Advertisment

इतिहास रचने को तैयार Rajasthan के पुलिस अफसर निर्मित रोमांचक फिल्म‘‘सागवान’’

अरावली की पृष्ठभूमि में बनी राजस्थानी फिल्म ‘सागवान’ रियल लाइफ सुपरकॉप हिमांशु सिंह राजावत की दमदार मौजूदगी और 2019 की सच्ची मर्डर मिस्ट्री पर आधारित कहानी के चलते बॉलीवुड तक चर्चा में है।

New Update
v
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

यॅूं तो राजस्थान की रेतीली धरती और अरावली की पहाड़ियों ने हमेशा शूरवीरों की गाथाएं सुनाई हैं, लेकिन इन दिनों अरावली की पहाड़ियो को लेकर राजनीतिक गर्मागर्मी अपनी चरम सीमा पर है। तो दूसरी तरफ राजस्थान के उदयपुर षहर मंे तैनाम पुलिस अफसर हिमांषु राजावत मेवाड़ के सागवान के जंगलों से एक ऐसी गूँज को अपनी राजस्थानी फिल्म ‘सागवान’ के माध्यम से लेकर आ रहे है,जिसने अभी से बॉलीवुड के गलियारों तक में खलबली मचा दी है। (Sagwan Rajasthani film story)

Advertisment

Saagwan

इस फिल्म में बतौर अभिनेता उदयपुर के रीयल लाइफ ‘सुपरकॉप’ हिमांशु सिंह राजावत ने पर्दे पर अपनी दहाड़ से साबित करने जा रहे हैं कि  राजस्थानी प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं और न ही वह किसी पहचान की मोहताज हैं।

फिल्म ‘सागवान’ को पूरे राजस्थान मंे महज राजस्थान की संुदरता को भुनाने के लिए नही फिल्माया गया है। बल्कि फिल्म की कहानी का केद्र ही राजस्थान की माटी है। जी हाॅ ! यह कहानी 2019 की उस सच्ची मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है, जिसने पूरे सिस्टम को हिला कर रख दिया था।

Saagwan cast

‘श्राप’ और ‘परंपरा’ के नाम पर मासूमों का खून बहाने वाले ढोंगी और कलयुगी मुखियाओं की पोल खोलने वाली फिल्म ‘सागवान’ का ट्ेलर वायरल हो चुका है। ट्रेलर की शुरुआत ही रूह कँपा देने वाले दृश्यों से होती है। घने जंगलों के बीच ‘तंत्र-मंत्र’ का काला खेल और एक मासूम की जान पर बन आई आफत। ट्रेलर में हिमांशु राजावत का पुलिसिया अंदाज़ और डायलॉग..‘ये कलयुगी मुखिया जो दूसरों के लिए खड्डे खोदते हैं ना, वो उसी में गिरते है’..दखाता है कि यह फिल्म अंधविश्वास के खिलाफ एक बड़ी जंग है। (Himanshu Singh Rajawat supercop film)

Also Read:बांग्लादेशी क्रिकेटर Mustafizur Rahman को KKR में शामिल करने पर विवादों  में फंसे Shah Rukh Khan

घने जंगलों में घटी वास्तविक घटना पर बनी फिल्म ‘सागवान’ के निर्माता प्रकाश मेनारिया कहते हैं-‘‘ हमने इस फिल्म की  ज्यादातर शूटिंग प्रतापगढ़ और उसके आसपास की है। यह दक्षिणी राजस्थान के घने जंगलों में घटित एक वास्तविक घटना से प्रेरित है। यह कहानी एक ऐसे पुलिस अधिकारी की है, जो अंधविश्वास और कुरीतियों में जकड़े समाज की सच्चाई को उजागर करने के लिए संघर्ष करता है। हमारा मकसद अपनी इस फिल्म के माध्यम से अंधविश्वास, झूठी मान्यताओं और तंत्र-मंत्र जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ आम लोगों के बीच जागरुकता फैलाना है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे तंत्र-मंत्र की आड़ में इंसानियत का गला घोंटा जाता है। हमने यह फिल्म किसी समुदाय या परंपरा पर चोट करने के लिए नहीं बनायी है,बल्कि उस मानसिक बीमारी पर वार करने के लिए बनायी है, जो इंसान को हैवान बना देती है। हमने हमारी फिल्म में दिखाया है कि ऐसी घटनाएं हमारे आसपास हो रही हैं और हमें जागने की जरूरत है।’’ (Aravali hills based Rajasthani film)

Saagwan poster

फिल्म के निर्माता आगे कहते हैं-‘‘ यह फिल्म किसी काल्पनिक दुनिया की नहीं, बल्कि समाज की सत्य घटनाओं से प्रेरित है। यह हमें सिखाती है कि आस्था और विश्वास जहाँ हमें ताकत देते हैं, वहीं अंधविश्वास हमें कमजोर बनाता है। पुलिस अफसर हिमांशु सिंह राजावत और उनकी पूरी टीम ने इस फिल्म के जरिए समाज को एक आईना दिखाया है, जिसमें उम्मीद का उजाला साफ नजर आता है।’’

Also Read:Arjun Bijlani के ससुर का निधन: अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोई पत्नी Neha Swami

फिल्म ‘सागवान’ में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता और निजी जीवन में एक जांबाज पुलिस अफसर सीआई हिमांशु सिंह राजावत कहते हैं-‘‘हमें पुलिस ड्यूटी के दौरान प्रतापगढ़ में एक जटिल केस से इस फिल्म को बनाने का विचार आया। हम स्वयं पुलिस की नौकरी में सबसे अहम केस में शामिल था। और इसकी गुत्थी सुलझाने में कई महीनों का समय लगा था। यह फिल्म सुदूर जंगलों में रहने वाले उन मासूम और सीधे-सादे भाई-बहनों की कहानी है, जो शिक्षा की कमी की वजह से आज भी अंधविश्वास के चंगुल में फंस जाते हैं। ‘सागवान’ उन लोगों का हाथ थामने की एक कोशिश है, जो अज्ञानता के अंधेरे में भटक गए हैं। यह फिल्म डराने नहीं, बल्कि जागरूक करने और एक-दूसरे का सहारा बनने का संदेश देती है।’’

Saagwan actor

हिमांषु सिंह राजावत ने महज इस फिल्म में अभिनय ही नहीं किया है,बल्कि इसकी कहानी व संवाद लिखने के साथ ही फिल्म का निर्देषन भी किया है। वह  आगे कहते हैं-‘‘ हमारी फिल्म ‘सागवान’  एक साफ़-सुथरी फिल्म है। हमारी फिल्म में हिंसा, शोर-शराबे और फूहड़ता का नामोनिषान तक नही है। इस फिल्म में बिना किसी अपशब्द या अश्लीलता के,एक ऐसी गंभीर कहानी कहती है जिसे सभी लोग अपने माता-पिता और बच्चों के साथ यानी कि पूरे परिवार के साथ बैठकर गर्व से देख सकते हैं। यह फिल्म मेरे पुलिस करियर के उन सैकड़ों अनुभवों का निचोड़ है,जहंा मैंने इंसानियत को अंध विष्वास के आगे घुटने टेकते देखा है।’’’ (Sagwan movie inspired by true murder case)

Also Read:Farah Khan के व्लॉग में सुशांत सिंह राजपूत के घर Adah Sharma की सादगी देख इंटरनेट हैरान रह गया।

फिल्म ‘सागवान’’ के ेसंगीतकार ऐकार्थ पुरोहित और कपिल पालीवाल है। जबकि फिल्म को हिमांषु सिंह राजावत के साथ ही सयाजी षिंदे,मिलिंद गुणाजी,अहसान खान और रष्मि मिश्रा ने अपने अभिनय से संवारा है।

FAQ

Q1. फिल्म ‘सागवान’ किस विषय पर आधारित है?

फिल्म ‘सागवान’ 2019 की एक सच्ची मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है, जिसने अपने समय में पूरे सिस्टम को झकझोर कर रख दिया था।

Q2. ‘सागवान’ को लेकर अभी से चर्चा क्यों हो रही है?

अरावली की पृष्ठभूमि, सच्ची घटना पर आधारित कहानी और रियल लाइफ सुपरकॉप हिमांशु सिंह राजावत की दमदार मौजूदगी के कारण फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही ध्यान खींच लिया है।

Q3. फिल्म में हिमांशु सिंह राजावत की भूमिका क्या है?

हिमांशु सिंह राजावत फिल्म में एक पुलिस अफसर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें वे अपने रियल लाइफ अनुभवों की झलक भी दिखाते नज़र आएंगे।

Q4. क्या ‘सागवान’ सिर्फ राजस्थान की खूबसूरती पर आधारित फिल्म है?

नहीं, यह फिल्म केवल लोकेशन पर केंद्रित नहीं है, बल्कि इसकी कहानी राजस्थान की माटी और वहां के सामाजिक यथार्थ से गहराई से जुड़ी है।

Q5. फिल्म ‘सागवान’ की शूटिंग कहां की गई है?

फिल्म की शूटिंग राजस्थान के विभिन्न इलाकों, खासतौर पर मेवाड़ क्षेत्र और सागवान के जंगलों में की गई है।

Also Read:Randeep Hooda ने नए साल पर अपने भीतर के बच्चे को जिया, दिल छू लेने वाला डांस किया

Rajasthani Cinema

Advertisment
Latest Stories