/mayapuri/media/media_files/2025/12/06/ikkis-panel-discussion-2025-12-06-14-45-43.jpg)
जल्द ही अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया (Simer Bhatia) बहुप्रतीक्षित युद्ध-आधारित फिल्म ‘इक्कीस’ (IKKIS) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म सिमर भाटिया बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है. फिल्म की रिलीज़ से पहले टीम एक पैनल डिस्कशन में शामिल हुई—जिसमें लीड रोल में नजर आ रहे अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया के साथ निर्माता दिनेश विजान (Dinesh Vijan), श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) व दमदार अभिनेता जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) भी मौजूद थे. यह चर्चा Bollywood Hungama OTT Fest 2025 का हिस्सा थी, जिसने फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है. आइये जानते हैं इस इवेंट में किसने क्या कहा.... (Ikkis panel discussion Agastya Nanda insights)
/mayapuri/media/post_attachments/public/entertainment/movies/owiz1p/article70162194.ece/alternates/FREE_1200/Copy%20of%20G2%20Cover-694535.jpg)
अगस्त्य ने अपने किरदार के बारे में कहा
फिल्म ‘इक्कीस’ में अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाने वाले अगस्त्य नंदा ने इस कार्यक्रम में कहा, “जब मैंने पहली बार एक नौजवान के बारे में सुना जो बहुत युवा थे और परमवीर चक्र धारक थे. तो मेरे अंदर एक जिम्मेदारी का भाव आया. मैंने सोचा कि मैं अरुण खेत्रपाल के बारे में पहले जानूंगा. 21 साल की उम्र बहुत कम उम्र होती है. इस उम्र में लोग समझ नहीं पाते कि क्या करना है. ऐसे में वह आते हैं और कहते हैं कि वह फैसला करेंगे कि क्या सही है. इसने मुझे इंस्पायर किया.”
दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द को किया याद
इवेंट में अगस्त्य ने दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द के बारे में भी बात की, जो कि इस फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने कहा, “आप जानते हैं, मेरे लिए ये बहुत इमोशनल पल है, क्योंकि धरम जी ने मेरे परिवार की सभी पीढ़ियों के साथ काम किया है. उन्होंने मेरे परदादा, दादा जी के साथ काम किया और मुझे उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का सौभाग्य मिला. यह एक सम्मान की बात है. एक बहुत बड़ा सौभाग्य है और मुझे बेहद दुख है कि उन्हें वह प्यार नहीं मिल पाया, जिसके वे हकदार थे. यह हम सभी के लिए भावुक पल है.” (Simar Bhatia interaction in Ikkis event)
/bollyy/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2022/12/dharmendra-agastya-nanda-469787.jpg)
Read More: Bigg Boss 19 से पहले डेट कर रहे थे Malti Chahar और Amaal Mallik? एक्ट्रेस ने खोला राज
सिमर भाटिया ने कहा
इस दौरान फिल्म की एक्ट्रेस सिमर भाटिया ने कहा कि वह इस फिल्म से डेब्यू करने को लेकर बेहद उत्साहित और खुश हैं. उन्होंने बताया कि इतने शानदार और अनुभवी कलाकारों के साथ काम करना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. साथ ही उन्होंने फिल्म के निर्माता और निर्देशक की भी तारीफ़ करते हुए कहा कि टीम के साथ काम करना उनके लिए एक सीखने वाला अनुभव रहा. सिमर ने यह भी साझा किया कि फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन ने उनकी तैयारी में मदद करते हुए उन्हें कई फिल्में देखने की सलाह दी थी, जिनमें क्लासिक फिल्म ‘आराधना’ भी शामिल है.
/bollyy/media/post_attachments/images/images/2025/dec/471415785_1164178468633879_4255490015417814249_n-328605.jpg)
जयदीप ने की धर्मेंद्र की तारीफ
फिल्म के अन्य अभिनेता जयदीप अहलावत ने इस इवेंट में प्रतिभाशाली अभिनेता धर्मेंद्र के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया और उनसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया. जयदीप अहलावत ने सेट का एक वाकया सुनाते हुए यह बताया कि तबियत नासाज होने के बावजूद धर्मेंद्र का ह्यूमर कमाल का था. उनके वन लाइनर्स कमाल थे. एक बार मैं ड्राइविंग का शॉट कर रहा था. उसमें धर्मेंद्र जी पीछे बैठे थे. बहुत टेक्निकल शॉट था. तो रीटेक होते थे तो मुझे गाड़ी को पीछे लेकर जाना पड़ता था और फिर ड्राइव करना होता था. रास्ता टेढ़ा-मेढ़ा था तो मैं खुद ही गाड़ी पीछे ले जाता था. जब वो शॉट ओके हो गया, तो धर्मेंद्र जी मुझसे बोले- पुत्तर, हुन तैनू ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकदा है.
/bollyy/media/post_attachments/14ac1eee-034.jpg)
धर्मेंद्र को याद करते हुए जयदीप अहलावत बोले, “उनको इतना प्यार इसलिए मिला क्योंकि वो सभी को उतना ही प्यार देते थे. पता नहीं मैं शायद ज्यादा बोल पाऊंगा या नहीं, लेकिन मैंने जितने भी दिन उनके साथ काम किया, उन्हें महसूस किया है...चलते वक्त, उठते वक्त. मुझे अब भी याद है कि एक बार मैं उनसे ऐसे ही कुछ कहानी पूछ रहा था तो वो अचानक मुझे देखकर मुंह पर हाथ रख बोले- किन्ना सोणा पुत्तर है. मैं सोचने लगा कि धरम जी मुझे सुंदर बोल रहे हैं तो.... वो बहुत कहानियां सुनाते थे, कविताएं सुनाते थे.” (Ikkis cast and crew conversation details)
/bollyy/media/post_attachments/ianslive_watermark/202511283589869-957880.jpeg)
ऐसा होता था सेट का माहौल
इस मौके पर जयदीप ने यह भी बताया कि जब एक्टर सेट पर आते थे, तो कैसा माहौल हो जाता था. वह बोले, “जब वो (धर्मेंद्र) सेट पर आते थे, तो माहौल को इतना आसान करते थे. और जो रोल वो प्ले कर रहे हैं फिल्म में वो आसान नहीं था. ये बहुत मुश्किल है. बहुत कम लोगों को समझ आएगी ये बात. अरुण खेत्रपाल के पिता का रोल निभाना, जो खुद एक आर्मी पर्सन हैं, और एक खुशमिजाज इंसान की आत्मा को सामने लाना, यह जादू है. ये जादुई है कि कैसे आप अपने अंदर के दुख को दबाकर खुशियां लाते हैं. मेरे लिए वो खास पल थे.”
/bollyy/media/post_attachments/cea33a11-fff.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202512/dharmendra-043737620-16x9_0-362454.jpg?VersionId=yx1PEoDlKpCmlZBk.JZHDFsbAgZ4aMIn?size=1280:720)
जयदीप अहलावत ने आगे कहा कि धर्मेंद्र के साथ एक फ्रेम में खड़े होना और स्क्रीन शेयर करना उनके करियर का ऐतिहासिक पल है. और यह पल हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा. आखिर में उन्होंने कहा, धर्मेंद्र मेरे थे और हमेशा मेरे रहेंगे. उन्होंने मुझे जो प्यार दिया, वो हमेशा मेरे साथ रहेगा. पूरा देश उन्हें याद करेगा. (Jaideep Ahlawat role discussion in Ikkis)
श्रीराम राघवन की हुई तारीफ
इवेंट में फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने निर्देशक श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की तारीफ की है. उन्होंने राघवन के बारे में कहा, “इस देश में सबसे अच्छे फिल्ममेकर हैं. उन्होंने कहा कि राघवन का कहना था कि जंग, जंग की तरह दिखनी चाहिए. मैं आपसे वादा करता हूं कि जब आप फिल्म देखेंगे तो इसे महसूस करेंगे.”
'इक्कीस' के बारे में
'इक्कीस' 25 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. निर्देशक श्रीराम राघवन हैं. अगस्त्य नंदा ने फिल्म में अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है. इनके अलावा जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर और सिमर भाटिया भी हैं. ये उनकी डेब्यू मूवी है. सिमर, अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं. फिल्म की कहानी 1971 के इंडो-पाकिस्तान युद्ध के जवान अरुण खेत्रपाल की कहानी है, जो महज 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. उन्हें सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परम वीर चक्र से नवाजा गया. इस पुरस्कार को पाने वाले वो सबसे युवा सैनिक थे. (Ikkis film pre-release event moments)
/bollyy/media/post_attachments/33864120-722.jpg)
Also Read: Zaheer Iqbal संग इंटरफेथ मैरिज पर ट्रोल्स को Sonakshi Sinha का करारा जवाब
FAQ
Q1. ‘इक्कीस’ फिल्म किस बारे में है?
A. ‘इक्कीस’ एक युद्ध-आधारित फिल्म है, जो बहादुरी, त्याग और प्रेरणादायी सच्ची घटनाओं पर केंद्रित है।
Q2. इस फिल्म में अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया की क्या भूमिका है?
A. अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं, जहाँ दोनों चुनौतीपूर्ण और गहरे भावनात्मक रोल में नजर आएंगे।
Q3. पैनल डिस्कशन में कौन-कौन शामिल हुए?
A. चर्चा में अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया, निर्माता दिनेश विजान, निर्देशक श्रीराम राघवन और अभिनेता जयदीप अहलावत मौजूद थे।
Q4. यह पैनल डिस्कशन कहाँ आयोजित किया गया था?
A. यह पैनल डिस्कशन Bollywood Hungama OTT Fest 2025 में आयोजित किया गया था।
Q5. क्या सिमर भाटिया इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं?
A. हाँ, ‘इक्कीस’ सिमर भाटिया की पहली बॉलीवुड फिल्म है।
Ikkis First look Poster | Ikkis Movie | agastya nanda girlfriend | Ikkis Release Date | War Based Film | Dharmendra
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)