/mayapuri/media/media_files/2025/12/31/mayuri-mittal-2025-12-31-12-24-26.jpg)
पत्रकार, कलाकार, फैशन डिज़ाइनर और सफल उद्यमी मयूरी मित्तल एक बार फिर चर्चाओं में बनी हुईं हैं. अपनी अलग सोच और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली मयूरी अब एक नए और खास सॉन्ग के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं. यह गाना सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं होगा, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास, हिम्मत और सशक्तिकरण की मजबूत आवाज बनेगा. इस गाने में जहां कुछ बॉलीवुड सितारे नज़र आएंगे, वहीं उनके पेजेंट से जुड़ी प्रेरणादायक विजेता महिलाएं भी इसका हिस्सा होंगी.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/whatsapp-image-2025-12-30-18-29-31.jpeg)
मयूरी मित्तल Miss & Mrs. Red Carpet Crown of India की संस्थापक हैं. यह भारत का पहला ऐसा ब्यूटी पेजेंट है, जिसमें चेहरे या शरीर पर निशान, किसी तरह की विकृति, एसिड अटैक सर्वाइवर्स, विटिलिगो वॉरियर्स, प्लस साइज महिलाएं और सीनियर सिटीजन महिलाएं पूरे आत्मसम्मान के साथ हिस्सा ले सकती हैं. यह पेजेंट सुंदरता को सिर्फ चेहरे तक सीमित नहीं रखता, बल्कि महिलाओं की प्रतिभा, हौसले और उपलब्धियों को आगे लाता है.
मयूरी की यह अनोखी पहल Delhi Times Fashion Week 2024 और 2025 में भी देखने को मिली, जहां उन्होंने खुद डिज़ाइनर और शोस्टॉपर के रूप में रैम्प वॉक किया. उनका यह शो बेहद सफल रहा और देश-विदेश में इसकी काफी सराहना हुई. दुनिया की मशहूर फैशन मैगज़ीन Vogue ने भी इस पेजेंट को एक खास और प्रेरणादायक पहल बताते हुए फीचर किया, जो सस्टेनेबिलिटी, इन्क्लूसिविटी और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/3-2025-12-30-18-31-12.jpg)
सिर्फ एक साल के छोटे से सफर में मयूरी मित्तल को Times of India का “Times Power Icon Award 2024” भी मिला, जहां उन्हें एक सशक्त और प्रेरणादायक महिला उद्यमी के रूप में सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें Superwomaniya Award से भी नवाज़ा गया, जो महिलाओं के लिए किए गए उनके जमीनी काम को दर्शाता है.
मयूरी की ज़िंदगी आसान नहीं रही. जमाने से अलग सोच, असफल शादी, तलाक, आर्थिक परेशानियां और समाज की लगातार जजमेंट... हर मोड़ पर उन्हें रोका गया. उनकी शक्ल, आवाज़ और सपनों पर सवाल उठाए गए. उन्हें पढ़ाई और आज़ादी से भी वंचित रखा गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने हर दर्द को अपनी ताकत बनाया और आज वही मयूरी लाखों महिलाओं के लिए उम्मीद की मिसाल बन चुकी हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/2-2025-12-30-18-31-25.jpg)
मयूरी मित्तल की कहानी सिर्फ संघर्ष से सफलता तक पहुंचने की नहीं है, बल्कि यह बदलाव, साहस और आत्मविश्वास की कहानी है. यह हर उस महिला के लिए है, जिसे कभी कहा गया- “तुम नहीं कर सकती,” लेकिन जिसने जवाब दिया- “मैं ज़रूर करूंगी.”
अब मयूरी Miss & Mrs. Red Carpet Crown of India Season 2 के साथ फिर से तैयार हैं. इसी सीज़न के साथ उनका यह यूनिक सॉन्ग भी बड़े और भव्य अंदाज़ में लॉन्च किया जाएगा. पूरा इवेंट बॉलीवुड स्टाइल में होगा, जहां ग्लैमर के साथ-साथ भावनाएं और प्रेरणा भी देखने को मिलेगी. इस मंच पर पेजेंट की प्रतिभाशाली और मजबूत विजेता महिलाएं भी नज़र आएंगी, इस सांग में सौम्या जैन, जूलीकार, अंजली और वर्षा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी.जो समाज के लिए एक उदाहरण हैं.इसके साथ ही कई बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आएंगी.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/1-2025-12-30-18-31-37.jpg)
आने वाले समय में मयूरी मित्तल महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्में और म्यूज़िक एल्बम भी लेकर आएंगी, जिनका उद्देश्य महिलाओं को खुद पर भरोसा करना और अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत देना होगा.
Read More:
‘Seher Hone Ko Hai’ पर उठे सवाल, क्या यह तुर्की शो ‘किज़िल गोंजालर’ से प्रेरित है
Tara Sutaria के किस विवाद पर फेक वीडियो से नाराज़ Veer Pahariya, ट्रोल्स को लगाई फटकार
‘Dhurandhar’ पर Rehman Dakait के करीबी दोस्त का बयान, फिल्म देख बोले– दो बार देख चुका हूं
Dharmendra की आखिरी फिल्म 'Ikkis’ की स्क्रीनिंग में भावुक हुए Salman Khan, नम आंखों से देखा पोस्टर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)