Advertisment

Kartik Aaryan Controversy:कार्तिक आर्यन–मिस्ट्री गर्ल की नजदीकियों पर फिर चर्चा, गोवा होटल से मिला नया सुराग

ताजा खबर: कार्तिक आर्यन हाल ही में गोवा में छुट्टियां मनाने गए थे, जहां से उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इनमें से एक तस्वीर अचानक सोशल मीडिया पर वायरल ...

New Update
Kartik Aaryan Controversy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: कार्तिक आर्यन हाल ही में गोवा में छुट्टियां मनाने गए थे, जहां से उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इनमें से एक तस्वीर अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, लेकिन वजह उनके वेकेशन मूड से ज़्यादा कुछ और ही बन गई. दरअसल, रेडिट पर कुछ यूजर्स ने दावा किया कि गोवा ट्रिप के दौरान कार्तिक किसी लड़की के साथ थे और इसी आधार पर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गईं.

Advertisment

Read More: एक पोस्टर, सौ सवाल! ‘Spirit’ को लेकर Sandeep Reddy Vanga ने दे दिया बड़ा हिंट

बैकग्राउंड मैच होते ही उड़ने लगीं अफवाहें

WhatsApp Image 2026-01-09 at 5.04.14 PM

रेडिट यूजर्स का कहना था कि कार्तिक की तस्वीर का बैकग्राउंड एक दूसरी लड़की की फोटो से मैच कर रहा है. इस लड़की का नाम करीना कुबिलियुते बताया गया, जिसकी उम्र कथित तौर पर 17 साल बताई जा रही है. दोनों की तस्वीरों में एक जैसा बीच लोकेशन, लाउंजर चेयर और आसपास का माहौल देखकर कुछ लोगों ने यह मान लिया कि दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे थे.
इतना ही नहीं, यह भी दावा किया गया कि कार्तिक और करीना इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करते थे, जिससे अफवाहों को और हवा मिल गई.

WhatsApp Image 2026-01-09 at 5.04.22 PM

एक ही होटल में ठहरने के दावे

सोशल मीडिया पर जैसे-जैसे चर्चा तेज़ होती गई, वैसे-वैसे नई-नई थ्योरीज़ भी सामने आने लगीं. कुछ यूजर्स ने यह भी नोट किया कि दोनों की तस्वीरों में तौलियों का पैटर्न और बैकग्राउंड में दिख रहा वॉलीबॉल कोर्ट काफी हद तक एक जैसा है. इसी आधार पर यह कयास लगाया जाने लगा कि दोनों एक ही होटल में ठहरे थे.हालांकि, इन तमाम दावों के पीछे कोई ठोस सबूत नहीं था, लेकिन फिर भी इंटरनेट पर यह चर्चा तेजी से फैलती चली गई.

Read More: Shahid Kapoor की ‘O Romeo’ का फर्स्ट लुक रिलीज, खूंखार अवतार ने मचाया तहलका

करीना ने खुद दी सफाई

बढ़ती अटकलों के बीच करीना कुबिलियुते ने खुद सामने आकर सफाई दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में एक मैसेज लिखते हुए साफ कहा,
“मैं कार्तिक को नहीं जानती!”बाद में उन्होंने इस मैसेज को अपडेट करते हुए लिखा,“मैं कार्तिक को नहीं जानती, मैं उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं, मैं अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हूं.”उनका यह बयान उन तमाम अफवाहों पर विराम लगाने के लिए था, जो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उड़ रही थीं. हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने यह स्टेटमेंट भी डिलीट कर दिया.

अनफॉलो करने की चर्चा भी हुई तेज़

इसी दौरान यह दावा भी सामने आया कि अफवाहों के तेज़ होने के बाद कार्तिक और करीना ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. हालांकि, इस बात की भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई. न तो कार्तिक आर्यन की तरफ से और न ही उनकी टीम की ओर से इस पूरे मामले पर कोई बयान जारी किया गया है.

सोशल मीडिया की अफवाहों पर फिर उठा सवाल

कुल मिलाकर, यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों और अनुमान पर ही टिका नजर आता है. किसी भी तरह का ठोस प्रमाण सामने नहीं आया है, जिससे यह कहा जा सके कि कार्तिक आर्यन और करीना सच में साथ छुट्टियां मना रहे थे.इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि आज के डिजिटल दौर में किसी भी तस्वीर या छोटे से संयोग को लेकर कितनी जल्दी कहानियां गढ़ ली जाती हैं. फिलहाल, सच यही है कि यह पूरा विवाद सिर्फ अटकलों और सोशल मीडिया चर्चाओं तक ही सीमित है.

Read More: ‘टॉक्सिक’ का धमाकेदार टीज़र देख राम गोपाल वर्मा ने की निर्देशक गीतू मोहनदास की जमकर तारीफ

FAQ 

Q1. कार्तिक आर्यन का गोवा विवाद कैसे शुरू हुआ?

A. यह विवाद तब शुरू हुआ जब कार्तिक आर्यन ने गोवा ट्रिप की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और रेडिट यूजर्स ने दावा किया कि वह किसी लड़की के साथ वहां मौजूद थे.

Q2. जिस लड़की का नाम सामने आया, वह कौन है?

A. सोशल मीडिया पर लड़की का नाम करीना कुबिलियुते बताया गया, जिसकी उम्र कथित तौर पर 17 साल बताई गई.

Q3. यूजर्स ने दोनों के साथ होने का दावा किस आधार पर किया?

A. दोनों की तस्वीरों में एक जैसा बीच लोकेशन, लाउंजर चेयर, तौलियों का पैटर्न और बैकग्राउंड में दिख रहा वॉलीबॉल कोर्ट देखकर यह अनुमान लगाया गया कि दोनों साथ छुट्टियां मना रहे थे.

Q4. क्या कार्तिक और करीना एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे?

A. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों ने कुछ समय के लिए एक-दूसरे को फॉलो किया था, लेकिन अफवाहें बढ़ते ही दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया.

Q5. क्या दोनों एक ही होटल में ठहरे थे?

A. सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया गया, लेकिन इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि या ठोस सबूत सामने नहीं आया है.

Read More: यश की तारीफ में ‘टॉक्सिक’ डायरेक्टर ने कही ये बात

kartik aaryan | kartik aaryan news | kartik aaryan girlfriend |Kartik Aaryan, Goa vacation, Bollywood rumors, Karina Kubiliute, Kartik Aaryan Goa dating rumors, Kartik Aaryan Instagram viral photo, Karina Kubiliute denies dating Kartik Aaryan, Kartik Aaryan mystery girl Goa holiday

Advertisment
Latest Stories