Advertisment

हर रंग में रंगे Ajay Devgn: हंसी से एक्शन तक, देशभक्ति से रोमांस तक...

अजय देवगन—एक ऐसा नाम जो तीन दशक से भी अधिक समय से हिंदी सिनेमा में विविधता और निरंतरता का प्रतीक बना हुआ है. उन्होंने हर जॉनर में न सिर्फ खुद को साबित किया, बल्कि एक जिम्मेदार और बहुमुखी कलाकार की मिसाल भी पेश की...

New Update
Ajay-Devgan-Upcoming-Movies-2024-and-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अजय देवगन—एक ऐसा नाम जो तीन दशक से भी अधिक समय से हिंदी सिनेमा में विविधता और निरंतरता का प्रतीक बना हुआ है. उन्होंने हर जॉनर में न सिर्फ खुद को साबित किया, बल्कि एक जिम्मेदार और बहुमुखी कलाकार की मिसाल भी पेश की. चाहे हास्य हो, देशभक्ति, रोमांस या सामाजिक संदेश— अजय देवगन ने हर रंग में अपनी छाप छोड़ी है.

433129815_993434182146057_9021181339849936258_n

कहते हैं, एक अच्छा अभिनेता हर किरदार में ढल जाता है—अजय देवगन पर ये बात पूरी तरह फिट बैठती है. “आता माझी सटकली” कहने वाले सिंघम ने कॉप यूनिवर्स में नया हीरो गढ़ा. जमीन, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, एलओसी कारगिल, हिन्दुस्तान की कसम, भुज, रनवे 34 में उन्होंने देशभक्ति को परदे पर जिया। वहीं थैंक गॉड और भोला जैसी फिल्मों में भक्ति और अध्यात्म को भी दर्शकों तक पहुँचाया. 

Zameen, The Legend of Bhagat Singh, LOC Kargil, Hindustan Ki Kasam, Bhuj, Runway 34

6-times-when-ajay-devgn-played-real-life-characters

अजय देवगन को भले ही एक्शन हीरो के तौर पर ज्यादा पहचाना गया हो, लेकिन उन्होंने कई फिल्मों में बेहद संजीदा रोमांटिक किरदार भी निभाए हैं. इसमें इश्क, प्यार तो होना ही था,  हम दिल दे चुके सनम, यू मी और हम, दिल क्या करे और दे दे प्यार दे जैसी फ़िल्में शामिल है.

celebrating-romance-top-5-iconic-romantic-characters-of-ajay-devgn-6

golmal sesries

अगर बात हंसी की हो, तो ‘गोलमाल सीरीज’ का जिक्र किए बिना कोई बात पूरी नहीं हो सकती. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी गोलमाल सीरीज की सभी फ़िल्में -गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, गोलमाल अगेन में अजय देवगन की टाईमिंग और एक्सप्रेशन हर बार दर्शकों को हंसने पर मजबूर करते हैं. इसके अलावा ऑल द बेस्ट, टोटल धमाल और दे दे प्यार दे  जैसी फिल्मों में भी उन्होंने दिखाया कि उनका हास्य बोध कितना सटीक और सहज है. इतना ही नहीं उन्होंने ड्रामा फिल्मों में भी अपना हाथ अजमाया जिसमें दृश्यम, रेड, दृश्यम 2 और शैतान शामिल है. उनकेइस रूप को भी दर्शकों ने ख़ासा पसंद किया.

ajay-devgns-singham-again-could-open-the-1000-clubs-door-for-rohit-shettys-cop-universe-standing-at-679-crore-deepika-padukone-akshay-kumar-ranveer-singhs-films-will-carry-the-success-forwar

4a1lml17ixrd1

Feature-image-1576

समाज के हर तबके को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश करते हुए अजय ने सन ऑफ सरदार जैसी फिल्म में सिख समुदाय की संस्कृति, जज़्बा और हास्य को बेहद सम्मानपूर्वक और मनोरंजक ढंग से प्रस्तुत किया. यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई और अब इसका  दूसरा पार्ट ‘सन ऑफ सरदार 2’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है और फिल्म इसी महीने 25 जुलाई, 2025 को रिलीज की जायेगी.

ajay devgan son of sardaar 2

अलग- अलग जॉनर को अपनाने वाले अजय देवगन न सिर्फ एक कुशल अभिनेता हैं, बल्कि एक सफल निर्देशक भी हैं. उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें शामिल हैं: यू मी और हम, शिवाय, रनवे 34 और भोला. 

ajay devgan directed movie

अजय देवगन उन गिने-चुने अभिनेताओं में हैं जो सिनेमा के हर पहलू को संतुलन से छूते हैं.  वो न सिर्फ व्यावसायिक रूप से सफल हैं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाते हैं. हर वर्ग और भावना को अपने अभिनय से छूने वाले अजय, वाकई हिंदी सिनेमा के ‘पूर्ण अभिनेता’ हैं — जो शब्दों से नहीं, निगाहों से संवाद करते हैं.

image

‘मायापुरी’ परिवार की ओर से अजय देवगन को ‘सन ऑफ सरदार 2’ की सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं! हमें भरोसा है कि यह फिल्म भी दर्शकों का दिल जीतते हुए बॉक्स ऑफिस पर नई ऊंचाइयों को छुएगी.

Read More

Son of Sardaar 2 Trailer Out: Ajay Devgn की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर आउट

Ramayana: Ranbir Kapoor स्टारर रामायण में Sunny Deol का होगा सिर्फ 15 मिनट का रोल, जानें वजह!

Rakesh Maria Biopic: राकेश मारिया बायोपिक में धमाल मचाने के लिए तैयार John Abraham, Rohit Shetty के साथ फिर से शुरू की शूटिंग

Diljit Dosanjh पर भड़कीं Kangana Ranaut, Hania Aamir संग काम पर बोलीं-'कुछ का अपना एजेंडा है'

Tags : about Ajay Devgan | Actor Ajay Devgan | ajay devgan and kajol | ajay devgan debut film | Ajay Devgan fans | Ajay Devgan film | Ajay Devgan Films | Ajay Devgan film bholaa | Ajay devgane | ajay devgan instagram | ajay devgan kajol | about Ajay Devgn | actor Ajay Devgn | Ajay Devgn 100 Films | Ajay Devgn 100 Films Cinema | ajay devgn affair

Advertisment
Latest Stories