Advertisment

Diljit Dosanjh पर भड़कीं Kangana Ranaut, Hania Aamir संग काम पर बोलीं-'कुछ का अपना एजेंडा है'

ताजा खबर: Kangana Ranaut ने फिल्म 'सरदार जी 3' और Diljit Dosanjh पर प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने कहा कि "कुछ लोगों का हकीकत में अपना अलग एजेंडा होता है".

New Update
Kangana Ranaut talked about Diljit Dosanjh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kangana Ranaut slams Diljit Dosanjh: एक्टर और सिंगर  दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardaar ji 3) में पाकिस्तानी कलाकार हानिया आमिर के साथ काम करने के लिए भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस फिल्म और दिलजीत पर प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने कहा कि "कुछ लोगों का हकीकत में अपना अलग एजेंडा होता है".

कंगना रनौत ने की दिलजीत दोसांझ की आलोचना

Kangana Ranaut and Diljit Dosanjh

दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में "हर कोई एक हितधारक है. मैंने इन लोगों के बारे में काफी कुछ कह दिया है. हमारी बातचीत की शुरुआत में, मैंने बताया कि हमें राष्ट्र निर्माण की भावना रखनी चाहिए. हर कोई एक हितधारक है. हम ऐसी भावना क्यों नहीं रखते? दिलजीत अपना अलग रास्ता क्यों अपना रहे हैं? किसी और क्रिकेटर का अपना अलग रास्ता क्यों होना चाहिए? यहां तक कि एक सैनिक का भी राष्ट्रवाद का अपना रास्ता होता है".

"हमें सबको एक साथ लाने की कोशिश करनी चाहिए"- कंगना रनौत 

Kangana Ranaut and Diljit Dosanjh

अपनी बात को जारी रखते हुए कंगना रनौत ने आगे कहा, "हमें सबको एक साथ लाने की कोशिश करनी चाहिए. कोई ऐसा कर रहा है, बेचारा सिपाही राष्ट्रवाद का रास्ता अपना रहा है, बेचारा राजनेता राष्ट्रवाद का रास्ता अपना रहा है. कुछ लोगों का सचमुच अपना एजेंडा होता है. मैं यह नहीं कह रही कि यह अस्वाभाविक है, लेकिन हमें सबको एक साथ लाने की कोशिश करनी चाहिए. हमें एक साथ आने की कोशिश करनी चाहिए और यह तभी होगा जब हम इन राजनेताओं के सामने यह विचार रखेंगे. यह आपका काम है".

इस वजह से फिल्म को लेकर हो रहा हैं विवाद

Diljit Dosanjh

बता दें सरदार जी 3 को लेकर यह विवाद हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सामने आया है, जिसके बाद 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए.बढ़ते तनाव ने पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार के आह्वान को फिर से शुरू कर दिया और इसके बाद फ़वाद ख़ान और वाणी कपूर की फ़िल्म अबीर गुलाल की रिलीज़ रोक दी गई.हनिया आमिर सहित कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में अब एक्सेसिबल नहीं रहे.

सिर्फ विदेशों में रिलीज हुई 'सरदारजी 3' 

FWICE demanded a ban on Diljit Dosanjh Sardaar 3 in India said The singer worked with Hariya Aamir

दिलजीत दोसांझ और  हनिया आमिर के अलावा 'सरदारजी 3' में पाकिस्तानी एक्टर डेनियल खावर, नासिर चिन्योती और सलीम अलबेला और पंजाबी सुपरस्टार नीरू बाजवा भी हैं. फिल्म की कहानी एक टीम के इर्द-गिर्द घूमती है जो सशस्त्र सैनिकों के साथ यूके में एक प्रेतवाधित महल में जाती है. एक अदृश्य आत्मा द्वारा उन्हें पराजित करने के बाद, मालिक मदद के लिए दोसांझ को बुलाने का फैसला करता है. फिल्म का निर्देशन अमर हुंदल ने किया है और यह फिल्म 27 जून को सिर्फ विदेशों के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं.

Tags : Diljit Dosanjh net worth | diljit dosanjh new controversy | Diljit Dosanjh news | Diljit Dosanjh New Song | diljit dosanjh news today | Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 | Hania Aamir Sardaar Ji 3 | Sardaar Ji 3 teaser | kangana ranaut news | Kangana Ranaut News Hindi | Kangana Ranaut new film | kangana ranaut new movie | kangana ranaut net worth | kangana ranaut nepotism

Read More

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 25 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी, Ekta Kapoor ने बताई इसके पीछे की असल वजह

Son of Sardaar 2 Title Track Out: Ajay Devgn की 'सन ऑफ सरदार 2' का टाइटल ट्रैक आउट, फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Vijay Deverakonda और Rana Daggubati समेत 29 हस्तियों की मुश्किलें बढ़ीं, Illegal Betting Apps Case में ED ने दर्ज किया मामला

No Entry 2: Diljit Dosanjh की नो एंट्री में हुई वापसी, सिंगर ने Boney Kapoor और Anees Bazmee से की मुलाकात

Advertisment
Latest Stories