/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/movie-9-2025-12-24-16-58-16.jpg)
हाल ही में पॉपुलर कॉमेडी टीवी शोज़ ‘हप्पू की उलटन पलटन’ (Happu Ki Ultan Paltan) और ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ (Bhabiji Ghar Par Hai 2.0) के सेट पर क्रिसमस पार्टी धूमधाम से सेलिब्रेट की गई. इस खास मौके पर दोनों ही शोज़ के लगभग सभी कलाकार मौजूद रहे, जिससे सेट पर जश्न का माहौल और भी रंगीन और खुशनुमा हो गया. क्रिसमस के इस जश्न ने न सिर्फ कलाकारों बल्कि पूरी यूनिट के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी.
क्रिसमस सेलिब्रेशन में ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के हप्पू सिंह उर्फ योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) के साथ-साथ आसिफ शेख (Asif Shaikh), रोहिताश्व गौर (Rohitashv Gour), सलीम ज़ैदी (Saleem Zaidi), प्रियंवदा कांत (Priyamvada Kant), नितिन जाधव (Nitin Jadhav) और फिल्म व टेलीविजन अभिनेता अनुप उपाध्याय (Anup Upadhyay) सहित कई कलाकार नजर आए. सभी कलाकारों ने एक साथ क्रिसमस की खुशियां मनाईं और जमकर तस्वीरें खिंचवाईं. इस दौरान कलाकार एक-दूसरे को गले लगाते और क्रिसमस की शुभकामनाएं देते दिखाई दिए.
/mayapuri/media/post_attachments/948b2472-ac5.png)
सेट पर मौजूद हर शख्स इस जश्न का हिस्सा बना. इस मौके पर कलाकारों की आपसी बॉन्डिंग साफ तौर पर देखने लायक थी, जिसने यह साबित कर दिया कि ऑनस्क्रीन कॉमेडी के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी यह टीम उतनी ही मस्तीखोर और एकजुट है.
/mayapuri/media/post_attachments/dcb3b3ce-f67.png)
इस खास क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान कलाकारों का स्टाइल भी चर्चा का विषय बना रहा. टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) सफेद रंग की पोल्का डॉट शर्ट और मैचिंग पैंट में नजर आईं. उनका यह सिंपल लेकिन क्लासी लुक फैंस को काफी पसंद आया. मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ शिल्पा बेहद एलिगेंट और फ्रेश दिखाई दीं.
वहीं प्रियंवदा कांत (Priyamvada Kant) ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में अपना ग्लैमरस अंदाज़ बिखेरती नजर आईं. उनका कॉन्फिडेंट स्टाइल और स्टनिंग लुक पार्टी के माहौल में चार चांद लगाता दिखा. प्रियंवदा की स्माइल और एनर्जी ने पूरी पार्टी को और भी जीवंत बना दिया. इसके अलावा पार्टी में मौजूद सभी मेल कलाकार कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक में नजर आए.
/mayapuri/media/post_attachments/02173155-d6e.png)
/mayapuri/media/post_attachments/d1673e77-4ee.png)
Also Read: Naagin Launch: Priyanka Chahar Choudhary और Namik Paul के धमाकेदार डांस से सजा इवेंट
शिल्पा शिंदे की खास मौजूदगी
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) भी इस क्रिसमस पार्टी में शामिल हुईं. शिल्पा ने करीब दस साल पहले ‘भाभी जी घर पर हैं’ से खास पहचान बनाई थी और अब एक बार फिर ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ में उनकी वापसी दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. पार्टी में शिल्पा बेहद खुश और एनर्जेटिक अंदाज़ में नजर आईं. उन्होंने न सिर्फ अपने सह-कलाकारों के साथ वक्त बिताया, बल्कि मीडिया और फैंस के लिए भी मुस्कुराते हुए पोज़ दिए.
सांता क्लॉज ने बांटी खुशियां
क्रिसमस पार्टी में सांता क्लॉज की एंट्री ने माहौल को और भी खास बना दिया. सांता क्लॉज ने सेट पर मौजूद सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स को चॉकलेट्स बांटीं. इस प्यारे से सरप्राइज़ ने सभी को खुश कर दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/c014c9bc-fa7.png)
हंसी, मस्ती और यादगार पल
कुल मिलाकर ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ की यह क्रिसमस पार्टी हंसी, मस्ती और साथ बिताए खूबसूरत पलों से भरी रही. कलाकारों की शानदार बॉन्डिंग, सेट पर सजी क्रिसमस डेकोरेशन और खुशियों से भरा माहौल इस जश्न को यादगार बना गया.
Also Read: Alia Bhatt Kapoor and Ranbir Kapoor के लिए नए साल का मतलब अब देर रात तक जागना नहीं
comedy tv show | Indian television | tv show | Bhabiji Ghar Par Hain 2.0 | Happu Ki Ultan Paltan latest episode | Christmas Celebration 2025 | christmas celebration not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)