/mayapuri/media/media_files/2025/02/27/gA1u8P1mVnqyRyt29ohs.jpg)
Anil Kapoor House Maha Shivratri Celebration
Anil Kapoor House Maha Shivratri Celebration: बुधवार, 26 फरवरी की रात को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के अवसर पर बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की पत्नी, सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) ने अपने घर पर एक पूजा का आयोजन किया, जिसमें कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस शामिल हुई. कौन- कौन सी एक्ट्रेसेस इस पूजा में पहुंची, आइए जानते हैं.
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Mantondkar)
अनिल कपूर (Anil Kapoor) की पत्नी, सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि (Maha Shivratri ) की पूजा में रंगीला’ गर्ल यानि उर्मिला मातोंडकर शामिल हुई. इस मौके पर उन्होंने सफ़ेद डिजाइनर सूट पहना था. इस सूट में वे बेहद खूबसूरत लग रही थी.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
bollywood में अपनी पतली कमर के लिए फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस अवसर पर पिंक चूड़ीदार- कुरते के साथ मैचिंग दुपट्टा पहना था. वह इस पीजा- अर्चना में पूजा की थाली लेकर पहुंची थी.
पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure)
सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) की पूजा में शामिल होने पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) भी पहुंची. इस मौके पर उन्होंने येल्लो डिजाइनर सूट पहना था. इसके साथ उन्होंने गोल्डन पर्स और झुमके भी कैरी किए हुए थे.
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी कपूर परिवार की महाशिवरात्रि पूजा में शामिल हुईं. इस पूजा के लिए उन्होंने एक सफेद सूट के साथ सोने की बॉर्डर वाला दुपट्टा ओढा हुआ था. उन्होंने अपने माथे पर महाकाल का तिलक भी लगाया हुआ था. आपको बता दें कि उनकी फिल्म ‘मर्दानी 3’ 2026 में रिलीज़ होगी.
करुणा धवन (Karuna Dhawan)
इस दौरान एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की माँ करुणा धवन (Karuna Dhawan) को भी देखा गया. उन्होंने सूट पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने डार्क पिंक दुपट्टा लिया हुआ था.
इस मौके पर सामने आई तस्वीरों और वीडियो में सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) का घर दीपों और लाइटों से जगमगाता हुआ दिख रहा है.
by Priyanka Yadav
Read More
Chhaava: दिल्ली में 'छावा' की स्क्रीनिंग के दौरान लगी भीषण आग, बाल- बाल बचे फैंस