/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/amir-khan-2025-12-02-17-38-21.jpg)
फ़िल्म 'रंगीला' को रिलीज हुए तीस साल हो गए। इस फ़िल्म को लेकर चर्चा फिर से हो रही है। ऐसे में आमिर खान का फिल्म ‘रंगीला’ में मुन्ना का किरदार निभाना सच में उनके करियर का एक खास यादगार मोड़ रहा। आमिर को बार बार याद आ रहे हैं वो दिन जब उन्होने मुन्ना का रोल सटीक तरीके से निभाने के लिए क्या क्या पापड़ बेले थे। सोचिए, एक ऐसा कलाकार जो अपने किरदार में इतना डूब जाए कि सिर्फ़ कैमरा के सामने दिखावे के लिए नहीं, बल्कि किरदार की जरूरत के लिए एक हफ्ते तक नहाना तक छोड़ दे! जी हां, आमिर ने मुन्ना को असली और रास्ते का टपोरी दिखाने के लिए ठीक ऐसा ही किया था। (Aamir Khan Rangila Munna character preparation)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/rangeela-re-release-2025-2025-10-28-17-52-13.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/media/content/2023/Jan/main-Image-credit--Ram-Gopal-Varma_63b6d75fe4167-299269.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2025/nov/aamithgan-hnas-1764254831399_d-144083.png)
1995 में आई इस फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था, जिसमें आमिर खान, उर्मिला मातोंडकऱ और जैकी श्रॉफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी । कहानी मुंबई की एक लड़की 'मिली' की है, जो बड़े पर्दे पर चमकने के सपने देखती है। वहीं मुन्ना, एक चॉल का लोअर मिडिल क्लास लड़का है और ब्लैक मार्केट में टिकट बेचता है। मिली के प्रति उसका प्यार है बिना किसी अपेक्षा के है। फिल्म का संगीत ए. आर. रहमान का था और उस वक्त उनका ये पहला हिंदी साउंडट्रैक था जो लोगों के दिलों को तुरंत छू गया।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/rangeela-re-release-2025-2025-10-28-17-53-31.jpeg)
मुन्ना के रफ, रग्ड लुक के लिए आमिर ने न सिर्फ नहाने से परहेज़ किया बल्कि उन्होने जो पोशाक चुने, वो किसी डिजाइनर द्वारा डिज़ाइंड नहीं थी। आमिर खुद सड़क पर जाकर टपोरी स्टाइल के कपड़े खंगालते थे ताकि वे किरदार के असलीपन को जी सकें। वो सड़क छाप लोगों को भी ध्यान से नोट करते थे । सिर्फ़ मुन्ना का आइकॉनिक पीला सूट ही खास कपड़े से सिलवाया गया था, बाकी सब असली मुंबई की सड़क का फैशन था। आमिर की यह कड़ी मेहनत और रंगीला के किरदार में जान डालने की लगन ने इस फिल्म को एक अलग मुकाम दिया.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/rangeela-re-release-2025-2025-10-28-17-55-48.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/proxy/qoU2uYN2nU_Su7d4YZsTXctZ7CFjHA3A3gEnlEhC5qSXwLSO4Os3NgLqE5lccTZMVL9ZeCQherBgQo6HcJoeQTQil57USDi612IZE1Sjov90BIGx9Q=s1920-w1920-h1080-504008.jpeg)
फिल्म की कहानी में मिली के सपनों, मुन्ना के निःस्वार्थ प्यार और राज कमल (जैकी श्रॉफ) के बीच का रिश्ता बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। यह एक ऐसा प्रेम त्रिकोण था जिसमें सच्चाई और जज्बात खुलकर सामने आए। आमिर का वो किरदार जिसने दर्शकों के दिल को छू लिया, आज भी लोगों की यादों में ताजा है। 30 साल बाद भी ‘रंगीला’ के गाने और किरदार उतने ही पसंद किए जाते हैं जितने उस वक्त थे। उर्मिला मातोंडकऱ ने भी हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के मशहूर गाने ‘रंगीला रे’ को शेयर कर इसकी यादें ताजा कर दी हैं। (Rangila 30 years anniversary discussion)
/mayapuri/media/post_attachments/movies/2007/oct/22sd7-372540.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/09/25-Years-Of-Rangeela_-Jackie-Shroff-admit-he-hasn%E2%80%99t-seen-the-whole-film-yet--123000.jpg)
आमिर खान ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान न सिर्फ भूमिका के लिए अपने लुक पर ध्यान दिया बल्कि उसकी भाषा और बॉडी लैंग्वेज में भी सटीकता लाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने बताया कि वे मन्नू की टपोरी भाषा सीखने के लिए मुंबई की गलियों में नियमित घूमते थे ताकि डायलॉग्स में असलीपन आए। इस तरह की मेहनत और समर्पण ने उन्हें बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट बना दिया। (Aamir Khan tapori style Rangila)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2023/09/rangeela-aamir-769635.jpg)
Tere Ishk Mein Movie Dhanush: क्या 'तेरे इश्क में' ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े रिकॉर्ड?
आज आमिर खान कई बेहतरीन फिल्मों और प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उनकी आगामी फिल्मों में ‘लाहौर 1947’ और ‘हैप्पी पटेल’ शामिल हैं जो नए जमाने की कहानियां लेकर आ रही हैं। ‘रंगीला’ ने जो उनकी अभिनय की नींव रखी थी, वह आज भी उनके काम में झलकती है और दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता बनाए रखती है। (Actor commitment for character transformation)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYzY1NDIyYjAtYmNmOC00NzU2LWE5NTEtZjUyOTI3ZGE5OWNjXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-325610.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2023/10/Aamir-Khan-305928.jpg?w=414)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/new-galleries/2024/04/imran-khans-comeback-locked-aamir-khan-finally-comes-to-rescue-his-nephews-stalled-career-making-him-a-happy-patel-deets-inside-01-745816.jpg)
तो जब अगली बार आप ‘रंगीला’ देखें, तो सिर्फ मस्ती और गानों का मज़ा मत लीजिए, बल्कि उस मेहनत और जुनून को भी महसूस कीजिए, जो आमिर खान ने मुन्ना के किरदार को ज़िंदगी देने के लिए किया। यही वजह है कि रंगीला आज भी दिलों में रंगीला है (Behind the scenes Aamir Khan Rangila Munna)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/rangeela-aamir-and-urmila-2-2025-10-28-17-54-33.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)