Advertisment

'Mrs. Globe International' की विजेता बनकर गर्व से भारत लौटीं Anuradha Garg

'मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल' जैसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता के मंच पर अपने रूप—सौंदर्य का पताका वैश्विक स्तर पर फहराते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिताब हासिल कर देश का मान—सम्मान बढ़ाने वाली...

New Update
'Mrs. Globe International' की विजेता बनकर गर्व से भारत लौटीं Anuradha Garg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

'मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल' जैसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता के मंच पर अपने रूप—सौंदर्य का पताका वैश्विक स्तर पर फहराते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिताब हासिल कर देश का मान—सम्मान बढ़ाने वाली मिसेज अनुराधा गर्ग की इस बेमिसाल जीत का राजधानी दिल्ली में जमकर जश्न मनाया गया. अनुराधा गर्ग की कामयाबी का जश्न यहां के द पार्क होटल में मनाया गया और इस अवसर पर बाकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया गया.

anuradha-garg

https://www.instagram.com/p/DIi8aa9Ijzz/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के साथ शक्ति व शालीनता की प्रतिमूर्ति अनुराधा गर्ग ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है. बताया जाता है कि 'मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल' जैसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता के मंच पर अनुराधा गर्ग ने दमदार उपस्थिति के जरिये अपने आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प के साथ भारतीय नारीत्व की भावना को वैश्विक मंच पर जमकर दर्शाया. कुछ समय पहले जब वह इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची थीं, तो उन्हें शुभकामना देने के लिए उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. अनुराधा गर्ग के नाम और तस्वीर से लैस बैनर और पोस्टर पूरे इलाके में अटे पड़े थे और उनके शुभचिंतक और प्रशंसक 'मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल' जैसे वैश्विक मंच पर उनकी सफलता की कामना के साथ ईश्वर से दुआ भी कर रहे थे. खास बात यह कि भारत की शीर्ष रूप—सुंदरियों का उचित मार्गदर्शन करने में हमेशा अग्रणी मिसेज इंडिया इंक की राष्ट्रीय निदेशक मोहिनी शर्मा भी इस अवसर पर अनुराधा गर्ग के साथ मौजूद रहकर अद्भुत पल के उत्साह को साझा कर रही थीं.

प्रेस कांफ्रेंस में मोहिनी शर्मा ने कहा, 'अनुराधा गर्ग प्रेरणा की किरण हैं. वह भारतीय महिलाओं के साहस, शान और नारीत्व का बेहतरीन प्रतिनिधित्व करती हैं. हमेगं आज यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि उन्होंने 'मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल' की विजेता बनकर भारत को गौरवान्वित किया है.' वहीं, अपना आभार जताते हुए अनुराधा गर्ग ने कहा, 'वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक विशेषाधिकार और जिम्मेदारी भरा काम था. मुझे खुशी है कि इस वैश्विक मंच पर मैं हमारे देश की सांस्कृतिक सुंदरता और भारतीय महिलाओं की ताकत को बेहतर तरीके से प्रदर्शित कर सकी. यह सिर्फ़ मेरी यात्रा नहीं है, बल्कि यह हर उस महिला की है, जो सपने देखती और उसे पूरा करने की हिम्मत भी रखती है.'

Anuradha Garg Winner of Mrs Globe International proudly Returns India

Anuradha Garg Winner of Mrs Globe International proudly Returns India

Read More

Logout Review: Babil Khan ने इन्फ्लुएंसर और फॉलोअर के पीछे छिपे काले सच को किया उजागर

Jaat Controversy: Sunny Deol और Randeep Hooda के खिलाफ दर्ज हुई FIR, दोनों स्टार्स पर लगा ये आरोप

Preetika Calls Harshad Womaniser: 'बेइंतेहा' एक्ट्रेस Preetika Rao ने Harshad Arora पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- इंडस्ट्री की हर औरत के साथ...

Kesari Chapter 2 Release: Akshay Kumar ने फैंस से की 'पहले 10 मिनट' न चूकने की अपील, कहा- 'फिल्म सही समय पर आई है'

Advertisment
Latest Stories