/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/akshaye-khanna-danced-like-his-father-vinod-khanna-in-fa9la-stole-the-show-at-dhurandhar-event-2025-12-10-17-57-42.jpg)
बॉलीवुड की नई जासूसी थ्रिलर ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) जैसे ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत कर दी. लेकिन सबसे बड़ा असर छोड़ा—अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने. यह कहना कि उन्होंने पूरी फिल्म की लाइमलाइट चुरा ली, कम होगा. निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) की इस तेज़-तर्रार स्पाई-एक्शन फिल्म में अक्षय का किरदार रहमान डकैत, बिना ज़्यादा संवादों के भी इतना दमदार है कि उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस ही पूरी फिल्म पर हावी हो जाती है. पूरी फिल्म में रहमान डकैत बने अक्षय खन्ना ने भौकाल काट रखा है, उन्होंने ऐसी जबरदस्त एक्टिंग की, हर कोई उनका फैन बन गया है. उनकी चारों तरफ तारीफ ही तारीफ़ हो रही है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/akshaye-khanna-danced-like-his-father-vinod-khanna-in-fa9la-stole-the-show-at-dhurandhar-event-2025-12-10-17-56-25.webp)
FA9LA खुद किया कोरियोग्राफ
इसके साथ ही फिल्म के गाने ‘FA9LA’ पर किया गया उनका डांस जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने का अक्षय खन्ना की एंट्री पर जिस तरह से इस्तेमाल हुआ है वो देखकर दर्शक उनके दीवाने हो रहे हैं. यह गाना तब बजता है जब रहमान डकैत, बलोच विद्रोही नेता से मिलने जाता है. इस गाने में अक्षय खन्ना की वो चाल और चेहरे की हल्की-सी खतरनाक मुस्कान, थिएटर में बिजली-सा माहौल बनाती है. उनका बलूच डांस करना फैंस समेत सेलेब्स को भी रिझा रहा है. इसी कारण फिल्म निर्देशक फराह खान सहित कई सेलेब्स ने उनकी अदायगी की भी खूब तारीफ़ की है.
हैरान करने वाली बात यह है कि अक्षय खन्ना ने फिल्म में जो डांस किया है, उसे किसी कोरियोग्राफर ने डिजाइन नहीं किया था. बल्कि शूट के दौरान उन्होंने खुद ही यह स्टेप किया—और अब यह उनके सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले मूव्स में शामिल हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि यह स्टेप उन्होंने अपने पिता विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के एक डांस से लिया है. यह वीडियो करीब 36 साल पुराना है.
लाहौर का है वायरल वीडियो
विनोद खन्ना का यह चर्चित डांस वीडियो पाकिस्तान के लाहौर का है, जब 1989 में एक चैरिटी कॉन्सर्ट हुआ था. उस दौरान वे दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha), पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) के साथ डांस करते देखे गए थे. अब यह पुराना वीडियो ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना के एंट्री सीन की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गया है.
अक्षय खन्ना का दीवाना हुआ सोशल मीडिया
अक्षय खन्ना के वायरल हो रहे डांस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- अपने पापा की कॉपी की है, सही है. दूसरे ने लिखा-अक्षय खन्ना ने धुरंधर में अपने पिता विनोद खन्ना साहब के स्टेप्स को कॉपी किया. एक अन्य यूजर्स ने लिखा है कि- 'FA9LA अब नया जमाल कुडू है. रहमान डकैत के बलूचिस्तान वाले सीन के बाद से रिपीट मोड पर हूं. ‘धुरंधर’ देखने की एक और वजह मिल गई- ये गाना. वहीं एक ने तो अक्षय खन्ना का सेम स्टेप वाला वीडियो ही शेयर कर दिया.
बेहतरीन फ़िल्में
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/akshaye-khanna-movies-2-2025-12-10-17-51-51.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/akshaye-khanna-movies-1-2025-12-10-17-52-16.jpg)
अक्षय खन्ना ने 1997 में फ़िल्म हिमालय पुत्र (Himalay Putra) से अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत की और जल्द ही अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री में एक खास पहचान बना ली. उन्होंने बार्डर (Border), हमराज़ (Humraaz), ताल (Taal), दिल चाहता है (Dil Chahta Hai), हंगामा (Hungama), हलचल (Hulchul), गांधी माय फादर (Gandhi My Father), नक़ाब (Naqaab), रेस (Race), दृश्यम 2 (Drishyam 2), सेक्शन 375 (Section 375), इत्तेफाक़ (Ittefaq), सलाम-ए-इश्क (Salaam-e-Ishq), मॉम (Mom) और छावा (Chava) जैसी फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर दर्शकों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी.
अपकमिंग प्रोजेक्ट
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/akshaye-khanna-movies-2026-2025-12-10-17-54-17.jpg)
वहीं उनके आने वाले साल की बात करे तो 2026 उनके करियर के लिए बेहद खास रहने वाला है. वे धुरंधर पार्ट 2 (Dhurandhar Part 2), दृश्यम 3 (Drishyam 3) और नेटफ्लिक्स की एक्शन थ्रिलर इक्का (Ikka) में अलग-अलग अवतारों में नजर आएंगे. इसके साथ ही वे महाकाली (Mahakali) की शूटिंग में व्यस्त हैं, जबकि कोर्टरूम थ्रिलर सेक्शन 84 (Section 84) को लेकर भी इंडस्ट्री में खूब चर्चा है.
READ MORE
Kritika Kamra ने किया प्यार का इकरार! ब्रेकफास्ट डेट फोटो से कन्फर्म हुआ रिश्ता
Day 6 में ममूट्टी की ‘कलमकवाल’ का दबदबा, भारत में कलेक्शन ₹22 करोड़ के पार
Tags : VINOD KHANNA | vinod khanna biography | vinod khanna family | vinod khanna film | vinod khanna story | Akshaye Khanna | Akshaye Khanna Dance Video | Akshaye Khanna Dance Video Viral | Dhurandhar | Album Launch Of Dhurandhar | Dhurandhar fan reaction | Dhurandhar Box Office Collection | Dhurandhar First Look | dhurandhar full movie | Dhurandhar Movie | Dhurandhar Movie Review
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)