Aadar Jain और Alekha Advani ने की रोका सेरेमनी शनिवार यानी 23 नवंबर को मुंबई में आदर जैन और अलेखा आडवाणी की रोका सेरेमनी धूमधाम से आयोजित की गई. इस खास मौके पर उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद थे... By Mayapuri Desk 25 Nov 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर शनिवार यानी 23 नवंबर को मुंबई में आदर जैन और अलेखा आडवाणी की रोका सेरेमनी धूमधाम से आयोजित की गई. इस खास मौके पर उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद थे. उनकी खुशियों में कौन- कौन शामिल हुआ, आइए जानते हैं. आदर और अलेखा का लुक आदर और अलेखा ने अपनी रोका सेरेमनी के लिए मैचिंग व्हाइट आउटफिट पहने थे, जो कपल गोल्स का एहसास करा रहे थे. आदर जैन कुर्ता, जैकेट और ट्राउजर में नजर आए, जबकि अलेखा ने वेस्टर्न स्टाइल साड़ी पहनी थी. आपको बता दें कि आदर और अलेखा की रिलेशनशिप की खबरें पिछले साल दिवाली पर सामने आई थीं, जब उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था. आदर ने समुद्र के किनारे एक दिल छूने वाले प्रपोजल के साथ अलेखा से सगाई की थीं. आदर ने कैप्शन में लिखा था, "मेरा पहला क्रश, मेरा सबसे अच्छा दोस्त और अब हमेशा के लिए मेरा." कपूर सिस्टर्स का स्टाइल स्टेटमेंट आदर और अलेखा की रोका सेरेमनी के दौरान कपूर सिस्टर्स, करीना और करिश्मा कपूर ने अपनी साड़ी-सूट के लुक से सभी का ध्यान खींचा. इस मौके पर करीना कपूर ने एनीता डोंगरे की खूबसूरत प्रिंटेड साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने स्टेटमेंट चोकर नेकलेस के साथ पेयर किया था. वहीं, करिश्मा कपूर ने इस दौरान ब्लैक और गोल्डन कलर का एक सूट पहना था. दोनों बहनें इस खास अवसर पर बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही थी. रणबीर कपूर पहुंचे माँ नीतू के साथ इस खास मौके पर कपूर परिवार के कई अन्य सदस्य भी नज़र आए. जिसमें रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर के साथ इस समारोह में शामिल हुए. इस दौरान रणबीर डैशिंग लुक में नज़र आए. वहीँ नीतू सिंह ने एक पिंक आउटफिट पहना था. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. नव्या नवेली नंदा को भी इस ख़ुशी के अवसर पर देखा गया. कौन है आदर और अलेखा आदर जैन एक एक्टर हैं. इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिम ‘क़ैदी बैंड’ से शुरू की थी. वह फिल्म ‘हैलो चार्ली में भी दिखे थे. इसके अलावा आदर ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में सहायक निर्देशक भी थे. अगर कपूर खानदान से उनके रिश्ते की बात करे तो आदर, दिवंगत राज कपूर के पोते और रीमा जैन के बेटे हैं. इस हिसाब से आदर रणबीर कपूर के कजिन और अलेखा आलिया की देवरानी हुई. वहीँ अलेखा आडवाणी एक सफल बिजनेस वुमन हैं. अलेखा ने अपना करियर लॉस एंजिल्स की एक मल्टीनेशनल कंपनी में शुरू किया था और इसके बाद उन्होंने 'वे वेल' नामक हेल्थ और वेलनेस ब्रांड की स्थापना की. written by PRIYANKA YADAV Read More मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor ने शेयर किया रहस्यमयी नोट रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली संग फिर से काम करने के बारे में की बात Naga Chaitanya ने अपनी दूसरी शादी के बारे में की बात Rajkummar Rao ने अपनी बढ़ती फीस को लेकर जाहिर की प्रतिक्रिया #Aadar Jain #AADAR JAIN-ALEKHA ADVANI ROKA CEREMONY हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article