/mayapuri/media/media_files/2025/07/02/aditya-roy-kapur-sara-ali-khan-and-konkona-sen-sharma-in-lala-lajpat-rai-college-2025-07-02-18-16-51.jpg)
फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' (Metro In Dino) का जोर शोर से प्रमोशन करने में बिजी है. इसी सिलसिले में वे मंगलवार, 1 जुलाई को मुंबई के 'लाला लाजपत राय कॉलेज' (Lala Lajpat Rai) पहुंचे. इस दौरान उनके साथ प्रतिभाशाली फिल्म एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) भी मौजूद रही. बता दें कि कोंकणा भी 'मेट्रो इन दिनों' का एक अहम हिस्सा है.
ऐसा था स्टार्स का लुक
इस इवेंट में स्टार्स के लुक की बात करे तो सारा ने इस मौके पर पिंक कलर की ऑफशोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, वहीं आदित्य ऑफवाइट कलर के आउटफिट जिसे उन्होंने डेनिम जैकेट के साथ पेयर किया था, दिखाई दिए. इसके अलावा कोंकणा ने एलिगेंट लुक लिया हुआ था. इसके लिए उन्होंने टॉप और जींस कैरी की.
'लाला लाजपत राय कॉलेज' में 'मेट्रो इन दिनों' का प्रमोशन करते हुए कोंकणा सेन शर्मा ने कहा कि उन्हें यहाँ आकर अपने कॉलेज के दिनों की याद आ गयी और इस फिल्म के गाने ' उनकी पहली फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' से ज्यादा अच्छे हैं. वहीं सारा ने कहा कि उन्हें कॉलेज गए हुए जमाना हो गया. लेकिन जब भी वह कभी ऐसे किसी कॉलेज में आती है तो उन्हें बहुत खुशी महसूस होती है.
छात्रों से बातचीत और डांस
इस दौरान छात्रों ने आदित्य को उनकी फिल्म 'आशिकी 2' के किरदार 'राहुल' कहकर हूटिंग भी की. प्रमोशन के दौरान सारा और आदित्य ने साथ में डांस किया. इसके अलावा उन्होंने छात्रों से कुछ मज़ेदार सवाल पूछे, जैसे- "'जमाना लगे' गाना सुनकर आपको अभी वाला प्यार याद आता है या पहले वाला?""क्या कभी आपको कोई पसंद था जिसने बाद में आपको फ्रेंडज़ोन कर दिया? और तब आपने क्या किया?"
छात्रों ने खुलकर जवाब दिए. फिर छात्रों ने भी आदित्य, सारा और कोंकणा से सवाल किए. इसी दौरान एक छात्रा ने आदित्य से पूछा कि क्या वह किसी रिलेशनशिप में है? इस पर उन्होंने 'हाँ' कहा, लेकिन फिर हँसते हुए जोड़ा- "मैं 'मेट्रो इन दिनों' के साथ रिलेशन में हूँ."
आपको बता दें कि 'मेट्रो इन दिनों' में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फज़ल और फातिमा सना शेख जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म अब तक अपने दिलचस्प ट्रेलर और दिल को छूने वाले गानों की वजह से चर्चाओं में बनी हुई है. यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
Read More
War 2 के प्रमोशन में Hrithik Roshan और Jr NTR नहीं आएंगे साथ, जानें इसके पीछे की असल वजह!
Tags : Aditya & Sara Promote Metro In Dino at Lala Lajpat Rai College | 'Metro In Dino' Anurag Basu. | metro in dino movie | Metro In Dino Movie Promotion | METRO IN DINO Movie Special | Metro In Dino Official Music Launch | Metro In Dino official Trailer | metro in dino teaser | Metro In Dino Trailer | THE TRAILER LAUNCH OF METRO IN DINO | Aditya Roy Kapur Ananya Pandey | Aditya Roy Kapur news | Aditya Roy Kapur Film | Aditya Roy Kapur & Sara Ali Khan | actress sara ali khan | Sara Ali Khan film | sara ali khan movie | sara ali khan movies | Sara Ali Khan News