/mayapuri/media/media_files/2025/03/04/FmNZUikI6Dz47xZbsCK2.jpg)
BTS Pictures from Film Subedaar
BTS Pictures from Film Subedaar: बॉलीवुड के मेगास्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपने साथ काम करने वाले लोगों के प्रति अपनी सराहना व्यक्त करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सुबेदार’ (Subedaar) की तैयारियों में जुटे कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के निर्देशक सुरेश त्रिवेणी को जन्मदिन की बधाई दी. इस खास मौके पर उन्होंने फिल्म के सेट से कुछ अनदेखे बिहाइंड-द-सीन्स (BTS) पलों को भी साझा किया, जिससे फैंस को फिल्म की झलक पाने का सुनहरा मौका मिला.
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस पोस्ट में अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने निर्देशक सुरेश त्रिवेणी के साथ सेट पर काम करने के कुछ यादगार BTS तस्वीरें पोस्ट कीं. उनके इस पोस्ट में एक हार्दिक कैप्शन भी था, जिसमें उन्होंने निर्देशक के दृष्टिकोण और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया.
'सुबेदार' (Subedaar) निस्संदेह इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, और जब फिल्म की कमान अनिल कपूर (Anil Kapoor) जैसे दिग्गज अभिनेता के हाथों में हो, तो उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं. सुरेश त्रिवेणी के लिए अनिल कपूर (Anil Kapoor) की इस भावुक बधाई ने फैंस और सिनेप्रेमियों की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया है, जिससे वे फिल्म की रिलीज़ को लेकर और भी उत्साहित हो गए हैं.
अनिल कपूर (Anil Kapoor) का यह भावनात्मक इशारा उनकी विनम्रता और उन फिल्म निर्माताओं के प्रति उनके गहरे सम्मान को दर्शाता है जिनके साथ वे काम करते हैं. इस बीच, उनकी आगामी फिल्म ‘सुबेदार’ (Subedaar) को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. अनिल कपूर (Anil Kapoor) पहली बार प्रशंसित निर्देशक सुरेश त्रिवेणी के साथ काम कर रहे हैं. प्राइम वीडियो पर हाल ही में रिलीज़ किए गए टीज़र ने पहले ही हलचल मचा दिया है, जिसमें कपूर को एक गहन और शक्तिशाली नए अवतार में दिखाया गया है.
Read More
Adarsh Gourav News: आदर्श गौरव की होगी साउथ इंडस्ट्री में एंट्री, इस फिल्म में आएंगे नजर
War 2 Latest Update: 500 डांसर्स के साथ डांस करेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर?
क्रिकेटर Mohammed Siraj को डेट करने की अफवाहों पर Mahira Sharmaने तोड़ी चुप्पी