिए.” (Shiva Rajkumar new release movie)

Also Read: Border 2 के गाने 'घर कब आओगे' पर अनु मलिक का स्पष्ट बयान

45' Early Review, Arjun Janya's Directorial Debut Kannada Action Film  Receives 4.5 Stars From Fans

अपकमिंग फिल्में 

शिवा राजकुमार ने अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जेलर 2’ (Jailer 2) लगभग पूरी हो चुकी है. इसके अलावा वह अपने होम प्रोडक्शन के तहत ‘ए फॉर आनंद’ (A for Anand) और ‘बेल’ (Bail) जैसी फिल्मों में भी नज़र आने वाले हैं. 

Jailer 2 (2026) - IMDb

A for Anand': Shivarajkumar teams up with Srini again for a children's film  - The Hindu

निकिता घाग ने कहा 

कार्यक्रम में मौजूद राजनीतिक हस्ती और अभिनेत्री निकिता घाग (Nikita Ghag) ने मंच से भावुक अपील करते हुए कहा, “मैं ऑडियंस और मीडिया से रिक्वेस्ट करना चाहूंगी कि हमारे देश में यह फिल्म घर-घर तक पहुंचे. मेरी कामना है कि हर देश में इस फिल्म को सफलता मिले, ताकि पूरी दुनिया सनातन धर्म, हमारी परंपरा और हमारी संस्कृति को जाने. भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैं वादा करती हूं कि महाराष्ट्र में इस फिल्म के लिए जो भी ज़रूरत पड़ेगी, मैं हमेशा आपके साथ खड़ी रहूंगी.”

वहीं उन्होंने राजनीति में आने के अपने फैसले पर कहा, “फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए मैंने देखा कि कलाकारों और टेक्नीशियनों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है—पेमेंट डिले, असुरक्षा. इन्हीं समस्याओं को सुलझाने के लिए मैंने राजनीति जॉइन की. ट्रोल्स आए, मुश्किलें आईं, लेकिन आज मैं संतुष्ट हूं.” (Shiva Rajkumar film success news)

Nikita Ghag - Actress Portfolio | Films, TV & Theater Performances

‘45 द मूवी’ के बारे में 

शिवा राजकुमार, रियल स्टार उपेंद्र और राज बी. शेट्टी अभिनीत फिल्म ‘45 द मूवी’  का निर्देशन अर्जुन जन्या ने किया है. इस फिल्म का भव्य पैमाने पर निर्माण स्म्ट. उमा रमेश रेड्डी (Smt. Uma Ramesh Reddy) और एम. रमेश रेड्डी (M. Ramesh Reddy) ने सूरज प्रोडक्शंस (Suraj Productions) के बैनर तले किया है.

45 teaser: Mythology-inspired showdown between Shiva Rajkumar, Upendra -  India Today

Arjun Janya's directorial debut '45', starring Shivarajkumar, Upendra, and  Raj B Shetty, goes on floors - The Hindu

 Mohanlal Shiva Rajkumar | Kannada film | South Indian Movies | film success party not present in content

Advertisment
Latest Stories