/mayapuri/media/media_files/Q1ZG4JTAJt0TYZKhMchu.png)
bigg boss 17
एंटरटेनमेंट: Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो के होस्ट सलमान खान से लेकर कंटेस्टेंट्स तक चर्चा का विषय बने हुए हैं. बिग बॉस का नया प्रोमो मेकर्स द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क दिखाया गया हैं.
सभी सदस्यों को मिला टिकट टू फिनाले जीतने का मौका
Tomorrow's Episode Promo - Finally, Most awaited TORTURE TASK #BiggBoss17 🔥
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 15, 2024
Retweet If EXCITED!pic.twitter.com/kI3Ipp3yHI
शो का प्रोमो सामने आया है जिसमे बिग बॉस सभी घरवालों से कहते है कि जब तक बजर दबा रहेगा, आपक नॉमिनेशन में सुरक्षित रहने के चांस बना रहेगा. तो कौन सी टीम आज इस पिंजरे मे कैद होगी ये देखते है. इसके बाद 2 टीम बनाई गई जिसमें एक थी मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, अरुण, अभिषेक कुमार की टीम तो दूसरी ओर दूसरी टीम यानी अंकिता लोखंडे, विकी जैन, आयशा खान, ईशा मालवीय. वहीं प्रोमो में दूसरी टीम बजर से हटाने के लिए पहली टीम के सदस्यों को खूब टॉर्चर करते हैं. वहीं इस टॉर्चर टास्क की टारगेट मन्नारा बनीं. मन्नारा के चेहरे पर पानी मारा जाता है. लाल मिर्च लगाई जाती है. मन्नारा उन्हें ऐसा करने से मना करती है. इसके बाद मुनव्वर सबको कहते हैं कि मन्नारा सबकी ईजी टारगेट है, लेकिन वह बहुत स्ट्रॉन्ग है.
अभिषेक ने दी अंकिता को धमकी
वहीं अंकिता वैक्स स्ट्रिप से अभिषेक के चेहरे के बालों पर यूज करती हैं जिस पर अभिषेक कहते है याद रखना मैं भी विक्की भाई के साथ ऐसा ही करूंगा. वही दूसरी तरफ अरुण आंख में मिर्च लगने की वजह से चिल्लाते हैं. बिग बॉस की रिपोर्ट के मुताबिक मन्नारा और अभिषेक बाद में बजर छोड़ देंगे. इसके बाद अब दूसरी टीम खेलेगी. अब जो भी टीम जीतेगी वो फिनाले की टिकट के लिए लड़ेगी. वहीं जो टीम हारेगी वो सीधा घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हो जाएंगी.
Bigg Boss 17 Abhishek
Read More
विक्की- अंकिता के कमरे में क्यों सोते है मुनव्वर, सच जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
फैमिली वीक के बाद बिग बॉस से अचानक बाहर हुआ ये सदस्य
1 घंटे की देरी होने पर OP Nayyar और मोहम्मद रफ़ी की टूटी थीं दोस्ती
ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का ब्लॉकबस्टर' ट्रेलर हुआ रिलीज