/mayapuri/media/media_files/2024/12/07/0ZBOpaOIOnMcSoJ5jrVB.jpg)
ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल 17 वर्ष का युवा हो चुका है और मुझे ख़ुशी है कि इन वर्षो में हमने बहुत से नए लोगो को मंच दिया और मेरे छात्र फ़िल्मी दुनिया में अपना नाम कमा रहे है और संस्थान का नाम भी रोशन कर रहे है. आज मुझे यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि मारवाह स्टूडियो विश्व की टॉप 10 फ़िल्मी संस्थानों में अभी भी वर्चस्य बनाये हुए है, यह कहना था नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक, मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष और एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ.संदीप मारवाह का, मौका था 17वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2024 का रंगारंग शुभारंभ का. 17वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2024 के शुभारंभ के अवसर पर एक्टर सिंगर अरुण बख्शी, फ़िल्म अभिनेता अनंग देसाई, बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मो के निर्माता अभय सिन्हा, अनिरुद्ध रॉय चौधरी, प्रसिद्ध निर्माता फ़िरदौसल हसन, फिल्म व टीवी सीरियल खिचड़ी के प्रफुल्ल यानि राजीव मेहता, साक्षी मेहरा व महाभारत सीरियल के द्रोणाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह साथ ही अजी फतूमट्टा जोफ, प्रथम सचिव, गाम्बिया उच्चायोग, अंब मैरी मुतुकु, केन्या की उप उच्चायुक्त, जैसी हस्तियों ने शिरकत की, साथ ही फेस्टिवल के डायरेक्टर व फिल्म निर्देशक अशोक त्यागी भी उपस्थित रहे. भारतीय सिनेमा: भारत की सॉफ्ट पावर विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए महाभारत के द्रोणाचार्य बने सुरेंद्र पाल ने अपनी बुलंद आवाज में छात्रों को प्रेरित किया कि वह अपने काम को पूरी तरह ईमानदारी और मेहनत से करें. आनंद देसाई ने कहा फेस्टिवल में नई फिल्मों की नई तकनीक के बारे में तो पता चलता ही है साथ ही अनुभवी हस्तियों व नए छात्रों से मिलकर एक नई ऊर्जा का भी स्रोत होता है. अरुण बख्शी ने कहा की हमारी फिल्में हमारी जिंदगी का एक अनमोल हिस्सा है जिसे हम खाने, खेलने, शादी सुख दुःख और यहां तक की सोते जागते भी बहुत याद रखते हैं, फ़िरदौसल हसन, ने कहा कि यहां नए-नए टैलेंट को मौका मिलता है, फेस्टिवल किसी एक के होने से नहीं होता इसलिए मैं संदीप मारवाह की पूरी टीम को मुबारकबाद दूंगा. सिनेमा किसी धर्म, जाति या देश का नहीं है और यही एक ऐसी जगह है जहां पर हर धर्म के लोग मिलकर, रहकर काम करते है. इस मौके पर संदीप मारवाह ने अनंग देसाई, राजीव मेहता, सुरेंद्र पाल सिंह को हिंदी सिनेमा भूषण अवार्ड देकर व बाकी सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
17वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2024 का रंगारंग शुभारंभ का। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप कई जानी मानी हस्तियों के इंडियन मोशन पिक्चर्स से जुड़े जी. डी मेहता, साक्षी मेहता व जोगेंद्र महाज भी उपस्थित हुए साथ में केन्याई हेरोइंस भी दिखी। जी. डी मेहता ने कहा की इस तरह के फेस्टिवल से हम सभी कुछ न कुछ सीखते है और एक नई ऊर्जा से साथ हम काम करते है। साक्षी मेहता ने कहा की फिल्में समाज का आईना होती है और इस आईने में हम क्या देखना या दिखाना चाहते है ये तो निर्देशक ही बता सकता है जोगेंद्र महाजन ने कहा फिल्मी नगरी एक ऐसी जगह है जहां पर हर धर्म के लोग मिलकर काम करते है
ReadMore
Vikrant Massey ने करियर में मिली सफलता और असफलता के बारे में की बात
Mamta Kulkarni ने बताई 25 साल बाद भारत लौटने की असली वजह
Allu Arjun की फिल्म 'Pushpa 2: The Rule' ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन