/mayapuri/media/media_files/2025/02/20/6Tqcp7OfPepHVINnzNsV.jpg)
Aashram Season 3 Part 2 Trailer Launch: बॉबी देओल (Bobby Deol) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज (Web Series) ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ (Aashram Season 3 Part 2) का ट्रेलर बुधवार, 19 फरवरी को मुंबई में एक इवेंट में रिलीज किया गया. प्रकाश झा (Prakash Jha) द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol) मुख्य किरदार में है.
कैसा था लुक
बात करे अगर इवेंट की तो इस इवेंट में बॉबी देओल (Bobby Deol) वाइट जीन्स और ब्लू ब्लेजर पहने नज़र आए. वही निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha) नेहरु कोट में दिखे. इसके अलावा इस इवेंट में अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) येल्लो साड़ी पहनी पहुंची. वहीँ एक्टर दर्शन कुमार (Darshan Kuma ) ब्लैक कपड़ें पहने नज़र आए. इसके अलावा चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) ग्रे ब्लेजर में देखे गए.
प्रकाश झा (Prakash Jha) ने कहा
‘Aashram Season 3 Part 2 ’ के ट्रेलर Launch इवेंट में प्रकाश झा (Prakash Jha) ने कहा कि मैं और ‘Aashram’ की पूरी टीम बहुत खुश है, क्योंकि MX Player और Amazon दोनों साथ आए है. मैं बहुत खुश हूँ क्योंकि इसे एक मजबूत प्लेटफार्म मिला है, और अंधे को और क्या ही चाहिए, 2 आँखें. हमारा शो एक बहुत अच्छे प्लेटफार्म पर आ रहा है, इसके लिए हम बहुत खुश है.
इस दौरान प्रकाश झा (Prakash Jha) ने कहा कि बॉबी (Bobby) को अपने ऊपर जितना भरोसा नहीं था, उससे ज्यादा भरोसा मुझे उनपर था.
हीरो के रोल तो मुझे मिलने नहीं वाले थे- बॉबी
इस इवेंट में बॉबी (Bobby) ने ‘Aashram’ और प्रकाश झा (Prakash Jha) के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा, हम एक्टर्स हैं और हम तरह के किरदार निभाते हैं. ये ऐसा टॉपिक है कि जिसपर जितनी बात करो कंट्रोवर्शियल हो जाता है. एक एक्टर के तौर पर मैं इसी कोशिश में लगा था कि कुछ अलग तरह के कैरेक्टर्स कर पाऊं. हीरो के रोल तो मुझे मिलने नहीं वाले थे, इसलिए जब मैंने ये शो एक्सेप्ट किया तो मैंने किसी किसी को बताया नहीं था. मैंने इंतजार किया कि क्या रिएक्शन आएगा. जब रिएक्शन आया तो मुझे ऐसा लगा कि मैं सपना देख रहा हूँ.
मेरी मां ने कहा कि मुझे हर दिन मेरी सहेलियों के फोन आ रहे हैं. कहतीं कि आपके बेटे ने इतना प्यारा काम किया है कि हमें तो बहुत मजा आ रहा है. पापा मुझे बुलाकर बताते कि इतने लोग बोल रहे है मुझे कि तूने कितना अच्छा काम किया है. मैं बहुत खुश हूँ. मेरे भैया सनी देयोल (Sunny Deol) ने भी वही कहा कि उनके इतने दोस्तों ने फोन फोन करके कहा कि हमारी बॉबी (Bobby) से बात कराओ. तो हमारा काम है एक एक्टर होने के नाते कि हम अच्छा काम करें और दर्शकों को एंटरटेन करें. मैं इसका पूरा श्रेय प्रकाश जी (Prakash Ji) को दूंगा. उन्होंने मेरी जिंदगी बदल दी.
काम नहीं था, इमेज बदलना चाहता था.
बॉबी (Bobby) ने आगे कहा, “ये सब सिर्फ प्रकाश जी (Prakash Ji) की वजह से हुआ. मैं उस दौर से गुजर रहा था, जब मैं काम ढूंढने की कोशिश कर रहा था. वैसे मौके बहुत कम या आ ही नहीं रहे थे. फिर एक दिन मुझे कॉल आया, और आश्रम (Aashram) सीरीज के बारे में बताया कि प्रकाश जी (Prakash Ji) डायरेक्ट कर रहे हैं. मैं पहली बार प्रकाश जी (Prakash Ji) से ‘गुप्त’ फिल्म की डबिंग के दौरान मिला था. तब ही मैंने ख्वाहिश जताई थी कि आपके साथ काम करना है, लेकिन बात बन नहीं पाई थी.
बॉबी (Bobby) ने बताया कि प्रकाश (Prakash) ने जब उन्हें स्टोरी नैरेट की तो उन्हें लगा था कि वो उन्हें पुलिसवाले का रोल ऑफर कर रहे हैं. प्रकाश ने उन्हें बताया कि तू तू बस बिलीव कर कि तू बाबा है और वीडियो (Video) देखना शुरू कर दे. मैंने घर पर सिर्फ अपनी वाइफ तान्या को बताया. पापा-भाई को नहीं बताया कि वो कहेंगे कि ये कि ये तू क्यों कर रहा है? पत्नी ने कहा कि ये तू कर, तुझे जो अच्छा लगता है वो कर.
एक्टर दर्शन कुमार ने कहा
‘Aashram’ में पुलिसवाले का रोल कर रहे एक्टर दर्शन कुमार (Darshan Kuma) ने कहा कि मैं प्रकाश झा (Prakash Jha) के साथ काम करना चाहता था, इसलिए जब मुझे ‘Aashram’ में रोल ऑफर हुआ तो मैंने जल्दी से हाँ कर दिया. मुझसे सब पूछते थे कि ‘Aashram Season 3 Part’ कब आ रहा है और अब ये आ गया है.
अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) ने कहा
‘Aashram’ मेरे लिए काफी ख़ास बन गया है. पम्मी अब सबको स्ट्रेस देने वाली है. क्या कुछ नया होने वाला है, ये सब आपको ‘Aashram Season 3 Part’ में देखने को मिलेगा.
चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal)
मैं बहुत साल पहले प्रकाश झा (Prakash Jha) सर से मिला था, तब मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ काम करना चाहता था. उस वक़्त उन्होंने मुझे बंगाली में कहा कि एक तुम मेरे साथ काम ज़रूर करोगे और आज वो दिन आ गया और वो भी बॉबी (Bobby) सर के साथ.
मीडिया राउंड
मीडिया राउंड के एक सवाल का जवाब देते हुए बॉबी (Bobby) ने कहा कि मैंने प्रकाश झा (Prakash Jha) ने मेरे साथ एक मैम को बैठा दिया ताकि मैं उनको अपने संवाद सुना सकूँ. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि एक बार मैं अपने संवाद बोलने की कोशिश कर रहा था, जो कि हरियाणवी भाषा में थे, तब मुझे वह बोलने में दिक्कत आ रही थी.
इस दौरान mayapuri की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने बॉबी (Bobby) से सवाल किया कि आप इसके 3 सीजन कर चुके है, हर बार इसमें अलग-अलग मुद्दों को दिखाया जाता है तो आपको इन्हें करते हुए किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा?
इसका जवाब देते हुए बॉबी (Bobby) ने कहा जब काम में चुनौतियां नहीं होती तो मजा नहीं आता. मेरे किरदार में प्रकाश झा (Prakash Jha) सर ने बहुत शेड डाले हैं. मैंने 2 महीने तक इसके संवाद का अभ्यास किया है. उन्होंने इतना अच्छा लिखा है कि मुझे इसमें ज्यादा मेहनत की है. मुझे याद है कि हमें इसके लास्ट शूट को रात के 2 बजे तक किया था. मैंने प्रकाश झा (Prakash Jha) सर जैसा व्यक्ति नहीं देखा, जो सब चीजों को अच्छे से सम्भाल लेता है.
अपना दूसरा सवाल शिल्पा पाटिल ने दर्शन कुमार (Darshan Kumar) से पूछा. जिसके जवाब में दर्शन ने कहा, मेरा किरदार उजागर सिंह अपने आप को साबित करना चाहता है. लेकिन उसके साथ बहुत कुछ होता है, लेकिन फिर भी वह अपना मकसद नहीं छोड़ता, आश्रम 1 से आश्रम 3 तक इसका ग्राफ उठता चला गया है. मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूँ.
अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) इन इस दौरान अपना अनुभव बताते हुए कहा कि मेरे लिए ये चुनौती नहीं खोज की तरह रहा. मैं हमेशा से प्रकाश झा (Prakash Jha) सर के साथ काम करना चाहती थी. प्रकाश सर मेरी टॉप लिस्ट में थे, जिनके साथ मुझे काम करना था. मेरे किरदार को बहुत अच्छे तरीके से लिखा गया है.
आपको बता दें कि बॉबी देओल (Bobby Deol, अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar), दर्शन कुमार (Darshan Kumar ) और चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) की वेब सीरीज (Web Series) ‘आश्रम 3 पार्ट 2 (Aashram Season 3 Part 2 ) 27 फरवरी को एमएक्स प्लेयर (MX Player ) और Amazon पर रिलीज होगी.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Shujaat Saudagar की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे Abhay Verma और Shanaya Kapoor?