/mayapuri/media/media_files/2025/11/25/karan-deol-with-dharmendra-ashes-2025-11-25-15-46-58.jpg)
Karan Deol with Dharmendra Ashes: बॉलीवुड के लेजेंड धर्मेंद्र (Dharmendra) ने 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा (Dharmendra Death) कह दिया.उनके निधन से देओल परिवार गहरे सदमे में है.पवन हंस में अंतिम संस्कार के बाद 25 नवंबर की सुबह करण देओल को अपने दादा की अस्थियां लेते देखा गया.यह दृश्य परिवार की पीड़ा और रिश्तों की गहराई को दिखाता है.
Amitabh Bachchan ने Dharmendra को किया याद, बोले-'खालीपन नहीं भरेगा'
दादा की अस्थियों के साथ दिखे पोते करण देओल (Karan Deol with Dharmendra Ashes)
VIDEO | Actor Karan Deol, son of Sunny Deol, was seen carrying the ashes of his grandfather, veteran actor Dharmendra, from Mumbai’s Pawan Hans crematorium.#Dharmendra
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/BZgXdHdj25
करण देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे श्मशान घाट से निकल रहे हैं.वे अपनी कार में बैठे दिख रहे हैं और उनके हाथों में लाल कपड़े में लिपटी धर्मेंद्र की अस्थियां हैं.वे पूरी तरह शांत और गहरे दुख में डूबे हुए दिख रहे हैं.उनके हाव-भाव से साफ है कि धर्मेंद्र के जाने से देओल परिवार पूरी तरह टूट गया है.
Shah Rukh Khan remembers Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन से टूटे शाहरुख, बोले-'आप मेरे लिए पिता जैसे…'
उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे धर्मेंद्र (Dharmendra Death Reason)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/dharmendra-2025-11-24-13-45-21.jpg)
बता दें धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. एक्टर उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे और इस महीने की शुरुआत में 10 दिनों से ज़्यादा समय तक मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे, जिसके बाद उन्हें वापस उनके जुहू वाले बंगले में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उन्होंने मेडिकल केयर में अपने आखिरी दिन बिताए. (Dharmendra Death Reason) धर्मेंद्र के परिवार के सदस्य और फिल्म इंडस्ट्री के साथी उनके घर और श्मशान घाट पर उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. सनी देओल और बॉबी देओल ने अंतिम संस्कार किया, जबकि हेमा मालिनी हाथ जोड़कर मीडिया के सामने आईं. अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और दूसरे चाहने वाले इस महान स्टार को आखिरी विदाई देने के लिए इकट्ठा हुए.
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म (Dharmendra Last Film)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/14/ikkis-news-2025-10-14-16-20-31.jpg)
अनुभवी एक्टर धर्मेंद्र को अगली बार श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में देखा जाएगा, जिसमें वह अगस्त्य नंदा के किरदार के पिता का रोल निभा रहे हैं. मैडॉक फिल्म्स के सपोर्ट में बनी यह फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में बसंतर की लड़ाई के दौरान 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था, जिससे वह उस समय भारत के सबसे बड़े मिलिट्री सम्मान को पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए थे. फिल्म में जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी हैं और यह 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Dharmendra Death: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का हुआ निधन
Frequently Asked Questions (FAQs)
प्र.1: क्या धर्मेंद्र का निधन कब हुआ? (When did Dharmendra pass away?)
धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को मुंबई स्थित उनके घर पर हुआ.
प्र.2: धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार कहाँ हुआ? (Where was Dharmendra’s last rites performed?)
मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
प्र.3: करण देओल को अस्थियां लेते हुए कब देखा गया? (When was Karan Deol seen carrying Dharmendra’s ashes?)
करण देओल को 25 नवंबर की सुबह अपने दादा धर्मेंद्र की अस्थियां लेते हुए देखा गया.
प्र.4: करण देओल अस्थियां क्यों ले जा रहे थे? (Why was Karan Deol carrying the ashes?)
अंतिम संस्कार के बाद परिवार द्वारा किए जाने वाले धार्मिक अनुष्ठानों के लिए वे दादा की अस्थियां ले जा रहे थे.
प्र.5: क्या इस दौरान देओल परिवार का कोई आधिकारिक बयान आया? (Did the Deol family release an official statement?)
अस्थि-संग्रह के समय तक परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था.
Tags : Dharmendra | Dharmendra death | Dharmendra Death Live | Dharmendra debut film | Karan Deol
Palak Muchhal: भाई पलाश से मिलने मुंबई के अस्पताल पहुंचीं पलक मुच्छल
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)