Advertisment

Dharmendra की आखिरी फिल्म 'Ikkis’ की स्क्रीनिंग में भावुक हुए Salman Khan, नम आंखों से देखा पोस्टर

ताजा खबर: बॉलीवुड के आइकॉनिक और दिग्गज अभिनेता Dharmendra अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें और सिनेमा में उनका योगदान हमेशा अमर रहेगा.

New Update
Dharmendra की आखिरी फिल्म 'Ikkis’ की स्क्रीनिंग में भावुक हुए Salman Khan, नम आंखों से देखा पोस्टर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के आइकॉनिक और दिग्गज अभिनेता Dharmendra अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें और सिनेमा में उनका योगदान हमेशा अमर रहेगा. नवंबर 2025 में उनके निधन की खबर ने पूरे देश को भावुक कर दिया था. अब दर्शकों के लिए एक आखिरी मौका है, जब वे अपने चहेते स्टार को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जो कई मायनों में बेहद खास मानी जा रही है.

Advertisment

Read More: फिल्म ‘3 Idiots’ के पीछे छिपी Sharman Joshi की कुर्बानी, 3 साल तक किया ये समझौता

आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखेंगे धर्मेंद्र

Sunny Deol Heaps Praise On Dharmendra's Ikkis Trailer: 'Papa Going To Rock  Again' | Bollywood News - News18

‘इक्कीस’ धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म है, इसलिए यह उनके फैंस के लिए बेहद भावनात्मक अनुभव होने वाली है. 29 दिसंबर को इस फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए. जैसे ही स्क्रीन पर धर्मेंद्र का पोस्टर नजर आया, माहौल भावुक हो गया. उनके बेटे Sunny Deol और Bobby Deol भी इस मौके पर मौजूद थे और दोनों अपने पिता को याद कर भावुक नजर आए.

सलमान खान हुए भावुक

इस स्पेशल स्क्रीनिंग में Salman Khan की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा. धर्मेंद्र के साथ सलमान खान का रिश्ता बेहद खास रहा है. दोनों के बीच पिता-पुत्र जैसा बॉन्ड था. कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान जब ‘इक्कीस’ के पोस्टर के सामने पहुंचे, तो वह खुद को रोक नहीं पाए. कुछ पल तक पोस्टर को नम आंखों से देखते रहे और बिना कुछ कहे वहां से चले गए. यह पल वहां मौजूद हर शख्स के दिल को छू गया.

Salman Khan honours Dharmendra's legacy on Bigg Boss 19 finale, gets teary-eyed

सलमान खान इससे पहले Bigg Boss 19 के फिनाले में भी धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा था, “हमने ही-मैन को खो दिया, हमने सबसे अद्भुत इंसान को खो दिया. धर्मजी से बेहतर कोई नहीं था. उन्होंने जिंदगी किंग-साइज जी.”

Read More: फ्रेंच सिनेमा की आइकॉन ब्रिजिट बार्डो का निधन, शोहरत छोड़कर चुनी थी अलग राह

रेखा ने अगस्त्य नंदा पर लुटाया प्यार

Rekha Kisses Amitabh Bachchan's Grandson Agastya Nanda's Ikkis Poster At  Mumbai Screening; Watch Video

जहां एक तरफ सलमान खान भावुक नजर आए, वहीं दूसरी ओर स्क्रीनिंग में पहुंचीं Rekha का अंदाज अलग ही देखने को मिला. इस फिल्म के जरिए Agastya Nanda बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. वह Amitabh Bachchan के नाती हैं. रेखा ने अगस्त्य के पोस्टर को देखकर उन पर खूब प्यार लुटाया और पोस्टर को किस करती नजर आईं. नए कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए रेखा का यह अंदाज हमेशा चर्चा में रहता है.

फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी और रिलीज डेट

‘इक्कीस’ का निर्देशन Srijit Mukherji ने किया है. यह एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की वीरता पर आधारित है. अरुण खेतरपाल को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अद्भुत साहस दिखाने के लिए सबसे कम उम्र में परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था. उन्होंने महज 21 साल की उम्र में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.

Ikkis (2026)

फिल्म में अगस्त्य नंदा के साथ धर्मेंद्र, Jaideep Ahlawat और Simar Bhatia अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म न सिर्फ एक वीर जवान की कहानी है, बल्कि धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि भी है, जो हमेशा भारतीय सिनेमा के दिल में बसे रहेंगे.

Read More: वो सुपरस्टार जिनकी कार की मिट्टी भी माथे से लगाती थीं लड़कियां

FAQ

फिल्म ‘इक्कीस’ क्यों खास मानी जा रही है?

उत्तर: ‘इक्कीस’ दिवंगत अभिनेता Dharmendra की आखिरी फिल्म है, जिसमें दर्शक उन्हें अंतिम बार बड़े पर्दे पर देख पाएंगे.

‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग कब हुई थी?

उत्तर: फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग 29 दिसंबर को आयोजित की गई थी.

स्क्रीनिंग के दौरान सलमान खान क्यों भावुक हो गए थे?

उत्तर:Salman Khan धर्मेंद्र को पिता समान मानते थे. पोस्टर के सामने पहुंचते ही वह उन्हें याद कर भावुक हो गए.

सलमान खान ने धर्मेंद्र को लेकर क्या कहा था?

उत्तर: सलमान खान ने कहा था कि “हमने ही-मैन को खो दिया, हमने सबसे अद्भुत इंसान को खो दिया.”

फिल्म ‘इक्कीस’ में किन कलाकारों ने काम किया है?

उत्तर: फिल्म में Agastya Nanda, धर्मेंद्र, Jaideep Ahlawat और Simar Bhatia प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

IKKIS | Ikkis Movie | IKKIS MOVIE Review | "IKKIS" Movie Screening

Read More: अदा शर्मा का मिनिमल घर देख फराह खान हैरान, बोलीं– ‘घर में चोरी हो गई क्या?’

Advertisment
Latest Stories