Advertisment

'De De Pyaar De 2' में फिर साथ आए Ajay devgn, Rakul Preet, R. Madhavan का मिला साथ

अजय देवगन (Ajay Devgn) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ (De De Pyaar De 2’ का ट्रेलर मंगलवार, 14 अक्टूबर को लॉन्च हो गया...

New Update
hq720
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अजय देवगन (Ajay Devgn) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ (De De Pyaar De 2) का ट्रेलर मंगलवार, 14 अक्टूबर को लॉन्च हो गया. जहाँ अजय और रकुल के अलावा आर माधवान, भूषण कुमार जावेद जाफरी, मीज़ान जाफरी, लव रंजन, गौतमी कपूर, और इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और फिल्म से जुड़े अन्य सितारे मौजूद रहें. इस दौरान सभी स्टार्स ने होस्ट और मीडिया के सवालों के जवाब दिए. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा...

Advertisment

De De Pyaar De 2 Trailer 

अजय देवगन ने कहा

ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “शैतान’ में माधवन मेरी बेटी ले जाते हैं, इस फिल्म में मैं उनकी बेटी ले जाता हूँ, तो ये उसका रिवर्स वर्ज़न है.” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें आर माधवन और इशिता दत्ता के साथ काम करके खुशी हुई, जिनके साथ पहले ‘शैतान’ और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को भावनात्मक और मनोरंजक सफर पर ले जाएगी.

इस मौके पर अजय देवगन ने अपने जीवन के सिद्धांतों पर जोर देते हुए युवा और उभरते कलाकारों से कहा, “सफलता और असफलता की चिंता किए बिना, जीवन में पूरे मन से अपने जुनून को फॉलो करना चाहिए. अजय देवगन ने कहा, “मैं युवा पीढ़ी से यही कहता रहता हूं. अगर आपको कोई चीज दिल से पसंद है, तो आगे बढ़ें और उसे करें. यह काम करेगा या नहीं, यह हम बाद में देखेंगे. अगर आपको कोई चीज दिल से पसंद है, तो आपको उसे करना चाहिए.”

अजय देवगन से जब मीडिया द्वारा ‘फूल और कांटे 2’ के बारे में पूछा गया. तब अजय देवगन ने बताया कि वो इस फिल्म के सीक्वल के बारे में जरूर सोचेंगे.

आर. माधवन का खुलासा – इस बार अजय मेरी बेटी ले जा रहे हैं!

इस इवेंट में आर. माधवन ने बताया कि “अजय सर के साथ काम करना बेहद आसान और मज़ेदार था. वो सेट पर कभी स्टार की तरह बिहेव नहीं करते.” माधवन ने यह भी कहा कि “सेट पर इतना पॉज़िटिव माहौल था कि शूटिंग खत्म होने के बाद भी सब साथ बैठे रहते थे.”

रकुल प्रीत सिंह – हर दिन हंसी और मस्ती से भरा था

रकुल प्रीत सिंह ने कहा, “फिल्म की शूटिंग इतनी मज़ेदार थी कि जब पैकअप हुआ तो सब उदास हो गए.” केमिस्ट्री के सवाल पर उन्होंने बताया कि मेरी केमिस्ट्री अजय और मीज़ान, दोनों के साथ शानदार रही. ऑडियंस को ये स्क्रीन पर ज़रूर पसंद आएगी.” रकुल ने आगे कहा कि सेट पर सिर्फ खूबसूरत यादें बनीं — “कोई बुरा पल नहीं था, सिर्फ हंसी और प्यार.”

भूषण कुमार (Bhushan Kumar)

वहीं टी-सीरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार ने कहा, “यह एक म्यूज़िकल फिल्म है जिसमें हर मूड का गाना है — पार्टी, रोमांटिक, इमोशनल, उदासी भरा सब.” उन्होंने यह भी कहा कि ‘ कॉमेडी फिल्मों का दौर फिर से लौट रहा है, और ‘दे दे प्यार दे 2’ उसी की शुरुआत है.’

जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने कहा

ट्रेलर लॉन्च में जावेद जाफरी ने कहा, “फिल्म में मैं अजय का बेस्ट फ्रेंड और साइकैट्रिस्ट बना हूं, जो खुद को भी ट्रीटमेंट की ज़रूरत रखता है.” इस दौरान उन्होंने अजय के साथ अपनी कई यादें भी साझा की और बताया कि वे बहुत अच्छे स्वभाव वाले व्यक्ति है. उन्होंने बहुत अच्छे से मेरे बेटे मीज़ान का ख्याल रखा है.” मालूम हो कि जावेद जाफरी फिल्म के पहले पार्ट का भी हिस्सा रहे थे. उस फिल्म में भी उनके वन-लाइनर और कॉमेडी को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया था.

मीज़ान– सर ने हर सीन में बहुत मदद की

जावेद जाफरी के बेटे और एक्टर मीज़ान (Meezaan Jafri) ने कहा, “अजय सर के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है. उन्होंने हर सीन में गाइड किया.” उन्होंने बताया कि ‘फूल और कांटे’ का स्प्लिट सीन करने के लिए महीनों ट्रेनिंग ली, लेकिन पूरी तरह नहीं कर पाया.”

लव रंजन ने कहा

इस दौरान कहानी लेखक श्री लव रंजन (Luv Ranjan) ने बताया कि फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की कहानी आयशा की फैमिली और आशीष की जिंदगी के संघर्षों पर आधारित है. फिल्म में आयशा के परिवार को आशीष से मान्यता दिलाने की कोशिश को दिखाया गया है, खासकर उनके उम्र के अंतर को लेकर जो तनाव उत्पन्न होता है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म प्यार, परिवार और हास्य का सुंदर मिश्रण है.

“थोड़ा गॉसिप हर सेट पर होता है, लेकिन यहां नहीं”

इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस गौतमी कपूर (Gautami Kapoor) ने कहा, “यहां कोई गॉसिप नहीं था, क्योंकि सब इतने क़रीब थे कि सब कुछ सामने ही कह देते थे. साथ ही कोई ऐसा नहीं था जो लेट आता हो सभी तय समय पर आ जाते थे.”

आपको बता दे कि ‘दे प्यार दे 2' अगले महीने 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) आर माधवन, मीजान जाफरी और जावेद जाफरी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है. वहीं इसे टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन और तरुण जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं.

De De Pyaar De 2 Trailer Launch

Read More

Madhumati Death: दिग्गज एक्ट्रेस मधुमती का निधन, कभी हेलेन से होती थी तुलना

Akshay Kumar ने की बॉम्बे हाई कोर्ट से पर्सनल राइट्स सुरक्षा की मांग

Tags : De De Pyaar De 2 | De De Pyaar De 2 official Trailer | De De Pyaar De 2 Release Date | De De Pyaar De 2 Trailer | De De Pyaar De 2 Trailer Launch | TRAILER LAUNCH OF DE DE PYAAR DE 2 | Ajay Devgn | about Ajay Devgn | actor Ajay Devgn | Ajay Devgan | Rakul Preet Singh | Ishita Dutta 

Advertisment
Latest Stories