Advertisment

Dhirubhai Ambani School Annual Day 2 में Aishwarya- Abhishek और Ambani Family की शानदार मौजूदगी

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन के दूसरे दिन ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन समेत कई सेलेब्रिटीज़ अपने बच्चों को चीयर करते नज़र आए, कार्यक्रम खास बन गया।

New Update
Dhirubhai Ambani School Annual Day 2 में Aishwarya- Abhishek और Ambani Family की शानदार मौजूदगी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) में बॉलीवुड स्टार किड्स की पढ़ाई किसी से छुपी नहीं है.  शाहरुख खान के बेटे अबराम खान (AbRam Khan) से लेकर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) तक, कई सेलेब्रिटी बच्चों की मौजूदगी इस स्कूल को खास बनाती है.  बीते दिन, शुक्रवार को स्कूल के एनुअल फंक्शन का दूसरा दिन आयोजित किया गया, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन समेत कई सेलेब्रिटीज़ अपने बच्चों को चीयर करने पहुंचे.  इस दौरान अंबानी फैमिली की मौजूदगी भी चर्चा में रही, वहीं राधिका मर्चेंट ने अपनी मौजूदगी से खूब सुर्खियां बटोरीं. 

Advertisment

Aaradhya Bachchan and AbRam Khan's performance steals the spotlight at Annual  Day | PICS | Celebrity News - News9live

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन के दूसरे दिन ऐश्वर्या राय स्टाइलिश अंदाज में दिखीं. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर के ब्लेजर और ब्लू डेनिम के साथ अपने सिग्नेचर हेयर स्टाइल मे स्कूल में एंट्री मारी थी. वहीं उनके पीटीआई और एक्टर अभिषेक बच्चन इस दौरान बेज कलर की हुडी और ब्लू डेनिम में डैशिंग लग रहे थे. 

अंबानी फैमिली ने भी अटैंड किया फंक्शन

वहीं धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन के दूसरे दिन अंबानी फैमिली भी पहुंची थी. 

नीता अंबानी 

एनुअल फंक्शन के दूसरे दिन के लिए नीता अंबानी ने क्लासिक कांजीवरम साड़ी को सिलेक्ट किया.  जिसका आइवरी- गोल्ड शेड और ऑलओवर गोल्डन जरी बूटा मोटिफ्स उन्हें रॉयल लुक दे रहे हैं.  जिसे उन्होंने परफेक्ट प्लीट्स और ओपन पल्लू के साथ ड्रैप किया, जो ग्रेस के साथ उनके शोल्डर से फॉल हो रहा है.  जिसके साथ उन्होंने बॉर्डर से मैचिंग रेड और गोल्डन शेड वाला राउंड नेकलाइन ब्लाउज पहना.  जिसकी हाफ स्लीव्स है. 

अंबानी फैमिली की छोटी बहू ने लूट ली लाइमलाइट

वहीं  अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट ने अपने शानदार अंदाज से पूरी महफिल ही लूट ली थी. अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका इस इवेंट में मिनी ड्रेस में नजर आई. कूइसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया. इस अंदाज में राधिका काफी स्टनिंग लग रही थीं. इस दौरान हर किसी की निगाहें अंबानी परिवार की छोटी बहू पर ही टिकी हुई थी.

वहीं, ईशा अंबानी अपनी बेटी को गोद में लिए पिता मुकेश अंबानी के साथ नजर आईं. सभी अपने-अपने अंदाज़ में बेहद स्टाइलिश दिखाई दिए. इस कार्यक्रम में श्लोका मेहता और ईशा अंबानी भी मौजूद रहे. 

Also Read: Maha Kumbh Mela Exhibition में पहुंचे Aamir Khan, तस्वीरों ने किया भावुक

रितेश देशमुख और जेनिलिया 

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन के डे 2 में स्पॉट हुए. इस दौरान रितेश ब्लैक कलर की फुल स्लीव्स हुडी और व्हाइट पैंट में जंच रहे थे. जबकि जेनेलिया ने फुल स्लीव्स की ऑरेंज और येलो कॉम्बिनेशन की स्वेट शर्ट पहनी थी जिसके साथ उन्होंने व्हाइट जींस पेयर की थी.

इन सितारों के अलावा फिल्म अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani), गीता बसरा (Geeta Basra), प्रज्ञा कपूर (Pragya Kapoor) और पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) सहित कई अन्य सेलेब्स भी देखे गए. 

इससे एक दिन पहले, गुरुवार को भी DAIS में एक बेहद खास और सितारों से सजी शाम देखने को मिली थी.  एनुअल डे फंक्शन  (डे 1) में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ अपने बच्चों की स्टेज परफॉर्मेंस देखने पहुंचे, जहां ग्लैमर और पैरेंटल प्राइड का खूबसूरत संगम नजर आया. 

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के बारे में 

सेलेब्रिटी मौजूदगी के अलावा,  धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए भी लगातार सुर्खियों में रहा है. साल 2025 की शुरुआत में, एजुकेशन एडवाइजर्स यूके की रैंकिंग के अनुसार, DAIS को इंटरनेशनल बैकालॉरिएट डिप्लोमा प्रोग्राम (IBDP) स्कूलों में दुनिया भर में नौवां स्थान मिला था.  खास बात यह है कि ग्लोबल टॉप 10 में शामिल होने वाला यह भारत का इकलौता स्कूल है और इस सूची में इसका IBDP बैच भी सबसे बड़ा है, जो विश्वस्तरीय शिक्षा के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. 

Also Read: शानदार बॉक्स ऑफिस ओपनिंग के साथ ‘तेरे इश्क में’ ने 2025 की प्रमुख लव स्टोरीज़ में अपनी जगह पक्की कर ली है

Dhirubhai Ambani International School | Annual Function | Annual Function 2018 | Abhishek Bachchan | Aishwarya rai Bachchan | Mumbai Event not present in content

Advertisment
Latest Stories