/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/movie-16-2026-01-09-18-26-03.jpg)
बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक प्रियदर्शन की बहुप्रतीक्षित
हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ के रिलीज डेट की घोषणा मेकर्स ने फिल्म का आकर्षक मोशन पोस्टर जारी करते हुए कर दिया है। अक्षय कुमार स्टारर ‘भूत बंगला’ 15 मई को सभी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फ़िल्म 14 साल बाद हॉरर-कॉमेडी के बादशाह डायरेक्टर प्रियदर्शन और अभिनेता अक्षय कुमार की दमदार वापसी को दर्शाती है।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/akshay-kumar-2026-01-09-18-20-52.jpeg)
Also Read: Shahid Kapoor ने तृप्ति डिमरी संग ‘ओ रोमियो’ में अपने खून-भरे गुस्सैल लुक से फैंस को चौंका दिया।
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी ‘भूत बंगला’ 15 मई 2026 को रिलीज़ होगी
'भूत बंगला' को एक कंप्लीट एंटरटेनर बनाने वाली सबसे बड़ी वजह इसकी दमदार स्टारकास्ट है, जिसमें अक्षय कुमार, तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, जिशु सेनगुप्ता, असरानी और वामिका गब्बी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। फ़िल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग राजस्थान, जयपुर और हैदराबाद में भी की गई है, जो कहानी को एक शानदार विज़ुअल अंदाज़ देती है। 'भूत बंगला' को शोभा कपूर, एकता आर कपूर के प्रोडक्शन हाउस 'बालाजी टेलीफ़िल्म्स' और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन 'हाउस केप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स' द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फ़िल्म को फ़ारा शेख और वेदांत बाली द्वारा को- प्रोड्यूस किया गया है। इसकी कहानी आकाश ए. कौशिक ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन द्वारा तैयार किया गया है। वहीं, रोहन शंकर ने इसके डायलॉग्स लिखे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/01/Tabu-joins-the-cast-of-Akshay-Kumar-starrer-620-806127.jpg)
Bhut Bangla | akshay kumar | Priyadarshan | Bollywood 2026 | Actor Akshay Kumar | bollywood movie | horror comedy not present in content
Also Read:जब एक फैन ने Varun Dhawan की नई मूंछों पर टिप्पणी की, तो वरुण ने मज़ाक में क्या कहा?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)