मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ऎक्ट्रेस अंकिता दवे स्टारर म्युज़िक वीडियो "मतलब" का ग्रैंड प्रीमियर मुम्बई में किया गया। इस अवसर पर अंकिता ने अपने प्रोडक्शन हाउस एडी प्रोडक्शन को भी लांच किया जिसके बैनर तले यह सॉन्ग बनाया गया है। इस समारोह में अंकिता की माताजी सोनल दवे भी उपस्थित थी। यह हार्ट ब्रेकिंग सॉन्ग जी म्युज़िक ने रिलीज़ किया है जिसे खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य गुजरात की रहने वाली अंकिता दवे ने बहुत कम उम्र में अपना प्रोडक्शन हाउस खोलकर सफलता की नई कहानी लिखी है। उन्होंने अपनी मां के सपने को साकार किया है और आज वह जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए अपनी मां के काफी सहयोग का ज़िक्र किया।
इस विशेष मौके पर अंकिता की मां बहुत खुश नज़र आईं और भावुक हो गईं। सिंगर ऎक्टर रमन कपूर ने भी म्युज़िक वीडियो में फीचर किया है। इस अवसर पर एक शानदार केक काटकर अंकिता दवे ने जश्न मनाया। अंकिता के दोस्त रानी, काजल, अपूर्वा ने उन्हें खूब बधाई दी और कहा कि हम लोग वर्षो से दोस्त हैं। यह अभी शुरुआत है अंकिता जल्द ही कुछ बड़ा करेंगी। अंकिता दवे ने उत्साहित स्वर में कहा कि यह दुनिया मतलब की है और इसी कॉन्सेप्ट पर यह वीडियो बेस्ड है। एडी प्रोडक्शन के बैनर तले जल्द ही और भी गाने आएंगे।
Matlab - Official Music Video
Read More:
ट्रोलिंग के बाद Ayesha Takia ने इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट
'Stree 2' ने बॉक्स ऑफिस पर किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार
TMKOC शो को छोड़ने पर शरद सांकला उर्फ अब्दुल ने तोड़ी चुप्पी
रणबीर की एनिमल और शाहरुख की देवदास को लेकर राजकुमार राव ने दिया बयान