/mayapuri/media/media_files/2026/01/06/bv-2026-01-06-11-06-39.jpg)
बॉलीवुड के 'एवरग्रीन' एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक है नायक (Nayak)। 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म ने आम जनता के दिल को छू लिया था और सालों बाद यह एक कल्ट क्लासिक बन गई। अब फैंस के लिए खुशखबरी है कि इस फिल्म का सीक्वल बन रहा है और अनिल कपूर एक बार फिर शिवाजी राव (Shivaji Rao) के किरदार में नजर आएंगे। (Anil Kapoor Nayak sequel update)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/w3-webp/uploads/2024/01/when-anil-kapoor-claimed-hes-tired-of-the-jhakaas-tag-001.jpg-595xh-372045.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYTNiNDMxYjQtNmEyNS00YjQ0LWI3NjctMTA0OGI2YjhiYTcyXkEyXkFqcGc@._V1_-685541.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/05124914/WhatsApp-Image-2026-01-05-at-12.16.56-PM-1-1-880589.jpeg)
‘नायक 2’ की घोषणा
‘नायक’ को तमिल डायरेक्टर शंकर (Shankar) ने बनाया था। यह उनकी 1999 की तमिल फिल्म मुधलवन (Mudhalvan) का ऑफिशियल हिंदी रीमेक था। इसमें रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), परेश रावल (Paresh Rawal), अमरीश पुरी (Amrish Puri), जॉनी लीवर (Johnny Lever) और सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) जैसे जाने-माने कलाकार शामिल थे। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ठीक-ठाक चली थी, लेकिन समय के साथ इसे बहुत लोग याद करने लगे और यह एक लीगेसी प्रोजेक्ट बन गई। (Anil Kapoor cult classic Nayak film)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/nIpYyFv98Y8/maxresdefault-851209.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/nayak-600x347-927498.jpg)
प्रोड्यूसर दीपक मुकुट (Deepak Mukut), जिन्होंने सनम तेरी कसम जैसी हिट फिल्में बनाई हैं, ने ‘नायक 2’ को कंफर्म किया है। दीपक के पास फिल्म के कॉपीराइट्स हैं और उन्होंने खुलासा किया कि वे इस फिल्म को अनिल कपूर के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। साथ ही अनिल कपूर लीड रोल में भी नजर आएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/Sanam-Teri-Kasam-producer-Deepak-Mukut-1-704727.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-202614228088888000-414066.webp)
हाल ही में दिए इंटरव्यू में दीपक मुकुट ने कहा:"अनिल कपूर और मैं मिलकर ये फिल्म बना रहे हैं। अभी इसके बारे में ज्यादा कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि कई बातचीत चल रही हैं। हां, सीक्वल बनने वाला है और हम दोनों मिलकर इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।" (Anil Kapoor iconic role Shivaji Rao)
शूटिंग और स्क्रिप्ट के बारे में
दिए गए इंटरव्यू में दीपक मुकुट ने बताया कि फिल्म अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है। जैसे ही स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी, इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही ‘नायक 2’ का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाएगा।
![]()
दीपक ने बताया:"यह एक लीगेसी प्रोजेक्ट है। लगभग 25 साल हो गए हैं। हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है। जब समय आता है, तो वो हो ही जाती है। और हमने महसूस किया कि अब इसे बनाने का सही समय है। हमारी आपसी समझ बनी हुई है और हम मिलकर इसे कर रहे हैं।" (Bollywood political drama Nayak sequel)
अनिल कपूर के आगामी प्रोजेक्ट्स
अनिल कपूर जल्द ही यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) के स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म अल्फा (Alpha) में नजर आएंगे। इसके अलावा वह सूबेदार (Subedar) फिल्म में भी नजर आएंगे, जो अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर जल्द रिलीज़ होगी। (Nayak movie Anil Kapoor comeback)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZmEzMmIxZTctMmU1YS00Y2QwLWIyYTYtY2Y4NmViMjEyNjcxXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-599046.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/w-412,imgid-01kd4m2fnq3xx5g9yk35qa8vfm,imgname-anil-kapoor1-1766460571319-580614.jpg)
‘नायक’के बारे में
‘नायक’ 2001 में रिलीज हुई थी और यह शंकर की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म मुधलवन (Mudhalvan, 1999) का हिंदी रीमेक है। अनिल कपूर के अलावा, फिल्म में अमरीश पुरी (Amrish Puri) मुख्य खलनायक के रूप में थे, और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), जॉनी लीवर (Johnny Lever) और शिवाजी सतम (Shivaji Satam) भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। (Cult classic Bollywood films sequel)
/mayapuri/media/post_attachments/content/2018/dec/thu1544531828-289193.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNjE1YjRlNDAtZTdmMC00ZmIxLTg4YWMtN2I1YmMyNmMyNzljXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-812379.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/sites/visualstory/wp/2025/08/ScreenShot-Tool-20250807142830ITG-1754557560838-679368.png?size=*:900)
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शुरुआती दौर में फ्लॉप रही थी, लेकिन सैटेलाइट टेलीविजन पर बार-बार दिखाए जाने के कारण यह फिल्म धीरे-धीरे कल्ट क्लासिक बन गई। अब फैंस को मौका मिलेगा कि वे शिवाजी राव को बड़े पर्दे पर फिर से देख सकें।
Also Read:माता की चौकी में भक्ति में लीन दिखीं Sudha Chandran, वायरल हुआ वीडियो
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)