Advertisment

HT India’s Most Stylish Awards 2025 में छाए, Akshay Kumar, Shilpa Shetty, Rekha और Sonam Kapoor सहित कई सितारें

Hindustan Times ने सोमवार, 3 मार्च को मुंबई में अपने 100 साल पूरे होने के उपलक्ष में 'HT India's Most Stylish Awards 2025' इवेंट का आयोजन किया. HT India's Most Stylish Awards 2025 का 15वां संस्करण था...

New Update
HT India’s Most Stylish Awards 2025 में छाए, Akshay Kumar, Shilpa Shetty, Rekha और Sonam Kapoor सहित कई सितारें

HT India’s Most Stylish Awards 2025

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

HT India’s Most Stylish Awards 2025: हिंदुस्तान टाइम्स (Hindustan Times) ने सोमवार, 3 मार्च को मुंबई में अपने 100 साल पूरे होने के उपलक्ष में 'HT India's Most Stylish Awards 2025' इवेंट का आयोजन किया. यह इवेंट 'HT इंडिया’s मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स’ (HT India's Most Stylish Awards 2025) का 15वां संस्करणथा. इस अवॉर्ड नाइट में बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा. सभी सेलेब्स सफेद लिबास में बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दिए. आइये जानते हैं कि इस अवार्ड इवेंट में कौन किस लुक में नज़र आया.

व्हाइट साड़ी में छाई शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) 

बीती रात 'HT India's Most Stylish Awards 2025' में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) अपनी आदाओं का जलवा बिखेरती नज़र आई. इस दौरान वे व्हाइट कलर की नेट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपनी साड़ी को मैचिंग हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था. इसके साथ उन्होंने पर्ल स्टाइल लॉन्ग नेकलेस कैरी किया था.

सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor Ahuja)

एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा भी इस अवार्ड इवेंट में शामिल हुई. उन्होंने अपने यूनिक लुक से लाइमलाइट लूट ली. इस दौरान वे ऑफ व्हाइट स्कर्ट के साथ शिमरी टॉप पहने दिखीं. सोनम ने सिल्वर जूलरी और स्लीक बन के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. इस लुक में वे काफी स्टाइलिश दिख रही थीं. इस मौके पर सोनम ने अपने गले में एक पेंडेंट पहना हुआ था, जिसका लॉकेट उन्होंने अपने बैक साइड पर स्टाइल किया था. उनके इस लुक ने साबित कर दिया कि आखिर उन्हें क्यों स्टाइल आइकन कहा जाता है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

हाल ही में फिल्म 'स्काई फोर्स' में नज़र आने वाले खिलाड़ी कुमार उर्फ़ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 'HT India's Most Stylish Awards 2025' में वाइट वेस्टर्न कोट में नज़र आए. इस दौरान वह काफी स्मार्ट लग रहे थे. इस इवेंट में उन्होंने अपनी भांजी सिमर भाटिया के साथ पोज दिए.

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar)

एक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) इस अवार्ड इवेंट में अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ वाइट आउटफिट में ट्यूनिंग करते हुए दिखे. इस दौरान शिबानी ने ऑफ़ शोल्डर गाउन पहना था. उन्होंने अपने लुक को बन के साथ कंप्लीट किया. वहीँ फरहान ने वाइट ब्लेजर जिसपर रंगों से डिज़ाइन बने हुए थे, पहना. 

रेखा (Rekha)

इस अवार्ड इवेंट में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) वाइट और गोल्डन चूड़ीदार सूट में नजर आई. इस दौरान उन्होंने गोल्डन कलर की पोटली ली हुई थी और बालों में गजरा लगाया हुआ था. अपने लुक को उन्होंने नेकलेस के साथ पूरा किया. 

संजना सांघी (Sanjana Sanghi) 

इस मौके पर ‘दिल बेचारा’ की एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) भी नज़र आई. उन्होंने एक बेहद खूबसूरत सफेद ऑफ़शोल्डर गाउन पहना था. उनके गाउन की खास बात यह थी कि उनके कंधे से दिल के डिज़ाइन में एक लॉन्ग फेब्रिक लटका था. इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों में बन बनाया था. 

दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza)

एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) इस इवेंट में सफ़ेद साड़ी में नजर आई. उन्होंने नेकलेस से अपने लुक को पूरा किया. 

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) भी सफ़ेद कोट- सेट में इस अवार्ड इवेंट में शामिल हुए. 

मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar)

2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी इस इवेंट में देखी गयी. उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी.

लूलिआ वंतूर (Iulia Vântur)

Romanian मॉडल लूलिआ वंतूर भी इस इवेंट मेंनज़र आई. उन्होंने सफ़ेद रंग की शीशों से वर्क की गयी बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी थी.

सोनू निगम (Sonu Nigam)

सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर सोनू निगम (Sonu Nigam) भी इस अवार्ड इवेंट में शामिल हुए. इस मौके पर वे सफ़ेद वेस्टन कोट-सूट में देखे गए.

ए आर रहमान (AR Rahman) 

इस दौरान सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर ए आर रहमान (AR Rahman) भी नज़र आए. उन्होंने नीले रंग का कुरता पाजयामा पहना था. 

बाबिल खान (Babil Khan)

एक्टर इरफ़ान ख़ान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) भी इस इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने वाइट शर्ट – ब्लेजर एंड ब्लैक पैंट पहनी थी.

ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor)

इस इवेंट में ‘लवयापा’ की एक्ट्रेस ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) वाइट आउटफिट में नज़र आई.

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)

इस दौरान उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) रेड ड्रेस में देखी गयी.

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)

अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी इस अवार्ड इवेंट में देखे गए. इस दौरान उन्होंने वाइट शर्ट, ऑफ़वाइट ब्लेजर और ब्लैक पैंट और शूज पहने हुए थे. 

सोफिया चौधरी  (Sophie Choudry)

इस अवार्ड इवेंट में एक्ट्रेस एंड सिंगर सोफिया चौधरी  (Sophie Choudry) वाइट डिज़ाइनर शोर्ट ड्रेस में देखी गयी. इस ड्रेस की खास बात यह थी कि इसमें पर्ल का वर्क किया गया था.

 

इन सितारों के अलावा 'HT इंडिया’s मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स 2025' (HT India's Most Stylish Awards 2025) में फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra), कबीर बेदी (Kabir Bedi) उनकी पत्नी परवीन दुसांज (Parveen Dusanj), सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor), अरमान मलिक (Armaan Malik) उनकी पत्नी आशना श्रॉफ़ (Aashna Shroff) और सिमर भाटिया (अक्षय कुमार की भांजी) सहित कई लोग शामिल हुए. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

Alia Bhatt ने बताया SRK को ड्रीम को-स्टार, एक्ट्रेस ने दिए नए प्रोजेक्ट के संकेत?

Ranveer Allahabadia के बाद Ashish Chanchlani ने फैंस से मांगा सपोर्ट ‘मुझे और मेरे परिवार को...'

Rupali Ganguly संग अनबन पर Sudhanshu Pandey ने तोड़ी चुप्पी 'हम इस बात पर झगड़ रहे थे...’

14 साल बाद Hrithik Roshan ने Farhan Akhtar से लिया किस बात का बदला, जाने यहां

Advertisment
Latest Stories