/mayapuri/media/media_files/2025/02/22/rAaDCFb1R9z7OYekARpA.jpg)
Kannappa News:
Kannappa News: दक्षिण भारत मे बनी हुई एक बहु भाषाई फिल्म 'Kannappa' को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ी हुई है. यह फिल्म आगामी 25 अप्रैल 2025 को पूरे भारत मे रिलीज होने जा रही है. लोग जानना चाहते हैं क्या है इस फिल्म में, और क्यों Akshay Kumar के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए उतावले लग रहे हैं? तो बता दें कि 'Kannappa' तेलुगु भाषा मे बनने वाली अबतक की सबसे बड़ी सितारों भरी फिल्म है जिसमे बॉलीवुड स्टार Akshay Kumar भी हैं. Akshay Kumar इस फिल्म में भगवान शिव की भूमिक में हैं. यह Akshay Kumar की पहली(डेब्यू) तेलुगु फिल्म भी है.
'Kannappa' अबतक की सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी स्टार कास्ट माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म के निर्माता हैं मोहन बाबू और निर्देशक हैं मुकेश कुमार सिंह. ए वी ए एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स फैक्टरी बैनर तले बनी 'Kannappa' की चर्चा इसकी स्टारकास्ट के कारण ही अधिक हो रही है. इस फिल्म में Akshay Kumar, प्रभाष, मोहन लाल, काजल अगरवाल आदि सितारे देव भूमिकाओं में विशिष्ट झलक में हैं. मिली जानकारी के मुताविक फिल्म में Akshay Kumar भगवान शिव के रूप में हैं, प्रभाष रुद्र की भूमिका में हैं, मलयालम सुपर स्टार मोहन लाल किरात बने हैं और काजल अगरवाल माता पार्वती की भूमिका में हैं. मोहन बाबू ने फिल्म में महादेव शास्त्री का रोल किया है. भगवान शिव के अनन्य भक्त Kannappa की भूमिका में विष्णु मांचू हैं. इस फिल्म के टीजर में Akshay Kumar का शिव रूप में पोस्टर बड़ा स्टनिंग दिख रहा है.
पैन इंडिया फिल्म के तहत "Kannappa" को छः भाषाओं (तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और इंग्लिश) में प्रदर्शित किया जाएगा. 'Kannappa' तेलुगु की माइथोलॉजिकल ड्रामा कहानी में एक ऐसे शिव भक्त का चित्रण है जिसके लिए टैग लाइन है - 'अटूट आस्था और अंतिम बलिदानी.' इस फिल्म में भगवान शिव के प्रति एक योद्धा की भक्ति का चरम प्रदर्शन है. तेलुगु पौराणिक कहानियों में Kannappa का एक अलग और विशिष्ट महत्व है.
फिल्मकार विष्णु मंचू ने बताया कि जब इस फिल्म में भगवान शिव की भूमिका करने का प्रस्ताव Akshay Kumar को दिया गया था, वह फिल्म को स्वीकार करने में झिझक रहे थे. Akshay Kumar ने दो बार शिव का रोल करने से अस्वीकार कर दिया था, तब निर्माता ने उन्हें कन्विन्स करने के लिए किसी दूसरे नीर्देशक को उनके पास भेजा था और वह मान गए थे. दरअसल यह अक्षय की तेलुगु भाषा मे डेब्यू फिल्म है और वह चाहते थे किसी और तरह की हीरोइज्म भूमिका से शुरुआत लें. लेकिन, अंततः वह तैयार हो गए. फिल्म में Akshay Kumar, प्रभास, मोहनलाल जैसे सितारे कैमियो भूमिका में हैं लेकिन उनके फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल हो जाने से सितारों की फेहरिश्त बहुत बड़ी हो गयी है.
'Kannappa' में Kannappa की मुख्य भूमिका में हैं विष्णु मंचू. दूसरे कलाकार हैं- प्रीति मुकुंद, नयनतारा, जोशिता अनमोल, मोहन बाबू, ब्रह्मा नंदम, मुकेश ऋषि, शिवा राज कुमार, आर. सतीश कुमार, मधु आदि. फिल्म में शिवभक्त की भूमिका के लिए कहा जारहा है कि सबसे बहादुर, परम भक्त. इस फिल्म की मेकिंग से कई बातें जुड़ी रही हैं जैसे इस फिल्म का टीजर केन्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में काफी चर्चा पाया था.सबने फिल्म की मेकिंग की बढ़चढ़ कर तारीफ किया था. इस फिल्म में प्रभाष का लुक चोरी हो गया था, तब निर्माता ने भारी इनाम घोषित किया था उस आदमी की पहचान पता करने के लिए जिसकी वजह से लुक फ़ोटो चोरी हुआ था. "Kannappa" एक नारी शक्ति को दर्शाने वाली फिल्म है जो पैन इंडिया के लिए बनाई गई है.
Akshay Kumar भगवान कृष्ण के रोल में 'वो माई गॉड' (OMG) में पहले भी दो बार पर्दे पर आचुके हैं.इसबार भगवान शिव की भमिका में हैं. इस समय जब पूरे देश मे धार्मिक कुम्भ और स्नान- अनुष्ठान का समय चल रहा है, अक्षय का शिव रूप देखने के लिए प्रशंसकों और भक्तों में उत्कंठा बढ़ गयी है.
Read More
PM Modi praises Chhaava: छावा के मुरीद हुए PM मोदी, विक्की कौशल को लेकर कह गए ये बात