Advertisment

'Tik Tik Plastic 3.0' Success Party में चमके Amisha Patel, Poonam Dhillon और Ankita-Vicky Jain

हाल ही में मुंबई में पर्यावरण-संरक्षण अभियान और प्लास्टिक फ्री इंडिया के संदेश को समर्पित भामला फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘टिक टिक प्लास्टिक 3.0 सक्सेस पार्टी’ (Tik Tik Plastic 3.0 Campaign Success Party) का जश्न मनाया गया...

author-image
By Priyanka Yadav
New Update
Tik Tik Plastic 3.0’ Success Party
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल ही में मुंबई में पर्यावरण-संरक्षण अभियान और प्लास्टिक फ्री इंडिया के संदेश को समर्पित भामला फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘टिक टिक प्लास्टिक 3.0 सक्सेस पार्टी’ (Tik Tik Plastic 3.0 Campaign Success Party) का जश्न मनाया गया. इस स्पेशल इवेंट में बॉलीवुड से जुड़ी कई मशहूर हस्तियों जैसे- अमीषा पटेल, पूनम ढिल्लो, बोनी कपूर, प्रीतम ने हिस्सा लिया.

अमीषा पटेल

भामला फाउंडेशन ‘टिक टिक प्लास्टिक 3.0 सक्सेस पार्टी’ बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल हॉट अवतार में नज़र आई. इस दौरान उन्होंने ब्लैक ऑफशोल्डर शोर्ट जंपसूट पहना. जिसे उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया. 

पूनम ढिल्लो

poonam

हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लो भामला फाउंडेशन ‘टिक टिक प्लास्टिक 3.0 सक्सेस पार्टी’ ब्लैक आउटफिट में दिखाई दी. 

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

पावर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी भामला फाउंडेशन ‘टिक टिक प्लास्टिक 3.0 सक्सेस पार्टी’ में दिखाई दिए. इस मौके पर कपल ने कूल लुक लिया था. 

जन्नत ज़ुबैर

इंटरनेट सेंसेशन और एक्ट्रेस जन्नत ज़ुबैर ‘टिक टिक प्लास्टिक 3.0 सक्सेस पार्टी’ में अपने भाई अयान जुबैर और माँ के साथ काले कपड़ों में पहुंची. 

बोनी कपूर

इस दौरान फिल्म निर्माता- निर्देशक और जाह्नवी- खुशी के पापा बोनी कपूर भी देखे गये. उन्होंने ब्लू शर्ट पहनी थी. 

अली गोनी

टीवी एक्टर अली गोनी को भी भामला फाउंडेशन ‘टिक टिक प्लास्टिक 3.0 सक्सेस पार्टी’ में देखा गया. 

प्रीतम - अरमान मलिक

बॉलीवुड के जाने – माने सिंगर प्रीतम और अरमान मलिक भी ‘टिक टिक प्लास्टिक 3.0 सक्सेस पार्टी’ में शामिल हुए. अरमान के पिता अन्नू मलिक भी इस मौके पर मौजूद थे. 

अनीस बज्मी

anis bajmi

‘भूलभुलैया 3’ के निर्देशक अनीस बज्मी भी भामला फाउंडेशन ‘टिक टिक प्लास्टिक 3.0 सक्सेस पार्टी’ में नज़र आए. 

अनिल शर्मा

g

इस मौके पर ‘गदर’ और ‘वनवास’ के निर्देशक अनिल शर्मा को भी देखा गया. 

ज़ायेद खान

बॉलीवुड एक्टर ज़ायेद खान को भी ‘टिक टिक प्लास्टिक 3.0 सक्सेस पार्टी’ में देखा गया. 

कुब्रा सैत

अभिनेत्री कुब्रा सैत इस मौक पर पीला टॉप पहने नज़र आई. 

शरद केलकर 

sharad kelkar

‘टिक टिक प्लास्टिक 3.0 सक्सेस पार्टी’ में अभिनेता शरद केलकर भी पहुंचे. इन दिनों वे टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ में नज़र आ रहे हैं. 

रंजीत

हिंदी सिनेमा के विलेन और एक्टर रंजीत भी ‘टिक टिक प्लास्टिक 3.0 सक्सेस पार्टी’ में दिखाई दिए. 

अनुष्का रंजन

फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का रंजन भी इस इवेंट का हिस्सा बनी.

भामला फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘टिक टिक प्लास्टिक 3.0 सक्सेस पार्टी’ में ताहिर शब्बीर और राघव जुयाल सहित कई अन्य हस्तियां भी मौजूद रहीं. यह पहल, जो अब अपने तीसरे चरण में पहुंच चुकी है, पर्यावरणीय कार्यों का एक प्रतीक बन चुकी है.

Read More

Aasif Khan Health Update:'पंचायत' एक्टर आसिफ खान ने हार्ट अटैक की खबरों को बताया गलत, हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज

Vijay Deverakonda Hospitalised Due To Dengue: 'Kingdom' की रिलीज से पहले हॉस्पिटल में एडमिट हुए विजय देवरकोंडा, फैंस हुए परेशान

Sitaare Zameen Par की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम Eknath Shinde और Aamir Khan

Deepika Padukone के स्पिरिट छोड़ने पर Ram Kapoor ने जाहिर की प्रतिक्रिया, कहा- 'आपको अधिकार मिलता है...'

Tags : Celebrities Arrives at Tik Tik Plastic 3.0 Campaign Success Party | MANY CELEBS ATTENDS THE SUCCESS OF CAMPAIGN TIK TIK PLASTIC 3.0 ESCO | tik tik plastic cermoney | Imtiaz Ali & More Attend The Global Campaign Tik Tik Plastic | Many Celebs Attend UNVEILS THE GLOBAL CAMPAIGN TIK TIK PLASTIC | UNVEILS THE GLOBAL CAMPAIGN TIK TIK PLASTIC 

Advertisment
Latest Stories