/mayapuri/media/media_files/2026/01/24/anuran-basu-2026-01-24-14-45-30.jpeg)
हाल ही में बसंती पंचमी के मौके पर निर्देशक निर्माता-निर्देशक अनुराग बसु (Anuran Basu) ने अपने घर पर हर साल की तरह इस साल भी सरस्वती पूजन आयोजन किया. इस मौके पर अनुराग के घर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकार शामिल हुए. ये सभी कलाकार अनुराग बसु के साथ काम कर चुके हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/24/202601233649068-959dd5ca-00c5-45a0-866e-c8ac449f82b4-2026-01-24-13-29-12.webp)
सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर
इस पूजन कार्यक्रम में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) जैसे कलाकार शामिल हुए. इस मौके पर सारा अली खान ने पीले रंग का सलवार सूट पहना था. वहीं आदित्य कैजुअल लुक में दिखे. 'मेट्रो इन दिनों' के बाद सारा और आदित्य पहली बार साथ नजर आए.
कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार
इस खास अवसर पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और निर्माता भूषण कुमार (Producer Bhushan Kumar) के साथ अनुराग बसु के घर पहुंचे. इस मौके पर कार्तिक ने व्हाइट शर्ट और डेनिम पहनी थी.
महिमा चौधरी और बेटी अरियाना
इस पूजन कार्यक्रम में एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) को उनकी बेटी अरियाना के साथ स्पॉट किया गया, जहां मां-बेटी की जोड़ी ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आई. महिमा चौधरी रेड कलर की साड़ी में काफी एलिगेंट लग रही थीं, वहीं अरियाना व्हाइट सूट में अपनी सादगी और ग्रेस से सबका दिल जीतती दिखीं.
फामिता सना शेख और सान्या मल्होत्रा
डायरेक्टर अनुराग बसु के घर पर हुए सरस्वती पूजन कार्यक्रम में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) भी साथ दिखीं. दोनों ने मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया. इस दौरान फातिमा सना शेख ने सफेद साड़ी के साथ लाल ब्लाउज पहना था. वहीं सान्या मल्होत्रा नीली साड़ी में नजर आईं.
सुनिधि चौहान और रूपाली गांगुली
अनुराग बसु के घर सरस्वती पूजन पर सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) भी शामिल हुई. इस दौरान सुनिधि ने पीला सूट पहना था. जबकि रूपाली गांगुली हमेशा की तरह लाल और पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
इम्तियाज अली
प्रसिद्ध बॉलीवुड निर्देशक इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) अपनी पूर्व पत्नी प्रीति अली (Preety Ali) और बेटी अदा अली (Ida Ali) के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
इसके अलावा इस पूजन कार्यक्रम में एक्ट्रेस अंगिरा धर (angira dhar) और एक्टर-डायरेक्टर आनंद तिवारी, जयति भाटिया (Jayati Bhatia) भी नजर आई.
अनुराग बसु का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुराग बसु की आगामी फिल्म एक म्यूजिकल रोमांटिक है. जिसमें कार्तिक आर्यन और श्रीलीला प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. उम्मीद है कि इस साल ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. पहले फिल्म का नाम ‘आशिकी 3’ बताया जा रहा था. हालांकि, बाद में ये स्पष्ट कर दिया गया कि ये ‘आशिकी 3’ नहीं है. अब फिल्म का नाम ‘तू मेरी जिंदगी है’ बताया जा रहा है. हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक नाम की घोषणा नहीं की गई है.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZDNmYzQ5ZWYtMzE2NC00YTgyLWI2OWItODQwNTA5ZDY1Njk2XkEyXkFqcGc@._V1_-694393.jpg)
Anurag Basu | Anurag Basu's film | Basant Panchami | ANURAG BASU HOUSE FOR SARASWATI PUJA | Anurag Basu Home Puja not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)