/mayapuri/media/media_files/2026/01/17/cx-2026-01-17-14-48-18.jpg)
दिग्गज संगीतकार और गायक अमाल मलिक भारतीय मनोरंजन उद्योग में अपने 12 शानदार साल पूरे होने का गर्व के साथ जश्न मना रहे हैं। यह सफर उनकी भावनात्मक धुनों, चार्टबस्टर हिट्स और कला के प्रति उनके अटूट समर्पण से भरा रहा है। (Amal Malik 12 years Bollywood career)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/17/amal-malik-12-years-bollywood-career-2026-01-17-14-37-55.jpeg)
2014 में सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ के लिए संगीत रचना के साथ करियर की शुरुआत करने वाले अमाल ने आज खुद को बॉलीवुड के सबसे गतिशील और प्रतिभाशाली म्यूज़िक टैलेंट्स में स्थापित कर लिया है। पिछले एक दशक से अधिक समय में उन्होंने कबीर सिंह, एयरलिफ्ट, दे दे प्यार दे सहित कई लोकप्रिय फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आलोचकों की सराहना मिली।
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZjRmYzQ3NzUtNTU3Yy00NDljLTg4YTUtZTNmZjNkODE3ZGJhXkEyXkFqcGc@._V1_-468764.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/styles/medium_crop_simple/public/2023-02/cy7k1opueaab9sy-859377.jpg?VersionId=wRyfFPv4TtZ8Eu5TOIepM7nLOhL4hjTm)
हालांकि अमाल एक संगीत-समृद्ध परिवार से आते हैं, लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं रहा। कई खुली बातचीतों और रियलिटी टीवी अपीयरेंस में उन्होंने इंडस्ट्री की चुनौतियों और “रिवर्स नेपोटिज़्म” जैसी धारणाओं पर भी खुलकर बात की है। उनका कहना रहा है कि उनकी पहचान और सफलता पूरी तरह मेहनत और आत्म-संघर्ष की देन है। (Amal Malik hit songs Jai Ho Kabir Singh)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTdjMjAzMTctODJjYS00NzYzLWJlZWYtOWI3N2YwZWZjN2VjXkEyXkFqcGc@._V1_-641529.jpg)
समय के साथ अमाल का करियर सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहा—वे एक सोलो परफॉर्मर, कोलैबोरेटर और हर जॉनर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली आवाज़ बन चुके हैं। कौन तुझे, सोच ना सके और मैं रहूं या ना रहूं जैसे गाने आज के दौर के बॉलीवुड म्यूज़िक के आइकॉनिक साउंडट्रैक बन चुके हैं। (Popular Bollywood soundtracks Amal Malik)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/17/2117-armaan-malik-confirms-bond-with-amaal-remains-strong-teases-upcoming-song-2026-01-17-14-41-38.webp)
Also Read: राज अमित कुमार का ‘Bindiya Ke Bahubali 2’ पारिवारिक जंग में उलझे पूरे इलाके की कहानी लेकर लौटा
अपने पूरे सफर में अमाल हमेशा ईमानदार अभिव्यक्ति, भावनात्मक मजबूती और व्यक्तिगत विकास को लेकर खुलकर बात करते रहे हैं। इस खास मौके पर वे अपनी भावनाओं को इन शब्दों में साझा करते हैं:
“इन 12 सालों को पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे सिर्फ गाने नहीं दिखते—एक कहानी दिखती है, जो जज़्बे और लगातार सीखने की रही है। हर ऊंचाई और हर मुश्किल ने मुझे कुछ न कुछ सिखाया। संगीत मेरे लिए हमेशा एक दिशा रहा है। मैं एक कलाकार के तौर पर भी और एक इंसान के तौर पर भी बड़ा हुआ हूं, और मुझे लगता है कि सबसे खूबसूरत धुनें अभी आनी बाकी हैं।” (Amal Malik chartbuster songs)
/mayapuri/media/post_attachments/7f4752f1-97d.png)
यह माइलस्टोन वर्ष अमाल के लिए नए क्रिएटिव अध्याय की शुरुआत भी है—जहां वे नई साझेदारियों, नए प्रयोगों और नए संगीत आयामों के साथ दर्शकों से दोबारा जुड़ते नजर आएंगे।
Also Read:B Praak: बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी
FAQ
Q1. अमाल मलिक ने अपने करियर की शुरुआत कब की थी?
अमाल मलिक ने 2014 में सलमान खान की फिल्म जय हो के लिए संगीत रचना करके अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।
Q2. अमाल मलिक ने किन फिल्मों के लिए संगीत दिया है?
उन्होंने कबीर सिंह, एयरलिफ्ट, दे दे प्यार दे, और जय हो सहित कई हिट फिल्मों के लिए संगीत दिया है।
Q3. अमाल मलिक को बॉलीवुड में किस तरह के संगीत के लिए जाना जाता है?
अमाल मलिक को भावनात्मक धुनों, चार्टबस्टर हिट्स और दर्शकों को छूने वाले संगीत के लिए जाना जाता है।
Q4. अमाल मलिक के करियर में कितना समय पूरा हुआ है?
वे भारतीय मनोरंजन उद्योग में अपने 12 साल पूरे कर चुके हैं।
Q5. अमाल मलिक की खास उपलब्धि क्या है?
उन्होंने अपनी संगीत रचनाओं के जरिए दर्शकों और आलोचकों का दिल जीतते हुए खुद को बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली म्यूज़िक टैलेंट्स में स्थापित किया है।
Amaal Malik | amaal malik depression | bollywood music | Hit Bollywood Songs | de de pyaar de not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/cover-2676-2026-01-16-18-38-43.png)