/mayapuri/media/media_files/2025/02/27/o4JtSyhwBfcjvz4LojUu.jpg)
BOLLYWOOD CELEBRATE MAHA SHIVRATRI 2025
BOLLYWOOD CELEBRATE MAHA SHIVRATRI 2025: पूरे देश में बुधवार, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई गई. इस पावन अवसर पर बॉलीवुड के कई सितारे महादेव का आशीर्वाद लेने मुंबई के जुहू स्थित भगवान शिव के मंदिर पहुंचे. कौन- कौन से सितारे महादेव की पूजा - अर्चना करने पहुंचे, आइए जानते हैं.
अमीषा पटेल (Ameesha Patel)
‘गदर’ (Gadar) फिल्म की ऐक्ट्रेस अमीषा पटेल महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव का आशीर्वाद लेने जुहू स्थित भगवान शिव के मंदिर पहुंची. इस मौके पर उन्होंने एक डिजाइनर पिंक को-ऑर्ड सेट पहना था, जो खूबसूरत कढ़ाई से सजा हुआ था.
उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)
एकता कपूर के टीवी शो 'कसौटी ज़िंदगी की' कोमोलिका (Komolika) बनकर टीवी पर कई सालों तक राज करने वाली टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) महादेव का आशीर्वाद लेने बुधवार को जुहू के शिव मंदिर पहुंची. इस दौरान उन्होंने हरे रंग का सिंपल सूट पहना हुआ था.
पलक तिवारी (Palak Tiwari)
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी और एक्ट्रेस पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने शिव मंदिर पहुंची. इस दौरान उन्होंने ब्लू डिजाइनर सूट पहना था. साथ ही अपने बालों में पोनीटेल चोटी की हुई थी.
शालीन भनोट (Shalin Bhanot)
इस मौके पर 'खतरों के खिलाड़ी' और ‘बिग बॉस’ में नजर आने वाले एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) सफेद कुर्ते पजामे में देखे गए. देवी महादेव का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
करण टैकर (Karan Tacker)
एक्टर एंड एंकर करण टैकर (Karan Tacker) भी महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव का आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सफेद टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई थी.
विकास गुप्ता (Vikas Gupta)
बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट और भारतीय टेलीविज़न निर्माता विकास गुप्ता (Vikas Gupta) को भी इस मौके पर देखा गया. इस दौरान वे कैजुअल लुक में देखे गए.
by Priyanka Yadav
Read More
Chhaava: दिल्ली में 'छावा' की स्क्रीनिंग के दौरान लगी भीषण आग, बाल- बाल बचे फैंस