Advertisment

Amitabh Bachchan ने केबीसी पर तेनाली रामा की सराहना की

कौन बनेगा करोड़पति 16 (केबीसी) के एक एपिसोड में, दिग्गज अभिनेता और शो के मेज़बान अमिताभ बच्चन ने भारत के सबसे महान ऐतिहासिक शख्सियतों में से एक...

New Update
Amitabh Bachchan ने केबीसी पर तेनाली रामा की सराहना की
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कौन बनेगा करोड़पति 16 (केबीसी) के एक एपिसोड में, दिग्गज अभिनेता और शो के मेज़बान अमिताभ बच्चन ने भारत के सबसे महान ऐतिहासिक शख्सियतों में से एक, 16वीं सदी के कवि, विद्वान, और राजा कृष्णदेवराय के विजयनगर साम्राज्य के दरबारी विदूषक, तेनाली रामा की बुद्धिमत्ता को स्वीकार किया.

श्री बच्चन ने भारतीय इतिहास में ज्ञान और बुद्धि के शाश्वत महत्व पर ज़ोर दिया. अपनी चिर—परिचित गंभीरता के साथ, उन्होंने टिप्पणी की, “बुद्धि के बल का प्रयोग सिर्फ इस खेल में ही नहीं, बल्कि भारत के इतिहास के हर एक पन्ने पर लिखा है… इसका सबसे अच्छा उदाहरण है, 16वीं शताब्दी में विजयनगर के राजा कृष्णदेवराय के राज्यसभा के अनमोल रत्न तेनाली रामा. इससे कहानियों से परे तेनाली रामा की गाथा और भी अद्भुत और ऐतिहासिक है जिसे दोबारा अनुभव करना बड़ा रोचक होगा.” उन्होंने तेनाली रामा के ज्ञान की सराहना की, और उन्हें इस बात का सर्वोत्तम उदाहरण बताया कि पूरे भारतीय इतिहास में चुनौतियों को हल करने में बुद्धि और ज्ञान कैसे अभिन्न अंग रहे हैं.

j

दिलचस्प बात यह है कि, स्क्रीन पर तेनाली रामा के प्रतिष्ठित किरदार को फिर से निभाने के लिए पूरी तरह तैयार, कृष्ण भारद्वाज ने श्री बच्चन के ट्रिब्यूट के संबंध में पता चलने के बाद अपने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया. उत्साह से फूले नहीं समा रहे, कृष्ण भारद्वाज ने कहा, “हे भगवान! अभी-अभी एक क्लिप देखा जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन #KBC पर महान तेनाली रामा के बारे में बात कर रहे हैं, और मैं खुशी से फूले नहीं समा रहा हूं! मैं सोनी सब के आगामी शो में इस प्रसिद्ध किरदार को निभाने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जिसका प्रीमियर 16 दिसंबर को होगा! श्री बच्चन को तेनाली की बुद्धि और ज्ञान की तारीफ करते हुए सुनके वाकई मुझे इस महान भूमिका के साथ न्याय करने की प्रेरणा मिली है. इसे मिस न करें!

.

यह प्रेरणादायक कहानी 16 दिसंबर को रात 8 बजे सोनी सब पर वापस आ रही है, जिसमें एक नया अध्याय पेश किया जाएगा जहां तेनाली रामा का आकर्षण और बुद्धि नई पीढ़ी के दर्शकों को मोहित कर लेगी. तेनाली रामा देखने के लिए 16 दिसंबर को रात 8 बजे केवल सोनी सब पर बने रहें

Read More

Diljit Dosanjh ने उज्जैन में बाबा महाकाल के किए दर्शन

कपिल शर्मा के शो में Rekha ने प्यार को लेकर शेयर किए अपने विचार

Sonu Sood की फिल्म Fateh का टीजर आउट

Ranbir Kapoor ने Animal 3 को लेकर शेयर किया बड़ा अपडेट

Advertisment
Latest Stories